तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

Search की क्वालिटी के बारे में उपयोगकर्ता की रिपोर्ट

Search की क्वालिटी के बारे में उपयोगकर्ता की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, स्पैम वाले पेजों की शिकायत की जा सकती है. इनमें ऐसे पेज शामिल हैं जिनमें स्पैम वाला कॉन्टेंट और स्पैम वाली गतिविधियां होती हैं. साथ ही, इनमें धोखाधड़ी या खराब क्वालिटी वाले पेज या फिर ऐसे पेज भी शामिल हो सकते हैं जिनमें पैसे लेकर साइट पर लिंक डाला गया हो.

रिपोर्ट खोलें

इस पेज पर स्पैम वाला कॉन्टेंट है

यह ऐसा पेज होता है जिसे सर्च इंजन के एल्गोरिदम का गलत इस्तेमाल करके, काम के पेज के तौर पर दिखाया जाता है. हालांकि, इस पेज पर मौजूद कॉन्टेंट काम का नहीं होता है.

कैटगरी

जानकारी
नकल किया गया कॉन्टेंट इस पेज पर बाहरी पेजों से स्क्रैप और इकट्ठा किया गया कॉन्टेंट होता है. इसमें कोई खास जानकारी नहीं होती.
बड़े पैमाने पर उपलब्ध कॉन्टेंट को गलत तरीके से दिखाना इस पेज में, बड़े पैमाने पर उपलब्ध कॉन्टेंट के गलत इस्तेमाल का उदाहरण दिया गया है. यह ऐसा तरीका है जिसके ज़रिए, बड़े पैमाने पर ऐसा कॉन्टेंट बनाया जा सकता है जो ओरिजनल न हो और जिससे उपयोगकर्ताओं को न के बराबर जानकारी मिलती हो.

कीवर्ड स्टफ़िंग (बार-बार एक जैसे कीवर्ड डालना)

इस पेज पर असामान्य कीवर्ड या संख्याएं ज़्यादा होती हैं. इसलिए, ऐसे पेज को पढ़ना मुश्किल होता है और यह अजीब दिखता है.

थिन अफ़िलिएट (अलग से कोई जानकारी न देने वाली साइट) पेज

इस पेज पर प्रॉडक्ट की जानकारी और अफ़िलिएट के तौर पर कमीशन पाने के लिंक दिखाए जाते हैं. इसमें कोई खास जानकारी नहीं होती.

हैक किए गए पेज

ऐसे पेज पर मौजूद कॉन्टेंट या सोर्स कोड में, साइट मालिक की अनुमति के बिना ही किसी तीसरे पक्ष की ओर से बदलाव किया जाता है. यह बदलाव, नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया जाता है.

लोगों का बनाया गया स्पैम

यह ऐसा पेज होता है जिसमें स्पैम वाला कॉन्टेंट ज़्यादा होता है. ये स्पैम, बाहरी उपयोगकर्ता बनाते हैं. ये स्पैम टिप्पणियों, पोस्ट, उपयोगकर्ता के खातों या यूज़र जनरेटेड अन्य कॉन्टेंट में हो सकते हैं.

ऐसा पेज जिसमें स्पैम वाली गतिविधियां होती हैं

यह ऐसा पेज होता है जिसमें सर्च इंजन की रैंकिंग में हेर-फेर करने के इरादे से गलत तरीका अपनाया जाता है.

कैटगरी

जानकारी

क्लोकिंग और स्नीकी रीडायरेक्ट (बिना बताए रीडायरेक्ट करना)

इस पेज पर गलत इस्तेमाल के इरादे से, Googlebot और इंसानों को अलग-अलग कॉन्टेंट दिखाया जाता है. ऐसा करने के लिए, कई बार नुकसान पहुंचाने वाले रीडायरेक्ट का तरीका अपनाया जाता है.

न दिखने वाला टेक्स्ट और लिंक

इस पेज पर सर्च इंजन के नतीजों में हेर-फेर करने के इरादे से शामिल किए गए कई लिंक या ऐसा टेक्स्ट मौजूद होता है जो आम तौर पर नहीं दिखता.

डोरवे पेज

ऐसे कई पेज जो लोगों को एक ही जगह पर ले जाते हैं.

डोमेन की समयसीमा खत्म होने के बाद, उसका गलत इस्तेमाल करना इसका मतलब है कि पेजों पर ऐसे डोमेन नेम को खरीदना जिसकी समयसीमा खत्म हो चुकी है. इस डोमेन नेम को मुख्य रूप से, Search पर रैंकिंग में हेर-फेर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए, ऐसा कॉन्टेंट होस्ट किया जाता है जो उपयोगकर्ताओं के लिए कम या कोई काम का न हो.
किसी भरोसेमंद साइट के कॉन्टेंट का गलत इस्तेमाल करना इसका मतलब तीसरे पक्ष के पेजों को मालिक की निगरानी या भागीदारी के बिना पब्लिश करना या मालिक की निगरानी/भागीदारी का दायरा सीमित करना है. इन पेजों का मकसद, मालिक की साइट के रैंकिंग सिग्नल का फ़ायदा उठाकर बेहतर खोज रैंकिंग पाना होता है.

ऐसा पेज जिसमें धोखाधड़ी वाला कॉन्टेंट होता है

यह ऐसा पेज होता है जिसमें ऑनलाइन या असल ज़िंदगी से जुड़ी सेवाएं देने का वादा तो किया जाता है, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जाता. ऐसा, लोगों को गुमराह करने या धोखा देने के मकसद से किया जाता है.

कैटगरी

जानकारी

धोखाधड़ी वाला कॉन्टेंट

पेज या साइट, किसी अन्य पेज या साइट के नाम पर काम करती है या कोई सेवा देने का झूठा दावा करती है और लोगों को खतरे में डालती है.

गुमराह करने वाला पेज

इस तरह के पेज पर धोखाधड़ी के मकसद से, ऑनलाइन कॉन्टेंट या सेवाएं देने का वादा किया जाता है. हालांकि, लोगों को पेज पर ऐसा कोई कॉन्टेंट या सेवा नहीं मिलती.

ऐसा पेज जिसमें खराब क्वालिटी का कॉन्टेंट होता है

यह ऐसा पेज होता है जिस पर खराब तरीके से कॉन्टेंट लिखा गया हो या जिसे सही से डिज़ाइन न किया गया हो. ऐसा पेज बड़े पैमाने पर बनाया जाता है. इसका मकसद ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक हासिल करना होता है. इस पर मौजूद कॉन्टेंट से लोगों को न तो काम की जानकारी मिलती है और न ही उनका मनोरंजन होता है.

ऐसा पेज जिसमें इनऑर्गैनिक लिंक होते हैं

यह ऐसा पेज होता है जिस पर असामान्य, नकली, और गुमराह करने वाले लिंक होते हैं. ये आउटबाउंड या इनबाउंड लिंक हो सकते हैं. लिंक से जुड़ा स्पैम के बारे में ज़्यादा जानें.

अन्य

ऐसे अन्य पेज जो खोज नतीजों पर असर डालने के लिए कोई दूसरी रणनीति या एसईओ की रणनीति अपनाते हैं और जिसके बारे में ऊपर जानकारी नहीं दी गई है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13483871317791344121
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false