शब्दावली

  • फ़ीड: यह Google के नॉलेज ग्राफ़ में इकाइयों को सबमिट करने का तरीका है. फ़ीड का इस्तेमाल, फ़ीड उपलब्ध कराने वाला संगठन करता है. जब कोई संगठन किसी एक वर्टिकल के लिए फ़ीड उपलब्ध करवाता है, तो उसके लिए प्रॉपर्टी में मौजूद सभी फ़ीड रजिस्टर किए जाते हैं. उदाहरण के लिए, Watch Actions. एक प्रॉपर्टी में ज़्यादा से ज़्यादा एक लाइव फ़ीड हो सकते हैं. फ़ीड उपलब्ध कराने वाले संगठन के पास एक ही वर्टिकल वाली दो प्रॉपर्टी नहीं हो सकतीं. फ़ीड सोर्स फ़िलहाल टेक्स्ट फ़ाइलों के लिए ही उपलब्ध है. आप Google प्रतिनिधि के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि फ़ीड के अलग-अलग पहलुओं को कॉन्फ़िगर कर सकें. इन पहलुओं में फ़ाइलों की जगह, डेटा जोड़ने का शेड्यूल वगैरह शामिल हैं.  फ़ीड के बारे में ज़्यादा जानें
  • इकाई: किसी खास टॉप-लेवल आइटम जैसे कि फ़िल्म या टीवी शो को schema.org की भाषा का इस्तेमाल करके दिखाया जाता है. सिर्फ़ टॉप-लेवल ऑब्जेक्ट को ही इकाइयां कहा जाता है. इसका मतलब है कि किसी फ़िल्म इकाई में एक वैकल्पिक इमेज ऑब्जेक्ट शामिल होता है. हालांकि, Search Console में इमेज ऑब्जेक्ट के बजाय, फ़िल्म ऑब्जेक्ट को इकाई माना जाता है.
  • वर्टिकल: यह इकाइयों की एक कैटगरी होती है, जिसे एक ही फ़ीड की मदद से दिखाया जाता है. उदाहरण के लिए, Watch Action. हर कैटलॉग प्रॉपर्टी में, सिर्फ़ एक वर्टिकल की इकाइयां शामिल होती हैं.
  • डेटा जोड़ना: Google की किसी फ़ीड को पढ़ने और पार्स करने की कोशिश के बारे में पता चलता है. इसके अलावा, नतीजों को नॉलेज ग्राफ़ में भेजने के बारे में भी पता चलता है. डेटा का जुड़ना या न जुड़ना, कई बातों पर निर्भर करता है. Search Console, फ़ीड में जोड़े गए डेटा की पहचान करता है. ऐसा, डेटा जोड़ने की शुरुआत के समय की मदद से किया जाता है. कभी-कभी डेटा जोड़े जाने को epoch कहा जाता है.
  • कैटलॉग: नॉलेज ग्राफ़ में मौजूद, किसी वर्टिकल की वे इकाइयां जिन्हें फ़ीड उपलब्ध कराने वाला संगठन बनाता है.
  • फ़ीड उपलब्ध कराने वाला संगठन: वह संगठन जो फ़ीड उपलब्ध कराता है. उदाहरण के लिए, movies.example.com. फ़ीड उपलब्ध कराने वाले हर संगठन के पास Google का असाइन किया गया एक आईडी होता है. इसका इस्तेमाल फ़ीड को कॉन्फ़िगर करने के लिए किया जाता है.
  • Google नॉलेज ग्राफ़: यह, दुनिया भर में जानी-पहचानी चीज़ों के आधार पर बनाया गया Google का एक संग्रह है. फ़ीड उपलब्ध कराने वाले मंज़ूरी पा चुके संगठन, फ़ीड की इकाइयां सबमिट करते हैं. इन इकाइयों का इस्तेमाल नॉलेज ग्राफ़ की इन्वेंट्री को पूरा करने के लिए किया जाता है. नॉलेज ग्राफ़ के बारे में ज़्यादा जानें.
  • मिलान से जुड़ी समस्या: मिलान से जुड़ी समस्याएं तब होती हैं, जब Google आपके फ़ीड की किसी इकाई का मिलान, Google के नॉलेज ग्राफ़ में मौजूद किसी इकाई से नहीं कर पाता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7036293443336008544
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false