Search Console के बल्क डेटा एक्सपोर्ट की सेटिंग वाले पेज पर जाकर, बल्क डेटा एक्सपोर्ट की मौजूदा स्थिति देखें. साथ ही, बल्क डेटा एक्सपोर्ट की प्रोसेस शुरू करें या उसे रोकें.
सेटिंग पेज पर जाकर, Search Console से BigQuery में बल्क डेटा एक्सपोर्ट होने की प्रोसेस को शुरू और बंद किया जा सकता है. साथ ही, पहले शेड्यूल किए गए किसी डेटा एक्सपोर्ट की प्रोसेस शुरू होने के बाद, ट्रांसफ़र हुए डेटा की स्थिति भी देखी जा सकती है.
बल्क डेटा एक्सपोर्ट को मैनेज करें*
*प्रॉपर्टी की सेटिंग > बल्क डेटा एक्सपोर्ट से भी बल्क डेटा एक्सपोर्ट वाले पेज पर पहुंचा जा सकता है
बल्क डेटा एक्सपोर्ट को शुरू करने या उसे रोकने के लिए, Search Console में मौजूद प्रॉपर्टी के लिए आपके पास मालिक वाली अनुमतियां होनी चाहिए.
बल्क डेटा एक्सपोर्ट को शुरू करने या उसे रोकने के लिए, यह ज़रूरी है कि Search Console में आपके पास प्रोजेक्ट का मालिकाना हक हो.
पहले से चल रहे बल्क डेटा एक्सपोर्ट को रोकने के लिए:
- बल्क डेटा एक्सपोर्ट की सेटिंग वाला पेज खोलें.
- एक्सपोर्ट करने की प्रोसेस बंद करें पर क्लिक करें
- प्रोसेस को बंद करने की पुष्टि करें.
- बल्क एक्सपोर्ट की प्रोसेस अगले 24 घंटों में बंद हो जाएगी. इसका मतलब यह है कि शेड्यूल किए गए किसी डेटा एक्सपोर्ट की प्रोसेस बंद होने से पहले, आपके प्रोजेक्ट में डेटा एक्सपोर्ट एक बार और हो सकता है. अगर सभी डेटा एक्सपोर्ट को तुरंत बंद करना ज़रूरी है, तो Search Console से जुड़े मुख्य खातों की अनुमतियों को Cloud प्रोजेक्ट में जाकर हटाएं. इसके लिए IAM और एडमिन > IAM > अनुमतियां > मुख्य खातों के हिसाब से देखें पर क्लिक करें.
- मौजूदा टेबल नहीं मिटेंगी और BigQuery में उनका इस्तेमाल जारी रखा जा सकता है.
- रोके गए बल्क डेटा एक्सपोर्ट को किसी भी समय फिर से शुरू किया जा सकता है. ऐसा करने से पहले यह पक्का कर लें कि आपने Cloud Console के टारगेट प्रोजेक्ट में कोई ऐक्सेस सेटिंग न बदली हो.
बल्क डेटा एक्सपोर्ट को शुरू करने या उसे रोकने के लिए, यह ज़रूरी है कि Search Console में आपके पास प्रोजेक्ट का मालिकाना हक हो.
पहले से चल रहे बल्क डेटा एक्सपोर्ट को फिर से शुरू करने के लिए:
- बल्क डेटा एक्सपोर्ट शुरू करने के लिए बने निर्देशों का पालन करें.
- एक ही प्रोजेक्ट और डेटासेट का इस्तेमाल करते रहने के लिए, Cloud प्रोजेक्ट आईडी और डेटासेट की जगह के लिए पिछली वैल्यू का फिर से इस्तेमाल करें.
- किसी नई जगह पर डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए, Google Cloud Console के सेटअप के निर्देशों को अपनाएं और एक्सपोर्ट सेट अप करते समय उन वैल्यू का इस्तेमाल करें.
- अगर किसी मौजूदा जगह पर डेटा एक्सपोर्ट किया जा रहा है और पिछली टेबल अब भी मौजूद हैं, तो डेटा को उनमें से किसी टेबल में जोड़ दिया जाएगा. अगर पिछली टेबल मिटा दी गई हैं, तो Search Console नई टेबल बनाएगा.
Search Console से डेटा एक्सपोर्ट करने की हाल ही में की गई कोशिश की जानकारी इसमें देखी जा सकती है.
सेटिंग खोलें और बल्क डेटा एक्सपोर्ट की सेटिंग के बगल में मौजूद नई स्थिति देखें.
ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, क्लिक करके बल्क डेटा एक्सपोर्ट की सेटिंग वाला पेज खोलें. अगर डेटा एक्सपोर्ट करने के दौरान कोई ऐसी गड़बड़ी होती है जो ठीक नहीं किए जाने पर लंबे समय तक बनी रहती है, तो आपको उस समस्या के बारे में जानकारी देने वाला मैसेज मिलेगा. संभावित गड़बड़ियों की सूची देखें और उन्हें ठीक करने के बारे में जानें.
डेटा एक्सपोर्ट करने में कोई गड़बड़ी होने पर उसे तुरंत ठीक करना न भूलें, क्योंकि डेटा एक्सपोर्ट करने की नाकाम कोशिशों के करीब एक हफ़्ते बाद, Search Console दी गई तारीख के लिए डेटा एक्सपोर्ट करना बंद कर देगा. इसके अलावा, करीब एक महीने तक एक्सपोर्ट की प्रोसेस पूरी न होने पर, Search Console बल्क एक्सपोर्ट की प्रोसेस को पूरी तरह से बंद कर देगा.
Search Console, डेटा एक्सपोर्ट की सिर्फ़ हाल ही में की गई कोशिश की स्थिति दिखाता है. इसे देखने के लिए, अपने प्रोजेक्ट का बल्क डेटा एक्सपोर्ट की सेटिंग वाला पेज खोलें.
एक्सपोर्ट हो चुके डेटा की सूची देखने के लिए, अपने बल्क एक्सपोर्ट की एक्सपोर्ट लॉग टेबल खोलें.
Search Console, डेटा एक्सपोर्ट की हाल ही में की गई कोशिश के अलावा, पूरे नहीं हो सके डेटा एक्सपोर्ट की जानकारी लॉग में शामिल नहीं करता है.
डेटासेट की जगह बदलना
- बल्क डेटा एक्सपोर्ट को रोकें और यह देखने के लिए 24 घंटे तक इंतज़ार करें कि आखिरी बार एक्सपोर्ट किया गया डेटा सेव हुआ है या नहीं.
- पुष्टि करें कि डेटा एक्सपोर्ट की पिछली प्रोसेस पूरी हो गई थी.
- डेटासेट को किसी नई जगह पर कॉपी करें.
- नई जगह में डेटा एक्सपोर्ट की नई प्रोसेस शुरू करें.
अपना डेटा एक्सपोर्ट करना
पाइपलाइन एक्सपोर्ट करना
बल्क डेटा एक्सपोर्ट की प्रोसेस शुरू करने के बाद, Search Console हर दिन के डेटा को रोज़ाना एक्सपोर्ट करेगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक एक्सपोर्ट की प्रोसेस को रोका नहीं जाता. एक्सपोर्ट करने का सटीक समय अलग-अलग हो सकता है. एक्सपोर्ट की प्रोसेस के बीच, डेटा में कोई अंतर नहीं होना चाहिए.
डेटा एक्सपोर्ट करने की प्रोसेस के दौरान, अगर Search Console को कोई ऐसी गड़बड़ी मिलती है जो ठीक नहीं किए जाने पर लंबे समय तक बनी रहती है, तो वह अगले दिन शेड्यूल किए गए डेटा एक्सपोर्ट के मुताबिक, डेटा को फिर से एक्सपोर्ट करने की कोशिश करेगा. इसमें वह डेटा भी शामिल होगा जो एक्सपोर्ट नहीं किया जा सका. Search Console, एक्सपोर्ट नहीं किए गए डेटा को करीब एक हफ़्ते तक अपने पास रखता है. इसके बाद, Search Console उस दिन के डेटा को नज़रअंदाज़ कर देता है जिस दिन का डेटा एक्सपोर्ट करने की कोशिशें नाकाम रहीं. हालांकि, वह आपके डेटा का एक्सपोर्ट जारी रखेगा या उसे एक्सपोर्ट करने की कोशिश करता रहेगा.
