वह डेटा जोड़ना जो मौजूद नहीं है

यदि आपके पृष्ठ सेट के पृष्ठों में डेटा, जैसे किसी ईवेंट का वर्ष अनुपलब्ध है, तो आप डिफ़ॉल्ट मान निर्दिष्ट कर सकते हैं. डेटा हाइलाइटर उन सभी पृष्ठों के लिए डिफ़ॉल्ट मान का उपयोग करेगा जिनका डेटा अनुपलब्ध है और जिनमें कम से कम कुछ अन्य डेटा है. आपके द्वारा निर्दिष्ट मान, आपके द्वारा पृष्ठों को टैग करते समय मेरे डेटा आइटम के अंतर्गत दिखाई देगा, और उसे Google उत्पादों को यह मानकार उपलब्ध कराया जाएगा जैसे कि आपके पृष्ठों में अनुपलब्ध डेटा है.

जिन पृष्ठों में डेटा है उनके लिए, डेटा हाइलाइटर डिफ़ॉल्ट मान के बजाय पृष्ठ के डेटा का उपयोग करेगा.

ध्यान रखें कि आपने जो डिफ़ॉल्ट वैल्यू तय की है उसका इस्तेमाल, पेज सेट के उन सभी पेजों पर किया जाएगा जिनमें डेटा मौजूद नहीं है. अगर आपने कई इवेंट के लिए एक साल चुना है, तो पक्का करें कि पेज सेट के सभी पेजों में उस साल के लिए चुने गए इवेंट की सूची दी हो. इसके अलावा, उन पेजों में इवेंट की तारीखें तय करके साल की वैल्यू को बदला गया हो.

पृष्ठ सेट बनाते समय या पृष्ठ सेट बनाने के बाद आप डिफ़ॉल्ट डेटा जोड़ सकते हैं, बदल सकते हैं या हटा सकते हैं. आपके द्वारा पृष्ठ सेट बनाने के बाद किया गया कोई भी बदलाव, Google द्वारा अगली बार आपकी साइट क्रॉल करने पर दिखाई देगा.

डिफ़ॉल्ट डेटा जोड़ना, बदलना, या हटाना:

  1. टैगर पेज देखें:
    पेज सेट बनाते समय टैगर पेज, शुरुआती पेज तय करने के बाद दिखता है. शुरुआती पेज टैग करना और उसकी जानकारी देना देखें.
    पृष्ठ सेट बनाने के बाद
    1. डेटा हाइलाइटर खोलें.
    2. पृष्ठ सेट का नाम क्लिक करें.टु
    3. एकाधिक पृष्ठों वाले पृष्ठ सेट के लिए, पेंसिल आइकन क्लिक करें.
  2. गियर आइकॉन पर क्लिक करें और डिफ़ॉल्ट डेटा सेट करेंको चुनें.
  3. इनमें से कोई कार्रवाई करें:
    • सूची में से गुण चुनकर और पाठ बॉक्स में लिखकर मान जोड़ें. उदाहरण के लिए, श्रेणी चुनकर उसके मान में 'आयरलैंड का पारंपरिक संगीत' लिखें.
    • मौजूदा डेटा मिटाने के लिए टेक्स्ट बॉक्स में X के निशान पर क्लिक करें.
    • टेक्स्ट बॉक्स में वैल्यू बदलकर मौजूदा डेटा में बदलाव करें.
  4. हो गया पर क्लिक करें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13981568604034800603
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false