एचटीटीपीएस रिपोर्ट

एचटीटीपीएस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपकी साइट पर, इंडेक्स किए गए यूआरएल में कितने एचटीटीपी और कितने एचटीटीपीएस यूआरएल हैं. Google आपको साइट के लिए, एचटीटीपीएस यूआरएल इस्तेमाल करने का सुझाव देता है. इससे आपके उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और निजता बनी रहती है. अगर आपकी साइट का कोई पेज एचटीटीपी और एचटीटीपीएस, दोनों वर्शन में उपलब्ध है, तो Google उस पेज के एचटीटीपीएस वर्शन को इंडेक्स करना पसंद करता है. यह रिपोर्ट सिर्फ़ डोमेन प्रॉपर्टी और उन प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध होती है जिनके यूआरएल एचटीटीपीएस से शुरू होते हैं.

 

एचटीटीपीएस रिपोर्ट खोलें

इस रिपोर्ट में क्या देखें

इस रिपोर्ट में, इंडेक्स किए गए एचटीटीपीएस और एचटीटीपी यूआरएल की संख्या दिखती है. इसके बाद Search Console, हर एचटीटीपी यूआरएल और उससे मेल खाने वाले एचटीटीपीएस यूआरएल (पैरामीटर को अनदेखा करते हुए) की जांच करता है. साथ ही, यह बताता है कि एचटीटीपीएस वर्शन को इंडेक्स क्यों नहीं किया जा सका.

इस रिपोर्ट में, आपकी साइट का कोई एचटीटीपी यूआरएल नहीं होना चाहिए. इससे यह पता चलता है कि आपकी साइट पर सिर्फ़ एचटीटीपीएस यूआरएल का ही इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि, रिपोर्ट में अगर आपको एचटीटीपी यूआरएल दिखते हैं, तो उनसे जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करने की कोशिश करें. इससे, आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को पेज की अच्छी परफ़ॉर्मेंस देखने को मिलती है.

अगर आपकी साइट पर ज़्यादातर एचटीटीपी यूआरएल हैं, तो आपको "एचटीटीपीएस क्रॉल करने से जुड़ी समस्या" वाली कुछ गड़बड़ियां और "दूसरी समस्याओं" वाली कई सारी गड़बड़ियां दिख सकती हैं. इस तरह के मामलों में, जब Google को शुरू के कई एचटीटीपीएस यूआरएल को क्रॉल करने पर 404 कोड वाली गड़बड़ियां मिलती हैं, तब Google इससे मिलते-जुलते एचटीटीपीएस पेजों को क्रॉल करना बंद कर देता है.

इस रिपोर्ट में, उन एचटीटीपी पेजों के वैकल्पिक एचटीटीपीएस वर्शन शामिल नहीं किए जाते जिनका यूआरएल स्ट्रक्चर एक जैसा न हो.

समस्याओं को ठीक करना

  1. सबसे पहले एचटीटीपीएस पेजों की जांच नहीं की गई के अलावा दूसरी समस्याओं को ठीक करें. ऐसा हो सकता है कि दूसरी समस्याओं को ठीक करने पर, ये समस्याएं भी ठीक हो जाएं.
  2. जिन यूआरएल में समस्याएं हैं उनमें किसी एक समस्या पर क्लिक करें. इससे आपको उन पेजों की सूची दिखेगी जिन पर इस समस्या का असर पड़ा है. आम तौर पर, जिन समस्याओं से सबसे ज़्यादा पेजों पर असर पड़ रहा हो, पहले उन्हें ठीक करना बेहतर होता है.
  3. टेबल में दिख रही गड़बड़ी के हर उदाहरण के लिए, वह एचटीटीपीएस यूआरएल तय करें जिसे उस यूआरएल के लिए क्रॉल किया गया था: Search Console, एचटीटीपी यूआरएल के एचटीटीपीएस वर्शन की जांच करता है.
  4. समस्या ठीक करने के लिए, गड़बड़ी से जुड़ी जानकारी में दी गई सलाह अपनाएं.
  5. एचटीटीपीएस गड़बड़ियों को ठीक करें. अगर किसी साइट में एचटीटीपीएस से जुड़ी कई समस्याएं हैं, तो साइट Google को एचटीटीपीएस पेजों को क्रॉल करने से रोकने का अनुरोध कर सकती है.

