आपकी साइट के लिए अस्वीकार किए गए लिंक

अगर आपकी साइट पर, अस्वाभाविक लिंक की वजह से कोई मैन्युअल ऐक्शन लिया गया है या आपको लगता है कि पेड लिंक या स्पैम से जुड़ी हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाली दूसरी कुछ लिंक स्कीम की वजह से मैन्युअल ऐक्शन लिया जा सकता है, तो आपको किसी अन्य साइट पर मौजूद अपनी साइट के लिंक को हटा देना चाहिए. अगर आपको खुद से हटाने या किसी और तरीके से उन लिंक को हटवाने में समस्या हो रही है, तो आपको अपनी वेबसाइट से लिंक किए गए आपत्तिजनक पेजों या डोमेन के यूआरएल अस्वीकार करने होंगे.

यह एक बेहतर सुविधा है, लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी से किया जाना चाहिए. अगर इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है, तो यह सुविधा Google Search के नतीजों में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस को नुकसान पहुंचा सकती है.

सबसे पहले: तय करें कि क्या ऐसा करना ज़रूरी है

ज़्यादातर मामलों में, बिना किसी ज़्यादा जानकारी के Google इस बात का पता लगा सकता है कि किस लिंक पर भरोसा करना है. इसलिए, ज़्यादातर साइटों को यह टूल इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होती.

आपको किसी बैकलिंक से इन स्थितियों में अलग हो जाना चाहिए:

  1. आपकी साइट पर ले जाने वाले ज़्यादातर लिंक स्पैम वाले, नकली या खराब क्वालिटी के हों,
    और
  2. ऐसे लिंक की वजह से, आपकी साइट पर मैन्युअल ऐक्शन लिया गया हो या लिया जा सकता हो.

Google यह पक्का करने की पूरी कोशिश करता है कि तीसरे पक्ष की किसी भी साइट पर की गई कार्रवाइयों की वजह से, किसी वेबसाइट को नुकसान न हो. कुछ मामलों में, उपयोगकर्ताओं को साइट पर ले जाने वाले लिंक की वजह से, उस साइट या पेज के बारे में Google की राय बदल भी सकती है. उदाहरण के लिए, आपने या आपके लिए एसईओ करने वाले व्यक्ति ने पेड लिंक या लिंक स्कीम के ज़रिए, आपकी साइट के लिए खराब लिंक बनाए हों. ऐसे लिंक स्पैम से जुड़ी हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं. सबसे पहले, हमारा सुझाव है कि आप जितना ज़्यादा हो सके उतना, स्पैम या बेकार क्वालिटी वाले लिंक को वेब से हटा दें.

लिंक अस्वीकार करने वाला टूल, डोमेन प्रॉपर्टी के साथ काम नहीं करता. अगर आपके पास डोमेन प्रॉपर्टी है, तो इस पेज पर दी गई जानकारी आपके लिए नहीं है.

पहला चरण: उन लिंक की सूची बनाना जिन्हें आपको अस्वीकार करना है

टेक्स्ट फ़ाइल में, उन पेजों या डोमेन की सूची बनाएं जिन्हें आपको अस्वीकार करना है. आपको इस फ़ाइल को Google पर अपलोड करना होगा.

लिंक वाली फ़ाइल का फ़ॉर्मैट:

  • हर लाइन में, उस यूआरएल या डोमेन की जानकारी दें जिससे आपको अलग होना है. पूरे सबपाथ से अलग नहीं हुआ जा सकता, जैसे कि example.com/en/
  • अगर आपको किसी डोमेन (या सबडोमेन) से अलग होना है, तो उसके पहले "domain:" ज़रूर लगाएं, जैसे कि domain:example.com
  • फ़ाइल, टेक्स्ट फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए और उसे यूटीएफ़-8 या 7-बिट ASCII में एन्कोड किया जाना चाहिए
  • फ़ाइल के नाम के आखिर में .txt ज़रूर होना चाहिए
  • यूआरएल में ज़्यादा से ज़्यादा 2,048 वर्ण होने चाहिए
  • फ़ाइल का साइज़ ज़्यादा से ज़्यादा 2MB होना चाहिए और इसमें 1,00,000 से ज़्यादा लाइनें (खाली लाइन और टिप्पणी वाली लाइन सहित) नहीं होनी चाहिए.
  • अगर आप चाहें, तो # के निशान से लाइन शुरू करके टिप्पणियां भी शामिल की जा सकती हैं. # के निशान से शुरू होने वाली किसी भी लाइन पर Google ध्यान नहीं देगा.

