कैटलॉग प्रॉपर्टी उस फ़ीड के बारे में बताती है जिसे आपने Google नॉलेज ग्राफ़ के लिए सबमिट किया है. फ़ीड में डेटा जोड़ने की स्थिति और कॉन्टेंट पर नज़र रखने के लिए, कैटलॉग प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करें.
कैटलॉग प्रॉपर्टी के फ़ीड में, एक ही वर्टिकल की एक या एक से ज़्यादा इकाइयां शामिल होती हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपकी ओर से वीडियो स्ट्रीम करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, तो आपके पास एक ऐसा फ़ीड हो सकता है जिसमें अलग-अलग इकाइयां शामिल हों और उन इकाइयों में Watch Action दिखता हो. Watch Action की मदद से, उपयोगकर्ता किसी डिवाइस पर कोई फ़िल्म देख सकते हैं. आपके फ़ीड के वर्टिकल में, WatchAction का विकल्प होगा और इकाइयों के तौर पर Movie, TVSeries, TVEpisode वगैरह दिए गए होंगे.
जब आप नया फ़ीड बनाने और उसे कॉन्फ़िगर करने के लिए Google प्रतिनिधि के साथ काम करते हैं, तो Google अपने-आप Search Console में एक ऐसी कैटलॉग प्रॉपर्टी बना लेता है जिसमें आपका फ़ीड दिखता है.
वे वर्टिकल जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है
नीचे दिए गए वर्टिकल Search Console के साथ काम करते हैं:
- WatchAction (वीडियो)
- ListenAction (संगीत, रेडियो, पॉडकास्ट)
- ReadAction (किताब, ई-बुक, ऑडियो बुक)
- BorrowAction (किताब, ई-बुक, ऑडियो बुक)
- Play Games की कार्रवाई (वीडियो गेम)
- रियल एस्टेट प्रविष्टियां
अपने फ़ीड पर नज़र रखने के लिए, कैटलॉग प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करना
Google पर अपने फ़ीड पर नज़र रखने में आपकी मदद करने के लिए, कैटलॉग प्रॉपर्टी में ये सुविधाएं काम करती हैं:
- हर फ़ीड की स्थिति पर नज़र रखना: जैसे, इसे कब पढ़ा गया, क्या Google इसे पढ़ सका, फ़ाइल-लेवल पर किया गया कोई ऐक्सेस या सिंटैक्स गड़बड़ियां वगैरह.
- यह देखना कि Google, पिछले फ़ीड से कितने आइटम इंपोर्ट कर सका है या नहीं कर सका.
- डेटा जोड़ने की हाल ही में की गई कोशिश में, फ़ाइल और इकाई से जुड़ी समस्याओं पर नज़र रखना और आपको हुई समस्याओं का पिछले 90 दिनों का इतिहास भी देखना.
कैटलॉग प्रॉपर्टी में सिर्फ़ इस तरह की इकाइयां काम करती हैं.
Search Console में नेविगेशन बार के ऊपर मौजूद प्रॉपर्टी चुनने वाले विकल्प का इस्तेमाल करके, अपनी कैटलॉग प्रॉपर्टी खोलें:
Search Console खाते में कैटलॉग और वेबसाइट प्रॉपर्टी, दोनों हो सकती हैं.
सीमाएं
Search Console में कैटलॉग प्रॉपर्टी के पहले वर्शन की कुछ सीमाएं हैं. हमें उम्मीद है कि हम इन सीमाओं का जल्दी ही कुछ समाधान कर सकेंगे. साथ ही, आगे चलकर आपको ज़्यादा सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे.
- फ़िलहाल, Search Console में फ़ीड प्रॉपर्टी सिर्फ़ पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं. अगर आपको अपने फ़ीड में जोड़े गए डेटा, जैसे कि शेड्यूल, फ़ाइलों की सूची या किसी दूसरी सेटिंग में कुछ बदलाव करने हैं, तो कृपया सीधे अपने Google फ़ीड पार्टनर से संपर्क करें.
- कैटलॉग प्रॉपर्टी के इस वर्शन में, सभी वर्टिकल काम नहीं करते हैं. उन वर्टिकल की सूची देखें जो इसमें काम करते हैं.
- कैटलॉग प्रॉपर्टी के इस वर्शन में, इंक्रीमेंटल फ़ीड काम नहीं करते हैं.
- इसमें, किसी फ़ीड को सिर्फ़ फ़ाइल के तौर पर ही सबमिट किया जा सकता है. इसमें, डेटा जोड़ने के दूसरे तरीके काम नहीं करते. उदाहरण के लिए, एपीआई कॉल.
डेटा के बारे में जानकारी
- ज़्यादातर मामलों में, Search Console में डेटा जोड़ने की स्थिति के बारे में जानकारी, डेटा जोड़ने के कुछ घंटों के अंदर ही दी जाती है.
- मान्य या चेतावनी के साथ मान्य के तौर पर, इकाई की स्थिति इस बात की गारंटी नहीं देती है कि इकाई, नॉलेज ग्राफ़ में मौजूद है. इन स्थितियों का सिर्फ़ यह मतलब है कि इकाई, नॉलेज ग्राफ़ में शामिल किए जाने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करती है. साथ ही, ऐसी दूसरी समस्याएं इकाई को नॉलेज ग्राफ़ में शामिल किए जाने से रोक सकती हैं जो Search Console पर उपलब्ध नहीं हैं.
डेवलपमेंट के दौरान अपने फ़ीड को टेस्ट करना
डेवलपमेंट के दौरान अपने फ़ीड के हिस्सों को डीबग करने के लिए, आपके पास इस लाइव टेस्टिंग टूल का इस्तेमाल करने की सुविधा होती है.
