स्ट्रक्चर्ड डेटा से जुड़ी समस्याओं की वजह से, खोज के नतीजों में आपकी साइट का कॉन्टेंट अलग तरह से दिख सकता है. Search Console में इन समस्याओं की पहचान करने, इन्हें ठीक करने, और इनकी पुष्टि करने का सिलसिलेवार तरीका, इस गाइड में बताया गया है.
अपने स्ट्रक्चर्ड डेटा को ठीक करना और उसकी पुष्टि करना
ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट में, खोज के नतीजों के चुनिंदा टाइप के लिए, स्ट्रक्चर्ड डेटा से जुड़ी समस्याओं की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के टूल मिलते हैं. हर समस्या के बारे में लैंडिंग पेज पर पूरी जानकारी दी गई होती है. साथ ही, हर समस्या के लिए फ़िल्टर किया गया डेटा उपलब्ध होता है. समस्याओं को ठीक करने, डीबग करने, और उनकी पुष्टि करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
समस्याएं ठीक करना और उनकी पुष्टि करना
- समस्याओं का पता लगाना और उन्हें ठीक करना:
- ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट खोलें और जिन पेजों पर असर पड़ा है उन्हें देखने के लिए, किसी समस्या पर क्लिक करें.
- समस्याएं चुनने के लिए, आइटम अमान्य क्यों है टेबल का इस्तेमाल करें.
- अन्य समस्याओं को ठीक करने से पहले, सभी ज़रूरी यूआरएल में आने वाली किसी समस्या को ठीक करने पर ध्यान दें.
- अगर समस्या टेंप्लेट की गड़बड़ी की वजह से है, तो टेंप्लेट को ठीक करने पर उससे जुड़े सभी पेजों की समस्याएं हल हो जाएंगी.
- समस्या में किए गए सुधारों को अपलोड करना और उनकी पुष्टि करना:
- सुधार अपलोड करके अपनी साइट को अपडेट करें. पक्का करें कि जिन पेजों पर असर पड़ा है वे सभी ठीक कर दिए गए हों.
- देख लें कि पेजों को क्रॉल किया जा सकता हो (उन्हें
robots.txt
याnoindex
ने ब्लॉक न किया हो). - समस्या ठीक होने की पुष्टि करने के लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल में जाएं. इसके बाद, लाइव यूआरएल की जांच करें का इस्तेमाल करके, हर पेज की जांच करें.
- समस्या ठीक होने की पुष्टि करना:
- समस्या ठीक होने की पुष्टि करने के बाद, Google की पुष्टि की प्रोसेस शुरू करने के लिए, समस्या की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर समस्या ठीक होने की पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- शुरुआत में Google, पेजों के सैंपल की जांच करेगा. अगर वे जांच में पास हो जाते हैं, तो फिर उन पेजों की पुष्टि की जाएगी जिन पर असर पड़ा है.
डीबग करने के लिए सुझाए गए टूल
- ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की जांच: लाइव या ड्राफ़्ट पेजों पर स्ट्रक्चर्ड डेटा की जांच करने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करें.
- यूआरएल जांचने वाला टूल: स्ट्रक्चर्ड डेटा की गड़बड़ियां देखें. साथ ही, इंडेक्स किए गए और लाइव, दोनों वर्शन के लिए गड़बड़ियां ठीक करने की पुष्टि करें.
पुष्टि की प्रोग्रेस को मॉनिटर करना
क्रॉल फ़्रीक्वेंसी के आधार पर, पुष्टि होने में दो हफ़्ते या उससे ज़्यादा समय लग सकता है. पुष्टि की स्थिति को ट्रैक करें और समस्या की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, जांच किए गए यूआरएल का लॉग देखें.
अगर पुष्टि नहीं हो पाती है, तो उन यूआरएल की पहचान करें जिनकी पुष्टि नहीं हुई है, समस्याएं ठीक करें, और पुष्टि करने की प्रोसेस को फिर से शुरू करें. अगली बार पुष्टि करने की प्रोसेस फिर शुरू होने पर, नए इंस्टेंस के साथ-साथ उन यूआरएल की पुष्टि भी शुरू हो जाएगी जो पास नहीं हो पाए या जिनकी पुष्टि पूरी नहीं हुई.
