डेटा हाइलाइटर एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से, Google को आपकी वेबसाइट पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा के पैटर्न के बारे में बताया जा सकता है. आप अपने साइट पर माउस से डेटा फ़ील्ड को टैग करने के लिए डेटा हाइलाइटर का उपयोग कर सकते हैं. तब Google आपके डेटा को खोज परिणामों और ज्ञान के ग्राफ़ जैसे अन्य उत्पादों को अधिक आकर्षक -- और नए तरीकों से -- प्रस्तुत कर सकता है.
उदाहरण के लिए, अगर आपकी साइट में इवेंट प्रविष्टियां शामिल हैं, तो आप अपनी साइट पर इवेंट के डेटा (नाम, स्थान, दिनांक आदि) को टैग करने के लिए डेटा हाइलाइटर का उपयोग कर सकते हैं. इसके बाद, जब Google आपकी साइट को क्रॉल करेगा, तब खोज नतीजों के पेज पर ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) के लिए इवेंट डेटा उपलब्ध होगा:
ध्यान दें कि डेटा हाइलाइटर केवल उन्हीं पृष्ठों को एक्सेस कर सकता है, जिन्हें Google द्वारा हाल ही में क्रॉल किया गया है. अगर Google ने आपके कुछ पृष्ठ, जैसे साइन-इन फ़ॉर्म के पीछे के पृष्ठों को क्रॉल नहीं किया है या वह उन्हें क्रॉल नहीं कर पा रहा है, तो आप उन पृष्ठों के लिए डेटा हाइलाइटर का उपयोग नहीं कर सकते हैं.
समर्थित डेटा प्रकार
आप अपनी साइट पर Google को निम्न प्रकार के डेटा के बारे में सिखाने के लिए डेटा हाइलाइटर का उपयोग कर सकते हैं:पृष्ठों को पृष्ठ सेट में व्यवस्थित करना
डेटा हाइलाइटर को यह बताने के लिए कि आपकी साइट के किन पेजों पर डेटा है, आपको एक या उससे ज़्यादा पेज सेट बनाने होंगे. पृष्ठ सेट, किसी साइट पर ऐसे पृष्ठों का संग्रह है जो लगातार डेटा दिखाता है (संभवतः समान टेम्पलेट से जनरेट किया गया) और जिसे इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि URL आसान प्रतिमान का अनुसरण कर सकें. डेटा हाइलाइटर Google को केवल उन्हीं पृष्ठों के बारे में बताएगा जो किसी पृष्ठ सेट में हैं.
यदि आपकी साइट डेटा को अन्य तरीकों (जैसे संगीत और बोलने वाले ईवेंट के लिए अलग-अलग टेम्पलेट का उपयोग करना) से व्यवस्थित करती है, तो आप प्रत्येक संगठन के लिए एक-एक पृष्ठ सेट बना सकते हैं.
उदाहरण के लिए, उस साइट पर विचार करें जिसमे निम्न पृष्ठों पर संगीत और बोलने वाले ईवेंट संबंधी जानकारी है:
- www.example.com/events/music/pop/pop-music.html
- www.example.com/events/music/classical/classical-music.html
- www.example.com/events-speaking/europe/europe-reviews.html
- www.example.com/events-speaking/asia/asia-reviews.html
पहला और दूसरा पेज, एक पेज सेट में हो सकते हैं, क्योंकि दोनों में संगीत से जुड़े इवेंट के बारे में बताया गया है और उनके यूआरएल एक आसान पैटर्न का पालन करते हैं: www.example.com/events/music/*/*
(जहां हर *, यूआरएल के एक कॉम्पोनेंट के लिए वाइल्डकार्ड है).
इसी तरह, तीसरा और चौथा पेज किसी दूसरे पेज सेट में हो सकता है, क्योंकि दोनों में स्पीकिंग इवेंट के बारे में बताया गया है और उनके यूआरएल एक आसान पैटर्न का पालन करते हैं: www.example.com/events-speaking/*/*
पृष्ठ सेट में बदलावों का पता लगाना
Google जब भी आपकी साइट पर पेजों को क्रॉल करता है, तो डेटा हाइलाइटर डेटा निकालने के साथ ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) के लिए डेटा उपलब्ध कराता है. अगर पेजों की जानकारी दिखाने के तरीके या साइट के यूआरएल में ज़रूरी बदलाव किए जाते हैं, तो आपको ओरिजनल पेज सेट हटा देने चाहिए. साथ ही, डेटा हाइलाइटर को अपनी साइट के नए स्ट्रक्चर के बारे में सिखाएं.
क्या आप इसे इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं?
डेटा हाइलाइटर को उपयोग करना प्रारंभ करने के लिए, पृष्ठ सेट बनाएं.