कैटलॉग प्रॉपर्टी को जोड़ना, हटाना या उनमें बदलाव करना

फ़िलहाल, कैटलॉग प्रॉपर्टी सिर्फ़ पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं. सभी बदलाव आपके Google प्रतिनिधि की मदद से ही होने चाहिए.

नई कैटलॉग प्रॉपर्टी बनाना

नई कैटलॉग प्रॉपर्टी बनाने के लिए, कृपया अपने Google फ़ीड प्रतिनिधि से बात करें.

जब आप Google पर दिखाने के लिए एक नया डेटा फ़ीड बनाएंगे, तो Search Console आपके लिए एक नई कैटलॉग प्रॉपर्टी बनाएगा, जिसमें आपका फ़ीड शामिल होगा. अगर आपके पास सिर्फ़ एक ही फ़ीड मौजूद है, तो उसका इस्तेमाल लाइव फ़ीड के तौर पर किया जाएगा. हालांकि, इसमें तब तक बैज नहीं जोड़ा जाएगा, जब तक कि इसे Google को पहली बार न भेजा जाए.

अपनी कैटलॉग प्रॉपर्टी की सेटिंग बदलना

अपनी मौजूदा कैटलॉग प्रॉपर्टी में किसी भी सेटिंग को बदलने के लिए, कृपया अपने Google फ़ीड प्रतिनिधि से बात करें.

फ़ीड या फ़ीड की फ़ाइलें जोड़ना या मिटाना

कोई फ़ीड या फ़ीड के लिए शेड्यूल की गई फ़ाइलें जोड़ने या मिटाने के लिए, Google फ़ीड के प्रतिनिधि से बात करें.

मालिकों या उपयोगकर्ताओं को जोड़ना या हटाना

कैटलॉग प्रॉपर्टी और वेबसाइट प्रॉपर्टी, दोनों के लिए एक जैसे यूज़र मैनेजमेंट का इस्तेमाल किया जाता है. अंतर सिर्फ़ इतना है कि Google को, पुष्टि किए गए उन मालिकों को जोड़ना ज़रूरी है जिनके बारे में नई कैटलॉग प्रॉपर्टी बनाएं में बताया गया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6518622885920969533
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false