पुष्टि की अलग-अलग स्थितियां
हर समस्या और इंस्टेंस को पुष्टि की एक स्थिति असाइन की जाती है:
राज्य | जानकारी | अगले चरण |
---|---|---|
पुष्टि की प्रोसेस शुरू नहीं हुई है | इससे पहले पुष्टि करने की कोई प्रोसेस नहीं की गई है. |
|
पुष्टि की प्रोसेस शुरू हो गई है | पुष्टि की जा रही है. | Google आपको पुष्टि की प्रोग्रेस के बारे में सूचना देगा. |
सब ठीक है | अब तक, जांच किए गए इंस्टेंस पास हो रहे हैं. | पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी हो जाने तक, मॉनिटर करना जारी रखें. |
पुष्टि की प्रोसेस पूरी हो गई | सभी इंस्टेंस ठीक कर दिए गए हैं. | अब कोई और कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है. |
पुष्टि की प्रोसेस पूरी नहीं हुई | कुछ यूआरएल में अब भी समस्याएं हैं. | बाकी समस्याओं को ठीक करें और पुष्टि करने की प्रोसेस फिर से शुरू करें. |
जानकारी उपलब्ध नहीं है | पुष्टि किए बिना ही समस्या ठीक हो गई. | अब कोई और कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है. |
दोबारा पुष्टि करना
अगर पुष्टि नहीं हो पाती है, तो किसी दूसरी समस्या की पुष्टि करने से पहले, मौजूदा प्रोसेस पूरी होने का इंतज़ार करें. पिछली प्रोसेस में मिले नए इंस्टेंस के साथ-साथ, उन यूआरएल की पुष्टि की प्रोसेस दोबारा शुरू करें जो पास नहीं हो पाए या जिनकी पुष्टि नहीं हुई.
समस्या का जीवनकाल
कोई समस्या तब तक चालू रहती है, जब तक 90 दिनों के अंदर कोई नया इंस्टेंस नहीं दिखता. अगर 90 दिनों के बाद कोई नया इंस्टेंस दिखता है, तो उसे नई समस्या माना जाता है.
- पहली बार पहचाने जाने की तारीख, समस्या का पता चलने की मूल तारीख दिखाती है. यह तारीख रीसेट नहीं होती.
- अगर कोई समस्या 90 दिनों के अंदर दोबारा दिखती है, तो उसकी तारीख, समस्या का पता चलने की मूल तारीख होगी.
- अगर कोई समस्या 91 दिनों के बाद फिर से दिखती है, तो उसे नई समस्या माना जाता है.
पुष्टि क्यों करनी चाहिए?
समस्या ठीक होने की पुष्टि करने से यह पक्का होता है कि:
- जो बदलाव किए गए हैं वे सही से काम कर रहे हैं.
- Google की समीक्षा और समस्या वाले पेजों को फिर से क्रॉल करने की प्रोसेस तेज़ हो गई है.
- ठीक हो चुकी समस्याओं या बाकी समस्याओं के बारे में ईमेल से सूचनाएं मिल रही हैं.
- हर यूआरएल के लिए, पुष्टि की प्रोग्रेस और समस्या ठीक होने के स्टेटस का सही लॉग मिल रहा है.
पुष्टि करने की प्रोसेस के बारे में खास जानकारी
- समस्या ठीक होने की पुष्टि करें पर क्लिक करने के तुरंत बाद, Google पेजों के सैंपल की जांच करता है.
- अगर गड़बड़ी बनी रहती है, तो पुष्टि करने की प्रोसेस रुक जाती है. ऐसा न होने पर, प्रोसेस जारी रहती है.
- जिन यूआरएल पर असर पड़ा है उन्हें फिर से क्रॉल करने के लिए सूची में जोड़ दिया जाता है. साथ ही, पुष्टि किए जाने के इतिहास में इसकी प्रोग्रेस को लॉग किया जाता है.
- सभी इंस्टेंस ठीक हो जाने या अन्य के तौर पर फ़्लैग हो जाने के बाद, पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी हो जाती है.