गड़बड़ियां

कुछ समय के लिए होने वाली गड़बड़ियों के बारे में जानकारी: कुछ गड़बड़ियां थोड़े समय के लिए होती हैं और कुछ समय बाद अपने-आप ठीक हो जाती हैं. आम तौर पर ऐसा तब होता है, जब Google ने किसी एचटीटीपीएस वर्शन को क्रॉल करने से पहले या आपके एचटीटीपीएस पेज को पोस्ट करने से पहले, एचटीटीपी पेज को क्रॉल कर लिया हो. इस स्थिति में पेज का एचटीटीपीएस वर्शन, क्रॉल होने की सूची में मौजूद रहता है. इसलिए, हो सकता है कि आपके कुछ किए बिना ही, समय के साथ कुछ गड़बड़ियां अपने-आप ठीक होती दिखें.

  • कैननिकल टैग के साथ मार्क किया गया एचटीटीपी: एचटीटीपी पेज में एक <link rel="canonical"> टैग होता है, जिससे पता चलता है कि यह एचटीटीपी वर्शन कैननिकल है. अगर आपके पास पेज का एचटीटीपीएस वर्शन है, तो आपको अपने एचटीटीपीएस पेज को कैननिकल पेज के तौर पर सेट कर देना चाहिए.
    • जांच करने के लिए: यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके, इस टैग को खोजा जा सकता है:
      1. एचटीटीपीएस रिपोर्ट में, यूआरएल के बगल में मौजूद जांच करने वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
      2. यूआरएल के मुख्य जांच नतीजे पाने के लिए, पेज के हेडर में यूआरएल की जांच पर क्लिक करें.
      3. लाइव टेस्ट पर क्लिक करें.
      4. लाइव पेज का एचटीएमएल देखने के लिए, जांचा गया पेज देखें पर क्लिक करें और इस टैग को खोजें.
  • एचटीटीपीएस का सर्टिफ़िकेट गलत है: एचटीटीपीएस यूआरएल में एक गलत एसएसएल सर्टिफ़िकेट है. आम तौर पर, इसका असर पूरी साइट पर पड़ता है. आपको ब्राउज़र के लिए अपना एचटीटीपीएस सर्टिफ़िकेट अपडेट करना चाहिए. इससे, अपने सुरक्षित पेजों पर जाने में कोई समस्या नहीं होती.
  • साइटमैप, पेज के एचटीटीपी वर्शन पर ले जाता है: आपकी साइट का साइटमैप, उपयोगकर्ताओं को कैननिकल के तौर पर इंडेक्स किए गए एचटीटीपी यूआरएल पर ले जाता है. अपने साइटमैप अपडेट करें, ताकि वे उपयोगकर्ताओं को पेजों के एचटीटीपीएस वर्शन पर लेकर जाएं. यह गड़बड़ी सिर्फ़ तभी दिखती है, जब Google, साइटमैप में शामिल एचटीटीपी यूआरएल को क्रॉल और इंडेक्स कर पाया हो.
  • एचटीटीपीएस दूसरे वेबलिंक पर भेज रहा है: एचटीटीपीएस यूआरएल मौजूद है, लेकिन यह एचटीटीपी यूआरएल पर रीडायरेक्ट कर रहा है. रीडायरेक्ट करने की सुविधा को हटा दें या एचटीटीपीएस पेज पर रीडायरेक्ट करें.
  • एचटीटीपीएस यूआरएल पर robots.txt फ़ाइल के ज़रिए रोक लगी है: एचटीटीपीएस यूआरएल मौजूद है, लेकिन robots.txt नियम की वजह से इसे क्रॉल नहीं किया जा सकता.
  • एचटीटीपीएस पेजों की जांच नहीं की गई: यह गड़बड़ी, इनमें से किसी भी वजह से हो सकती है: एचटीटीपीएस पेजों की जांच नहीं की गई से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक करना लेख देखें.
    • एचटीटीपी यूआरएल का कोई एचटीटीपीएस यूआरएल वर्शन नहीं है. अगर एचटीटीपी यूआरएल का कोई एचटीटीपीएस यूआरएल वर्शन मौजूद नहीं होता है (404 कोड वाली गड़बड़ी) या Google को कोई और 4XX (जैसे कि अनुमति ज़रूरी है) या 5XX कोड वाली गड़बड़ियां (सर्वर से जुड़ी समस्याएं) दिखती हैं, तो यूआरएल को एचटीटीपीएस पेजों की जांच नहीं की गई के तौर पर लेबल किया जाएगा.
    • एचटीटीपी और इसके एचटीटीपीएस यूआरएल वर्शन मौजूद हैं, लेकिन किसी वजह से Google ने एचटीटीपी वर्शन को कैननिकल के तौर पर चुना है. इन तरीकों में से किसी एक का इस्तेमाल करके, अपने यूआरएल के एचटीटीपीएस वर्शन को कैननिकल के तौर पर मार्क करें.
    • Google को अलग-अलग तरह की कई गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है. इनकी वजह से, Google ने आपकी साइट पर मौजूद यूआरएल की प्रोसेसिंग रोक दी है. बचे हुए किसी भी यूआरएल को एचटीटीपीएस पेजों की जांच नहीं की गई के तौर पर लेबल किया जाता है.
    • पूरी साइट में गड़बड़ी है, जो Google को इस यूआरएल की जांच करने से रोकती है. उदाहरण के लिए, साइट के लिए खराब एसएसएल सर्टिफ़िकेट.
    • Google ने कभी यूआरएल को नहीं देखा है या यूआरएल को देखा तो है, लेकिन उसे अब तक क्रॉल नहीं किया है. अगर यह हाल ही में क्रॉल किया गया यूआरएल है, तो एचटीटीपीएस स्टेटस की जांच में कुछ समय लग सकता है. इसलिए, एक दिन इंतज़ार करें और देखें कि क्या यह समस्या अपने-आप ठीक हुई है या नहीं.
  • दूसरी समस्याएं: कोई ऐसी गड़बड़ी हुई जो गड़बड़ियों की सूची में शामिल नहीं है.