बल्क एक्सपोर्ट से जुड़ी गड़बड़ियां मॉनिटर करना और उन्हें ठीक करना
डेटा एक्सपोर्ट करने से जुड़ी गड़बड़ियां मॉनिटर करना
डेटा को एक्सपोर्ट किए जाने के दौरान, अगर कोई गड़बड़ी होती है या इसे टेबल में ठीक किया जाता है, तो Search Console, प्रॉपर्टी के सभी मालिकों और उपयोगकर्ताओं को ईमेल भेजता है. इसकी जानकारी आपके प्रोजेक्ट के मैसेज पैनल में भी दिखती है. अगर आपको बल्क एक्सपोर्ट की गड़बड़ी के बारे में कोई ईमेल मिलता है, तो अपने प्रोजेक्ट का बल्क एक्सपोर्ट की सेटिंग वाला पेज खोलें. इसमें आपको समस्या की स्थिति और कुछ अन्य जानकारी दिखेगी. Search Console कुछ समय के लिए दिखने वाली गड़बड़ियों, जैसे- सर्वर कनेक्शन की गड़बड़ियों के लिए ईमेल नहीं भेजेगा.
Search Console, बल्क डेटा एक्सपोर्ट की सेटिंग वाले पेज में, डेटा को एक्सपोर्ट किए जाने की आखिरी कोशिश में हुई गड़बड़ियों को भी दिखाता है. इनमें वे गड़बड़ियां शामिल हैं जो ठीक नहीं किए जाने पर लंबे समय तक बनी रहती हैं.
याद रखें कि BigQuery की ExportLog टेबल में, डेटा एक्सपोर्ट करने की गड़बड़ियों का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता. Cloud लॉग एक्सप्लोरर में, गड़बड़ियों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. सही कार्रवाइयों की पहचान करने के लिए, search-console-data-export
टेक्स्ट देखा जा सकता है.
गड़बड़ी ठीक करने की जांच करना
बल्क डेटा एक्सपोर्ट की सेटिंग वाले पेज में दिखने वाली गड़बड़ी को ठीक करने के बाद, उन गड़बड़ियों की जांच कर लें जो ठीक की जा चुकी हैं. जैसे, प्रोजेक्ट का सही नाम और Cloud ऐक्सेस की सेटिंग. इसके लिए, रिपोर्ट की जांच करें पर क्लिक करें. जांच पूरी होने पर, नया एक्सपोर्ट ट्रिगर नहीं होता. एक्सपोर्ट, सिर्फ़ शेड्यूल किए गए नियमित इंटरवल पर होते हैं. जांच के सफल होने पर भी यह गारंटी नहीं मिलती कि अगली बार एक्सपोर्ट करने की कोशिश के दौरान गड़बड़ियां नहीं दिखेंगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि कोटा जैसी कुछ स्थितियों की जांच नहीं की जाती है. इसलिए, गड़बड़ी को ठीक करने के एक दिन बाद देखें कि हाल ही में डेटा एक्सपोर्ट के दौरान जो समस्या हुई थी वह ठीक हुई है या नहीं.
डेटा एक्सपोर्ट के दौरान होने वाली गड़बड़ियां
Search Console से डेटा एक्सपोर्ट के दौरान इस तरह की गड़बड़ियां हो सकती हैं:
Cloud प्रोजेक्ट मौजूद नहीं है
क्या आपने प्रोजेक्ट का नाम गलत लिखा था? प्रोजेक्ट के नाम को IAM की सेटिंग वाले पेज या प्रोजेक्ट यूआरएल से कॉपी किया जा सकता है.
डेटासेट की जगह की जानकारी मेल नहीं खाती
डेटासेट को एक्सपोर्ट करने के लिए जिस जगह का अनुरोध किया गया है उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस प्रोजेक्ट में किसी दूसरी जगह पर पहले से ही इस नाम का कोई डेटासेट मौजूद है. ऐसा, एक्सपोर्ट सेटअप करने के दौरान, जगह की गलत जानकारी देने की वजह से हो सकता है. क्रॉस-रीजन रैप्लिकेशन सेट अप किए जाने के बाद, अगर मुख्य जगह में बदलाव होता है, तो मौजूदा डेटासेट एक्सपोर्ट करते समय भी ऐसा हो सकता है.
सेटअप की प्रोसेस के दौरान, एक्सपोर्ट न हो पाने की समस्या को ठीक करने के विकल्प:
- सेटअप फ़ॉर्म में मौजूद जगह की जानकारी वाले फ़ील्ड में बदलाव करें, ताकि यह डेटासेट की असल जगह से मेल खाए
- अपनी पसंद की नई जगह में कोई दूसरा डेटासेट चुनें
अगर मुख्य बदलाव को कुछ दिनों के अंदर पहले जैसा कर दिया जाता है, तो डेटा को खोए बिना, एक्सपोर्ट किए गए डेटासेट रिकवर किए जा सकते हैं. ऐसा एक्सपोर्ट किए गए उन मौजूदा डेटासेट के लिए किया जा सकता है जिनकी जगह में बदलाव किया गया है. बल्क डेटा एक्सपोर्ट करने पर, डेटासेट की जगह नहीं बदली जा सकती.
