किसी प्रॉपर्टी के लिए मैन्युअल रूप से मार्कअप जोड़ना

मार्कअप सहायक आपको सबसे सामान्य डेटा प्रॉपर्टी के लिए मार्कअप जोड़ने का तरीका दिखा सकता है. हालांकि, यह schema.org की सभी प्रॉपर्टी पर काम नहीं करता. अगर आपके पेज में सामान्य प्रॉपर्टी से बाहर का डेटा है, तो आप schema.org पर देख सकते हैं कि डेटा किस तरह का है. साथ ही, मार्कअप जोड़ने के लिए schema.org की जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद, मार्कअप की जांच करने के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा टेस्टिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

किसी प्रॉपर्टी के लिए मैन्युअल रूप से माइक्रोडेटा मार्कअप जोड़ना

  1. मार्कअप सहायक में ज़्यादा से ज़्यादा डेटा टैग करें.
  2. मार्कअप सहायक से उदाहरण के तौर पर दिए गए मार्कअप डाउनलोड करें.
  3. अगर आपके पेज में ऐसा डेटा है जिस पर मार्कअप सहायक काम नहीं करता, तो आपके पेज पर जिस तरह का डेटा मौजूद है उसके लिए schema.org का संदर्भ दस्तावेज़ देखें. मार्कअप सहायक किस तरह के डेटा पर काम करता है की सूची में डेटा के प्रकार पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा प्रकार के लिए schema.org के संदर्भ दस्तावेज़ वाले लिंक पर क्लिक करें.
  4. उस प्रॉपर्टी का नाम ढूंढें जिसके लिए आप अलग से डेटा को मार्क अप करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप फ़िल्म के जीते गए अवॉर्ड को मार्क अप करना चाहते हैं, तो सही प्रॉपर्टी का नाम ढूंढें, जैसे कि फ़िल्म की अवॉर्ड प्रॉपर्टी.
  5. अगर आपके एचटीएमएल पेज का डेटा पहले से ही उसके एचटीएमएल टैग से घिरा हुआ नहीं है, तो डेटा को टैग से घेरें. आप इनलाइन डेटा को घेरने के लिए <span> टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, डेटा के ब्लॉक को घेरने के लिए <div> टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  6. घेरने वाले टैग में itemprop विशेषता जोड़ें. साथ ही, विशेषता मान के रूप में schema.org प्रॉपर्टी का नाम लिखें.

    उदाहरण के लिए, यह एचटीएमएल कोड स्निपेट दिखाता है कि "द स्टिंग" नाम की फ़िल्म ने सबसे अच्छी फ़िल्म का अकादमी अवॉर्ड जीता:

    <div itemscope itemtype="https://schema.org/Movie"> 
      1974 में, <span itemprop="name">द स्टिंग</span> ने
      <span itemprop="award">सबसे अच्छी फ़िल्म के लिए अकादमी अवॉर्ड जीता</span>.
      <img itemprop="image" src="sting.jpg" alt="द स्टिंग फ़िल्म का पोस्टर"/>
    </div>
    

    माइक्रोडेटा जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानकारी और उदाहरणों के लिए, माइक्रोडेटा के बारे में देखें.

    JSON-LD मार्कअप जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, JSON-LD देखें.

  7. मार्कअप जोड़ने के बाद, अपने मार्कअप की जांच करने के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा टेस्टिंग टूल का इस्तेमाल करें. साथ ही, पक्का करें कि Google आपके पेज से स्ट्रक्चर्ड डेटा निकाल सकता है.

schema.org डेटा प्रकारों के बारे में

वेब पेजों पर डेटा का एक समान विवरण देने के लिए, schema.org डेटा को प्रकारों के हिसाब से व्यवस्थित करता है. साथ ही, हर एक डेटा प्रकार के लिए स्कीमा उपलब्ध करवाता है. हर एक स्कीमा को प्रॉपर्टी के संग्रह के रूप में व्यवस्थित किया जाता है. उदाहरण के लिए, schema.org फ़िल्म स्कीमा उपलब्ध करवाता है. आप इसका इस्तेमाल फ़िल्म के बारे में डेटा रखने वाले पेजों को मार्क अप करने के लिए कर सकते हैं. फ़िल्म स्कीमा किसी फ़िल्म के नाम, अभिनेता, निर्देशक वगैरह की प्रॉपर्टी के बारे में बताता है. 

स्कीमा, क्रम के हिसाब से व्यवस्थित किए जाते हैं. क्रम में सबसे ऊपर की ओर वाले स्कीमा सामान्य होते हैं. जबकि, क्रम में नीचे की ओर वाले स्कीमा ज़्यादा खास होते हैं. उदाहरण के लिए, फ़िल्म CreativeWork का एक प्रकार है. साथ ही, CreativeWork Thing का प्रकार है.

schema.org hierarchy

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17690333170946519540
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false