आस-पास के नतीजे दिखाने वाली खोज के नतीजों और अन्य Google प्रॉपर्टीज़ पर दिखाने की सुविधा से ऑप्ट-आउट करना

आप अपनी साइट पर उस कॉन्टेंट को न दिखाए जाने का विकल्प चुन सकते हैं जिसे Google ने अलग-अलग 'Google प्रॉपर्टीज़' पर दिख रही आपकी साइट से क्रॉल किया है:

  • Google Shopping
  • Google Flights
  • Google Hotels और छुट्टियों में किराये पर उपलब्ध जगहें
  • आस-पास के नतीजे दिखाने वाली खोज के नतीजों (खोज नतीजों के ऐसे खास पेज जिनमें आस-पास की जगहों से जुड़ी खोज के नतीजे दिखाए जाते हैं)

अगर आपने ऑप्ट आउट का विकल्प चुना है, तो ऊपर दी गई सूची के किसी भी प्रॉपर्टी पर आपकी साइट का वह कॉन्टेंट दिखाई नहीं देगा, जिसे Googlebot ने क्रॉल किया है. फ़िलहाल इनमें से किसी भी प्रॉपर्टी पर जो कॉन्टेंट दिख रहा है, आप उनके लिए ऑप्ट आउट का विकल्प चुन सकते हैं. यह विकल्प चुनने के 30 दिनों के अंदर उस कॉन्टेंट को हटा दिया जाएगा.

ऑप्ट आउट का विकल्प डोमेन के नाम के हिसाब से लागू होता है. उदाहरण के लिए, example.com वाले डोमेन के नाम पर मौजूद कॉन्टेंट दिखाने की सुविधा से ऑप्ट आउट किया जा सकता है. इसमें sub.example.com जैसे सब-डोमेन भी शामिल हैं. अगर आपके पास कुछ अन्य डोमेन हैं (जैसे, example.org या example2.com) और इनमें ऐसे डोमेन भी शामिल हैं जिनका कॉन्टेंट, ऑप्ट आउट किए गए डोमेन पर दिखता है, तो आपको इन डोमेन में अलग से ऑप्ट-आउट करना होगा. ऐसा करने से, ऑप्ट-आउट करने का विकल्प हर उस डोमेन के कॉन्टेंट पर लागू होगा जिसके लिए आपने यह विकल्प चुना है. ऑप्ट-आउट करने का विकल्प, सिर्फ़ किसी सब-डोमेन (जैसे कि sub.example.com) के लिए या सिर्फ़ किसी डोमेन में मौजूद अलग-अलग डायरेक्ट्री (जैसे कि example.com/sub) के लिए तय नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें कि आस-पास के नतीजे दिखाने वाली खोज के नतीजों के लिए, ऑप्ट-आउट करने का यह विकल्प दुनिया भर में लागू होता है. शामिल की गई बाकी प्रॉपर्टी के लिए, ऑप्ट-आउट करने का यह विकल्प सिर्फ़ google.com डोमेन पर होस्ट की गई सेवाओं पर ही लागू होता है.

Search Console में, ऑप्ट-आउट करने के विकल्प से जुड़ी सेटिंग देखें या उसे बदलें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15100999728217033451
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false