सहायता पाने के दूसरे तरीके

यहां कुछ अन्य संसाधन दिए गए हैं, जहां आपको अपनी साइट से जुड़ी समस्या को हल करने में मदद मिल सकती है.

अपना सवाल पोस्ट करें

सहायता फ़ोरम में अपना सवाल पोस्ट करें. यहां, दूसरी साइटों के मालिक और Googler आपकी मदद कर सकते हैं.

समस्याओं की शिकायत करना

किसी समस्या की शिकायत करने के लिए, आपको Google खाते में लॉग इन करना होगा.

इनमें से कोई समस्या होने पर, उसकी शिकायत Google से करें:

  • अगर आपको किसी डोमेन प्रॉपर्टी की पुष्टि करने में समस्या हो रही है, तो अपनी समस्या की शिकायत हमसे करें. (सिर्फ़ अंग्रेज़ी में)
  • अगर आपको हर बार साइट को इंडेक्स करते समय समस्याएं आ रही हैं और किसी गड़बड़ी की आशंका है, तो हमसे उन समस्याओं की शिकायत करें. (सिर्फ़ अंग्रेज़ी में) कृपया ध्यान दें कि साइट के इंडेक्स होने की कोई गारंटी नहीं होती. इस चैनल की मदद से, साइट को जल्दी क्रॉल करने का अनुरोध नहीं किया जा सकता. अगर आपको साइट के इंडेक्स होने या उसकी परफ़ॉर्मेंस से जुड़ा कोई सवाल पूछना है या समस्या हल करने में मदद चाहिए, तो Google Search Central के सहायता समुदाय पर जाएं.
  • अगर आपकी साइट पर सुरक्षा से जुड़ी कोई समस्या बार-बार आ रही है या आपको इस समस्या का हल ढूंढने में मुश्किल हो रही है, तो हमें इस बात की जानकारी दें. (सिर्फ़ अंग्रेज़ी में)

हमसे सोशल मीडिया पर संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8209768627341594266
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false