कारोबारी या कंपनी के लिए अवसरों के बारे में बताने वाली रिपोर्ट में, आपको Google पर अपने ऑनलाइन स्टोर को बेहतर तरीके से दिखाने के सुझाव मिलते हैं. यह रिपोर्ट आपको तब दिखेगी, जब आपके पास ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली कोई ऐसी साइट होगी जिस पर सामान बेचा जाता है.
अगर आपने कभी Merchant Center के लिए साइन अप नहीं किया है या आपने साइन अप की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपको Merchant Center में साइन अप या साइनअप की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा जाएगा. अगर आपका Merchant Center खाता, Shopify जैसी किसी तीसरे पक्ष की साइट के ज़रिए मैनेज किया जाता है, तो आपको Search Console में, अपने तीसरे पक्ष की साइट को Merchant Center के साथ इंटिग्रेट करने के लिए कहा जाएगा.
अगर आपका पहले से ही कोई Merchant Center खाता है, तो हमारा सुझाव है कि उसे लिंक करें. इससे आपको अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के ज़्यादा अवसर मिल सकेंगे.
स्टोर की जानकारी जोड़ना
स्टोर की जानकारी जोड़ने से, आपके प्रॉडक्ट बेहतर तरीके से दिखाए जा सकते हैं. साथ ही, Google पर खरीदारी करने वाले लोगों को भी मदद मिलती है. अगर आपने Search Console में 'कारोबारी या कंपनी के लिए अवसर' में जाकर, Merchant Center खाता बनाया और लिंक किया है, तो आपको सुझाए गए अवसर दिखेंगे. इनमें ये अवसर शामिल हैं:
- शिपिंग और सामान लौटाने की जानकारी जोड़ें
- स्टोर की रेटिंग सेट अप करें
- पेमेंट के तरीके जोड़ें
रिपोर्ट पर वापस जाकर, यह देखा जा सकता है कि आपकी जानकारी को मंज़ूरी मिली है या नहीं. इसके अलावा, यह भी देखा जा सकता है कि आपकी जानकारी को समस्याओं की वजह से फ़्लैग किया गया है या नहीं. अगर समस्याएं हैं, तो उन्हें ठीक करें.