इस डेस्टिनेशन के डेटासेट के लिए, बल्क डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा पहले से मौजूद है
एक ही डेटासेट के लिए दो प्रॉपर्टी एक्सपोर्ट नहीं की जा सकतीं. Search Console से अपने हर बल्क एक्सपोर्ट के लिए, एक अलग डेस्टिनेशन का डेटासेट या एक अलग प्रोजेक्ट चुनें.
Cloud प्रोजेक्ट में अनुमतियां नहीं दी गई हैं
आपको अपने Cloud प्रोजेक्ट के लिए Search Console को ऐक्सेस देना होगा.
Cloud प्रोजेक्ट में BigQuery API मौजूद नहीं है
आपको अपने Cloud प्रोजेक्ट के लिए BigQuery को चालू करना होगा.
- अपने प्रोजेक्ट के साइडबार में, एपीआई और सेवाएं > चालू एपीआई और सेवाएं पर जाएं
- + एपीआई और सेवाएं चालू करें पर क्लिक करें. इसके बाद, BigQuery API और BigQuery Storage API को चालू करें.
Cloud प्रोजेक्ट में बिलिंग की जानकारी मौजूद नहीं है
Cloud प्रोजेक्ट में, मान्य बिलिंग कॉन्फ़िगरेशन होना चाहिए. ऐसा न होने पर, डेटा एक्सपोर्ट नहीं होगा (भले ही आपने अनुमतियां दी हों).
बिलिंग से जुड़ी समस्याओं के बारे में BigQuery दस्तावेज़ पढ़ें.
Cloud का कोटा खत्म हो गया है
आपका डेस्टिनेशन Cloud प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट के लिए तय किया गया कोटा पार कर चुका है.
समयसीमा खत्म हो गई
एक्सपोर्ट पूरा होने में बहुत ज़्यादा समय लगा. Search Console में शायद कोई समस्या है. यह ऐसी समस्या नहीं है जिसे आप ठीक कर सकें.
एक्सपोर्ट नहीं हुआ
किसी खास तारीख के लिए डेटा एक्सपोर्ट करने की कई कोशिशें नाकाम रहीं. इसलिए, Search Console अब उस दिन के डेटा को एक्सपोर्ट करने की कोशिश दोबारा नहीं करेगा.
अज्ञात गड़बड़ी
किसी अज्ञात गड़बड़ी की वजह से डेटा को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सका. शेड्यूल किए गए अगले डेटा एक्सपोर्ट का इंतज़ार करें और देखें कि यह समस्या ठीक हो गई है या नहीं.
आपके संगठन ने एक्सपोर्ट करने वाली जगह पर पाबंदी लगाई हुई है
आपके Google Cloud प्रोजेक्ट में संगठन के लेवल पर पाबंदी लगाई गई है. इसकी वजह से, आपके BigQuery डेटा को चुनी गई जगह पर सेव नहीं किया जा सकता. पाबंदी को हटाया जा सकता है या नहीं, यह जानने के लिए अपने प्रोजेक्ट के साइट एडमिन से बात करें या कोई दूसरी जगह चुनें.
स्कीमा मेल नहीं खा रहा है
टेबल बनने के बाद, इसमें मौजूद सेगमेंट के लिए समयसीमा तय की जा सकती है. हालांकि, स्कीमा में बदलाव न करें. जैसे, कोई कॉलम जोड़ना. स्कीमा बदलने पर, डेटा एक्सपोर्ट नहीं हो पाएगा. अगर गलती से नया कॉलम जोड़ा गया है, तो शायद उसे मिटाकर समस्या ठीक हो जाए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो टेबल को छोड़ना पड़ेगा. इससे डेटा गायब हो सकता है.
डेटासेट आईडी गलत है
डेटासेट का चुना गया नाम गलत है. कृपया BigQuery के बनाए हुए, डेटासेट का नाम तय करने की जानकारी देने वाले दस्तावेज़ के हिसाब से नाम चुनें.
Google Cloud में डोमेन पर पाबंदी से जुड़ी नीति
आपके Cloud संगठन की नीतियां, डोमेन या संगठन के संसाधन के हिसाब से संसाधन शेयर करने की सीमा तय करती हैं. एक्सपोर्ट सेट अप करने के लिए, आपको सेट अप की प्रोसेस के दौरान खाते का ऐक्सेस मैनुअल तरीके से देना होगा.