एचटीटीपीएस पेजों की जांच नहीं की गई से जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करना

अगर आपको एचटीटीपीएस पेजों की जांच नहीं की गई के अलावा कई और गड़बड़ियां दिखती हैं, तो पहले इन दूसरी गड़बड़ियों को ठीक करें. ऐसा करने से, हो सकता है कि प्रोसेसिंग पर लगी रोक हट जाए और इन यूआरएल को प्रोसेस किया जा सके.

अगर यह हाल ही में क्रॉल किया गया यूआरएल है, तो एचटीटीपीएस स्टेटस की जांच में कुछ समय लग सकता है. इसलिए, एक दिन इंतज़ार करें और देखें कि क्या यह समस्या अपने-आप ठीक हुई है या नहीं.

अगर आपको एचटीटीपीएस पेजों की जांच नहीं की गई के अलावा कुछ और गड़बड़ियां दिखती हैं, तो

एचटीटीपीएस यूआरएल मौजूद न होने से जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करने का तरीका

अगर आपके पास किसी एचटीटीपी यूआरएल का एचटीटीपीएस वर्शन नहीं है, तो ऐसा वर्शन ज़रूर बनाएं.

अगर आपके पास किसी एचटीटीपी यूआरएल का एचटीटीपीएस वर्शन है, तो Google को इसके बारे में बताएं:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8005585458119315049
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false