लाइव फ़ीड
आपकी कैटलॉग प्रॉपर्टी में, एक या एक से ज़्यादा फ़ीड हो सकते हैं. Google को भेजे जाने वाले फ़ीड को लाइव फ़ीड कहा जाता है. इसके अलावा, दूसरे सभी फ़ीड को सिर्फ़ टेस्ट के मकसद से बनाया गया है.
जब आपका फ़ीड Google को भेजे जाने के लिए तैयार हो, तो अपनी प्रॉपर्टी में, चुने गए फ़ीड को अपने लाइव फ़ीड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए Google प्रतिनिधि की मदद लें. किसी फ़ीड के लाइव होने के बाद, उस फ़ीड में जोड़े गए डेटा को Google को भेज दिया जाएगा. हर कैटलॉग प्रॉपर्टी का सिर्फ़ एक फ़ीड, लाइव फ़ीड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. लाइव फ़ीड को Search Console में लाइव बैज के साथ दिखाया जाता है. बैज तब दिखता है, जब Google को फ़ीड पहली बार भेजा जाता है. इसे दिखने में कुछ घंटे लग सकते हैं.
आपके पास अपनी प्रॉपर्टी में, सिर्फ़ एक फ़ीड को लाइव फ़ीड के तौर पर इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. अगर आपके पास एक से ज़्यादा फ़ीड हैं और आपको किसी दूसरे फ़ीड को Google में भेजना हो, तो आपको अपने पसंदीदा फ़ीड के कॉन्टेंट को लाइव फ़ीड में कॉपी करना होगा. अगर आपको फ़ीड भेजने की सुविधा को रोकना या बंद करना है, तो अपने Google प्रतिनिधि से बात करें.
अपने फ़ीड में डेटा जोड़ने पर नज़र रखना
अपनी प्रॉपर्टी की खास जानकारी देने वाले पेज की मदद से, अपने फ़ीड में डेटा जोड़े जाने पर नज़र रखी जा सकती है या फिर, हर फ़ीड के लिए, फ़ीड रिपोर्टदेखकर भी डेटा जोड़े जाने पर नज़र रखी जा सकती है. फ़ीड में डेटा जोड़ने के शेड्यूल, Search Console के बाहर और एक-दूसरे से अलग कॉन्फ़िगर किए जाते हैं.
अगर आपके पास सिर्फ़ एक फ़ीड है, तो Search Console में इसे फ़ीड के तौर पर लेबल किया जाएगा. अगर आपके पास एक से ज़्यादा फ़ीड हैं, तो हर फ़ीड को Search Console में फ़ीड के नाम से लेबल किया जाएगा. कोई भी फ़ीड आपकी प्रॉपर्टी में सिर्फ़ तब ही दिखेगा, जब उसकी जांच हो चुकी हो और डेटा जोड़ने के नतीजों में से कोई एक नतीजा मिल चुका हो.
अगर किसी वजह से फ़ीड में डेटा नहीं जोड़ा जाता, तो Google तय शेड्यूल के हिसाब से फ़ीड में डेटा जोड़ना जारी रखेगा.
यह देखना कि फ़ीड सफल रहा है या नहीं
फ़ाइल से जुड़ी समस्याएं (फ़ाइल को पढ़ने और पार्स करने की क्षमता) और इकाइयों से जुड़ी समस्याएं (फ़ीड में मौजूद इकाइयों को पार्स करने और उनकी पुष्टि करने की क्षमता) फ़ीड को अपडेट होने से रोक सकती हैं. इकाइयों की संख्या में किए गए अहम बदलाव से भी किसी लाइव फ़ीड को अपडेट नहीं किया जा सकता.
नॉलेज ग्राफ़ में फ़ीड का डेटा जोड़ना ऐटॉमिक होता है: डेटा जोड़ने पर, इसे लागू किया जाता है और डेटा न जोड़े जाने पर, इसे लागू नहीं किया जाता है. अगर डेटा जोड़ दिया जाता है, तो फ़ीड से जुड़ी पूरी इन्वेंट्री को नॉलेज ग्राफ़ से हटा दिया जाता है और इसकी जगह नए डेटा में से, स्वीकार की गई सभी इकाइयों को जोड़ा जाता है. अगर डेटा नहीं जोड़ा जाता, तो नॉलेज ग्राफ़ इन्वेंट्री में कोई बदलाव नहीं किया जाता है.
डेटा जोड़ने के लिए सलाहें
- पक्का करें कि Google के पास आपके फ़ीड की फ़ाइलों को क्रॉल करने का ऐक्सेस हो. पूरी जानकारी पाने के लिए, अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें.
- फ़ाइल से जुड़ी समस्याओं की वजह से, हो सकता है कि आप कुछ समय के लिए डेटा न जोड़ पाएं. इसलिए, न जोड़े जा सकने वाले डेटा को डीबग करने से पहले इंतज़ार करें. अगर आपको डेटा न जोड़े जा पाने की वजह पता है, तो डेटा को जोड़ने से जुड़ी समस्याओं को पहले भी डीबग कर सकते हैं.
- Google फ़ीड क्रॉलर, robots.txt नियमों को अनदेखा करता है.
- Google फ़ीड क्रॉलर, रीडायरेक्ट का पालन करता है. हालांकि, अपने फ़ीड के लिए स्थायी रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करना गलत है. अगर आपके फ़ीड की फ़ाइल की जगह में बदलाव होता है, तो फ़ीड की सेटिंग को अपडेट करें.