उदाहरण:

# इन दो पेजों के लिंक अस्वीकार करने हैं
http://spam.example.com/stuff/comments.html
http://spam.example.com/stuff/paid-links.html

# इस डोमेन के लिंक अस्वीकार करने हैं
domain:shadyseo.com

अगर आपकी साइट की लिंक रिपोर्ट में वे यूआरएल या साइटें दिखती हैं जिनसे आपको अलग होना है, तो एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करके, लिंक रिपोर्ट से डेटा डाउनलोड किया जा सकता है. आपको जिन यूआरएल से अलग नहीं होना है उन्हें डाउनलोड की गई फ़ाइल से ज़रूर हटा दें.

दूसरा चरण: अपनी सूची को अपलोड करना

  • अपनी मालिकाना हक वाली हर प्रॉपर्टी के लिए, अलग किए जाने वाले लिंक की एक सूची पोस्ट की जा सकती है. अगर किसी प्रॉपर्टी के लिए नई सूची अपलोड की जाती है, तो वह नई सूची उस प्रॉपर्टी की मौजूदा सूची की जगह ले लेगी.
  • अस्वीकार किए जाने वाले लिंक की सूची अपलोड करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास प्रॉपर्टी का मालिकाना हक हो.
  • लिंक की रिपोर्ट में, अस्वीकार किए गए लिंक दिखते रहेंगे.
  • यह सूची सिर्फ़ उस प्रॉपर्टी पर लागू होती है जिसमें आपने इसे अपलोड किया था. साथ ही, यह चाइल्ड प्रॉपर्टी पर भी लागू होती है. इसलिए, अगर आपके पास एचटीटीपी और एचटीटीपीएस, दोनों प्रॉपर्टी हैं, तो आपको हर प्रॉपर्टी के लिए एक सूची अपलोड करनी चाहिए. अगर आपने example.com पर, अस्वीकार करने के लिए लिंक की सूची लागू की है, तो वह m.example.com पर भी लागू होगी. इसके अलावा, अगर आपके पास example.com और m.example.com, दोनों के लिए अस्वीकार किए जाने वाले लिंक की सूचियां हैं, तो दोनों प्रॉपर्टी पर लागू होने वाली सूची में, दोनों सूचियों के लिंक शामिल होंगे.

आपको जिन पेजों या डोमेन को अस्वीकार करना है उनकी सूची अपलोड करने के लिए:

  1. लिंक अस्वीकार करने वाले टूल के पेज पर जाएं.
  2. प्रॉपर्टी की सूची से किसी प्रॉपर्टी को चुनें. सूची सिर्फ़ इस प्रॉपर्टी पर लागू होगी. अगर इस प्रॉपर्टी के लिए पहले से ही कोई सूची मौजूद है, तो आपको उन पेजों और डोमेन की खास जानकारी दिखेगी जिनसे आप अलग हुए हैं. अगर आपको इस प्रॉपर्टी के लिए कोई दूसरी सूची अपलोड करनी है, तो वह सूची उस प्रॉपर्टी की मौजूदा सूची की जगह ले लेगी.
  3. अपनी सूची अपलोड करने के लिए, बटन पर क्लिक करें.
  4. अपने कंप्यूटर से अस्वीकार किए गए लिंक की फ़ाइल चुनें. इसके लिए, बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.
    1. अगर फ़ाइल में कोई गड़बड़ी है, तो आपको तुरंत गड़बड़ियों की सूची दिखेगी. आपकी पुरानी सूची को बदला नहीं जाएगा. अपनी नई सूची को ठीक करके उसे फिर से अपलोड करने की कोशिश की जा सकती है.
    2. अगर अपलोड हो जाता है, तो इंडेक्स में आपकी सूची शामिल करने में Google को कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Google वेब को फिर से क्रॉल करता है और हमें दिखने वाले पेजों को फिर से प्रोसेस करता है.

किसी प्रॉपर्टी के लिए, अस्वीकार किए गए लिंक की सभी सूची हटाएं

अगर किसी प्रॉपर्टी के लिए, अस्वीकार किए गए लिंक की सभी सूची हटानी है, तो यह तरीका अपनाएं. अगर आपको किसी पुरानी सूची को नई सूची से बदलना है, तो आपको यह करने की ज़रूरत नहीं है; आप बस नई सूची अपलोड करें.

  1. लिंक अस्वीकार करने वाले टूल के पेज पर जाएं.
  2. प्रॉपर्टी की सूची से किसी प्रॉपर्टी को चुनें.
  3. अलग होने की सुविधा रद्द करें पर क्लिक करें. चुनी गई प्रॉपर्टी के लिए, अस्वीकार किए गए लिंक की सूची हटा दी जाएगी. इंडेक्स में आपकी सूची शामिल करने में Google को कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Google वेब को फिर से क्रॉल करता है और हमें दिखने वाले पेजों को फिर से प्रोसेस करता है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18398108750636136560
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false