इकाई का लुकअप

अपने फ़ीड में आखिरी बार डाले गए डेटा में मौजूद किसी इकाई को खोजकर, उसकी स्थिति और उससे जुड़ी दूसरी जानकारी देखी जा सकती है.

इकाई लुकअप टूल से, 'Google नॉलेज ग्राफ़' में मौजूद किसी इकाई की स्थिति के बारे में नहीं पता चलता. इससे, फ़ीड में हाल ही में डाले गए डेटा में मौजूद इकाई की स्थिति के बारे में पता चलता है.

कोई इकाई खोजना

फ़ीड में मौजूद किसी इकाई को खोजने के कई तरीके हैं. इनमें ये तरीके शामिल हैं:

  • Search Console में, अपनी कैटलॉग प्रॉपर्टी के अंदर पेज के सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में पूरा इकाई आईडी डालें या
  • नेविगेशन बार में इकाई का लुकअप पर क्लिक करें. इसके बाद, खोज बार में पूरा इकाई आईडी डालें या
  • इकाइयों की किसी सूची में, किसी इकाई के बगल में मौजूद, खोज आइकॉन पर क्लिक करें, जैसे कि फ़ीड रिपोर्ट में कुछ तरह की इकाइयों का उदाहरण देने वाली सूची.

किसी इकाई को खोजने पर, आपको प्रॉपर्टी में मौजूद हर फ़ीड के लिए, हाल ही में डाले गए डेटा से जुड़े खोज के नतीजे दिखेंगे. खोज के किसी नतीजे पर क्लिक करके, उस फ़ीड में मौजूद इकाई से जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है. देखें कि किसी इकाई के न मिलने की क्या वजहें हो सकती हैं.

लाइव फ़ीड के काम न करने पर मिलने वाली चेतावनियां

अगर लाइव फ़ीड को प्रोसेस करने या उसे Google को भेजने में कोई समस्या आती है, तो आपको इकाई के लुकअप में लाइव फ़ीड के लिए, नतीजों और ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर चेतावनी दिखेगी. इकाई के लुकअप के नतीजे, आखिरी बार डाले गए डेटा से मिलेते हैं.

नतीजे

नतीजों में, हर फ़ीड के लिए, हाल ही में डाले गए डेटा से मिली इकाई की जानकारी दिखती है. भले ही, फ़ीड में डेटा डाला गया हो या नहीं.

  • अगर इकाई, आखिरी बार डाले गए डेटा में मौजूद नहीं थी, तो नतीजों में यह जानकारी दिखेगी.
  • अगर इकाई, आखिरी बार डाले गए डेटा में मौजूद नहीं थी, लेकिन पिछले 30 दिनों में डाले गए डेटा में मौजूद थी, तो उसका इतिहास देखा जा सकता है. इसके लिए, इकाई के पेज पर क्लिक करने के बाद, "इकाई का इतिहास देखें" बटन पर क्लिक करें.
  • अगर इकाई, पिछले 30 दिनों से किसी भी फ़ीड में मौजूद नहीं थी, तो उसका पूरा इतिहास हटा दिया जाता है. साथ ही, नतीजे ऐसे दिखते हैं जैसे इकाई कभी फ़ीड में शामिल नहीं हुई थी.

इकाई की स्थिति

इकाई की स्थिति से, हाल ही में डाले गए डेटा में आइटम की स्थिति का पता चलता है. इस जांच के ये नतीजे हो सकते हैं:

  • मान्य इकाई: इकाई मौजूद है. साथ ही, दिए गए सभी ज़रूरी और सुझाए गए फ़ील्ड सही हैं.
  • चेतावनियों वाली मान्य इकाई: इकाई मौजूद है और यह लाइव फ़ीड से, Google को भेजे जाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करती है. हालांकि, इसमें कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो गंभीर नहीं हैं या इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं.
  • अमान्य इकाई: इकाई मौजूद है, लेकिन इसमें गंभीर गड़बड़ियां हैं. इसलिए, इसे लाइव फ़ीड से Google को भेजा नहीं जा सकता.
  • इकाई नहीं मिली: खोजी जा रही इकाई, पिछले 30 दिनों के सबसे हाल ही में डाले गए डेटा में नहीं मिली. इसकी ये वजहें हो सकती हैं:
    • इकाई, फ़ीड के हाल ही में डाले गए डेटा में मौजूद नहीं थी या
    • पिछले 30 दिनों में, ऐसा कोई डेटा नहीं डाला गया जिसे फ़ीड के लिए प्रोसेस किया जा सके (इसका मतलब यह है कि फ़ीड में मौजूद किसी डेटा का स्टेटस, "डेटा प्रोसेस किया गया है" नहीं है)या
    • इकाई, ऐसी फ़ाइल में मौजूद है जिसे पढ़ा नहीं जा सका या
    • आपने इकाई आईडी को गलत टाइप किया है

 

फ़ीड में डाला गया कौनसा डेटा खोजा जाता है?
इकाई लुकअप टूल से सिर्फ़ उसी डेटा को खोजा जा सकता है जिसे आखिरी बार फ़ीड में डालने की कोशिश की गई थी. भले ही, उसे आखिरी बार जोड़ा जा सका हो या नहीं. डेटा डालने के दौरान Google, फ़ीड में मौजूद सभी फ़ाइलें पढ़ने की कोशिश करता है. अगर किसी फ़ाइल को पढ़ा नहीं जा सकता, तो फ़ीड में डेटा नहीं जोड़ा जाता. हालांकि, खोजी जा सकने वाली इन्वेंट्री में वे सभी फ़ाइलें शामिल होती हैं जिन्हें पढ़ लिया गया हो.

