टैग निकालना

यदि आप संरचित डेटा मार्कअप सहायक द्वारा बनाए गए कुछ या सभी टैग को पूर्ववत करना चाहते हैं, तो आप टैग साफ़ कर सकते हैं.

कोई विशिष्ट टैग साफ़ करना

    डेटा टैग करने वाला पेज देखने के लिए:
    • कोई उदाहरण बनाते समय: डेटा टैग करने वाला पेज तब दिखाई देता है, जब आप 'मार्कअप सहायक' के पहले पेज पर टैग करना शुरू करें पर क्लिक करते हैं.
    • उदाहरण बनाने के बाद:
      1. अपने ब्राउज़र में, उस उदाहरण वाले मार्कअप का यूआरएल डालें जिसे 'मार्कअप सहायक' ने बनाया है. (आपने उदाहरण वाले जिन पेजों की सूची खास तौर पर बनाई है, 'मार्कअप सहायक' उसे सेव करके नहीं रखता. इसलिए, ब्राउज़र से बाहर निकलने से पहले आपको उदाहरण वाले पेज को बुकमार्क करना होगा.)
      2. टैगिंग पर वापस जाएं पर क्लिक करें
  1. उदाहरण पृष्ठ या ईमेल में टैग पर क्लिक करें.
  2. आपके द्वारा टैग क्लिक करने पर दिखाई देने वाले पॉप-अप मेनू से, टैग साफ़ करें चुनें.
वैकल्पिक रूप से, आप डेटा को मेरे डेटा आइटम में ढूंढ सकते हैं, माउस पॉइंटर को डेटा पर रख सकते हैं, और डेटा के दाईं ओर दिखाई देने वाले X पर क्लिक कर सकते हैं.

आप संरचित मार्कअप सहायक द्वारा बनाए गए सभी टैग साफ़ कर सकते हैं, लेकिन सावधान रहें: आप सभी टैग साफ़ करें अनुरोध को पूर्ववत नहीं कर सकते. इसके बजाय, आपको शुरूआत से टैग करना प्रारंभ करना होगा. यदि आपके द्वारा मार्कअप सहायक में चिपकाए गए पृष्ठ या ईमेल में पहले से मार्कअप है, तो मार्कअप सहायक मौजूदा मार्कअप को नहीं निकालेगा. सभी टैग साफ़ करने से केवल वही टैग निकाले जाएंगे जिन्हें मार्कअप सहायक ने बनाया है.

सभी टैग साफ़ करना

    डेटा टैग करने वाला पेज देखने के लिए:
    • कोई उदाहरण बनाते समय: डेटा टैग करने वाला पेज तब दिखाई देता है, जब आप 'मार्कअप सहायक' के पहले पेज पर टैग करना शुरू करें पर क्लिक करते हैं.
    • उदाहरण बनाने के बाद:
      1. अपने ब्राउज़र में, उस उदाहरण वाले मार्कअप का यूआरएल डालें जिसे 'मार्कअप सहायक' ने बनाया है. (आपने उदाहरण वाले जिन पेजों की सूची खास तौर पर बनाई है, 'मार्कअप सहायक' उसे सेव करके नहीं रखता. इसलिए, ब्राउज़र से बाहर निकलने से पहले आपको उदाहरण वाले पेज को बुकमार्क करना होगा.)
      2. टैगिंग पर वापस जाएं पर क्लिक करें
  1. गियर आइकन क्लिक करें.
  2. इस पृष्ठ के सभी टैग साफ़ करें चुनें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6033468908795260217
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false