वह डेटा जोड़ना जो मौजूद नहीं है

अगर उदाहरण के तौर पर दिए गए कॉन्टेंट में कोई खास डेटा मौजूद नहीं है, तो उसके लिए कोई वैल्यू डालें. जैसे- इवेंट किस साल हुआ इसकी जानकारी. स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक, उस वैल्यू के लिए एचटीएमएल मार्कअप जोड़ लेगा.

जो डेटा मौजूद नहीं है उसे कभी भी जोड़ा जा सकता है. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है या इसे मिटाया जा सकता है.

डेटा टैग करने वाला पेज देखने के लिए:
  • कोई उदाहरण बनाते समय: डेटा टैग करने वाला पेज तब दिखाई देता है, जब आप 'मार्कअप सहायक' के पहले पेज पर टैग करना शुरू करें पर क्लिक करते हैं.
  • उदाहरण बनाने के बाद:
    1. अपने ब्राउज़र में, उस उदाहरण वाले मार्कअप का यूआरएल डालें जिसे 'मार्कअप सहायक' ने बनाया है. (आपने उदाहरण वाले जिन पेजों की सूची खास तौर पर बनाई है, 'मार्कअप सहायक' उसे सेव करके नहीं रखता. इसलिए, ब्राउज़र से बाहर निकलने से पहले आपको उदाहरण वाले पेज को बुकमार्क करना होगा.)
    2. टैगिंग पर वापस जाएं पर क्लिक करें

ऐसा डेटा जोड़ना, बदलना या मिटाना जो मौजूद नहीं है:

  1. 'मेरे डेटा आइटम' कॉलम में सबसे नीचे ऐसे टैग जोड़ें जो मौजूद नहीं हैं पर क्लिक करें. 
  2. इनमें से कोई कार्रवाई करें:
    • कोई टैग चुनें सूची में से कोई टैग चुनकर उसकी वैल्यू डालें. इसके बाद, टेक्स्ट बॉक्स में वैल्यू लिखें. उदाहरण के लिए, कैटगरी चुनकर उसमें 'आयरलैंड का पारंपरिक संगीत' लिखें.
    • मौजूदा डेटा मिटाने के लिए टेक्स्ट बॉक्स में X के निशान पर क्लिक करें.
    • टेक्स्ट बॉक्स में वैल्यू बदलकर मौजूदा डेटा में बदलाव करें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें
    मार्कअप सहायक, इस वैल्यू को 'मेरे डेटा आइटम' में दिखाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18198098440495392347
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false