इकाई की जानकारी

अपनी प्रॉपर्टी के हर फ़ीड में, किसी इकाई के लिए डाले गए सबसे नए डेटा की जानकारी देखने के लिए, इकाई को खोजें. इसके बाद, किसी फ़ीड के लिए खोज के नतीजे पर क्लिक करें. किसी इकाई के बारे में यह जानकारी देखी जा सकती है:

  • पिछली बार अपडेट करने का समय: डेटा डाले जाने की वह तारीख जिससे जुड़ी जानकारी दिखाई गई है. यह तारीख, फ़ीड में पिछली बार डाले गए डेटा की तारीख और समय के बारे में बताती है. इसलिए, यह ऐसी इकाई है जिसे एक सफल लाइव फ़ीड बनाने के मकसद से, नॉलेज ग्राफ़ में डाला गया था. अपडेट न किए गए फ़ील्ड या जो लाइव नहीं हैं उनमें मौजूद इकाइयों का नॉलेज ग्राफ़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
  • स्थिति: इकाई की स्थिति.
  • सोर्स फ़ाइल: सोर्स फ़ाइल का पाथ या यूआरएल जिसमें यह इकाई मौजूद थी. (ध्यान दें कि डेटा डालने के लिए, पुराने सिस्टम का इस्तेमाल करने वाली पुरानी प्रॉपर्टी को शायद यह जानकारी न दिखे. हमें उम्मीद है कि हम इस समस्या को जल्द ही ठीक कर पाएंगे.)
  • इकाई का कोड: इकाई का कोड दिखाएं पर क्लिक करके, इकाई का मूल सोर्स कोड देखें.
  • स्थिति और डेटा: इसमें यह जानकारी शामिल है:
    • इकाई की स्थिति.
    • इस इकाई के लिए, सभी इकाई के फ़ील्ड और वैल्यू, चाहे वे मान्य हों या नहीं. जो फ़ील्ड मौजूद नहीं हैं उन्हें इस सूची में नहीं दिखाया जाता. हालांकि, उन्हें गड़बड़ी और चेतावनियों से जुड़ी जानकारी में दिखाया जाता है. इस फ़ील्ड का कोड देखने के लिए, फ़ील्ड के नाम पर क्लिक करें.
    • इस इकाई के लिए, मिली कोई भी गड़बड़ी या चेतावनी.
      • गड़बड़ी ठीक करने से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, गड़बड़ी या चेतावनी वाले नोट पर क्लिक करें
      • फ़ील्ड से जुड़ी गड़बड़ियां और चेतावनियां, उस फ़ील्ड के ठीक ऊपर दिखती हैं जिस पर वे लागू होती हैं. अगर गड़बड़ी को किसी फ़ील्ड पर नहीं दिखाया जा सकता, तो गड़बड़ी या चेतावनी, फ़ील्ड के टेबल में सबसे ऊपर दिखेगी.

इकाई का इतिहास

पिछले 30 दिनों में, हर फ़ीड में डाले गए डेटा के लिए, इकाई की स्थिति का इतिहास देखा जा सकता है. अगर कोई इकाई पिछले 30 दिनों में डाले गए डेटा में मौजूद थी, तो उसका इतिहास उपलब्ध होगा. भले ही, वह इकाई हाल ही में डाले गए डेटा में मौजूद हो या न हो. अगर इकाई, पिछले 30 दिनों में डाले गए डेटा में मौजूद नहीं है, तो इकाई का लुकअप और उसका इतिहास नहीं देखा जा सकता.

इकाई का इतिहास देखने के लिए:

  1. ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके इकाई खोजें.
    • अगर इकाई, हाल ही में डाले गए डेटा में मौजूद थी, तो इकाई की जानकारी देखने के लिए, नतीजों की सूची में जाकर इकाई पर क्लिक करें. इसके बाद, इतिहास पर क्लिक करें.
    • अगर इकाई, हाल ही में डाले गए डेटा में मौजूद नहीं थी, लेकिन पिछले 30 दिनों में डाले गए डेटा में मौजूद थी, तो "कोई नतीजा नहीं मिला" सूची में जाकर, इकाई का इतिहास देखें पर क्लिक करें.

अगर इकाई ऐसी फ़ाइल में मौजूद है जिसे डेटा डालने के दौरान पढ़ा नहीं जा सका, तो डाला गया डेटा, इकाई के इतिहास में नहीं दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9927562963096102933
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false