फ़ीड रिपोर्ट

फ़ीड रिपोर्ट, आपके फ़ीड में डेटा जोड़ने की हाल ही में की गई कोशिश के बारे में जानकारी देती है. इस रिपोर्ट में, फ़ीड वाली हर फ़ाइल का पूरा स्टेटस और उपलब्धता का स्टेटस शामिल है. साथ ही, फ़ीड में मिलने वाली सभी इकाइयों की संख्या और स्टेटस भी शामिल होता है. आपके पास, इस फ़ीड के लिए जोड़े गए डेटा का पिछले 90 दिनों का इतिहास देखने का विकल्प होता है. प्रॉपर्टी में मौजूद हर फ़ीड के लिए एक अलग फ़ीड रिपोर्ट होगी.

अगर आपकी प्रॉपर्टी में सिर्फ़ एक फ़ीड है, तो फ़ीड रिपोर्ट को फ़ीड के तौर पर लेबल किया जाएगा. अगर आपकी प्रॉपर्टी में एक से ज़्यादा फ़ीड हैं, तो हर फ़ीड की अपनी फ़ीड रिपोर्ट होगी. साथ ही, उस रिपोर्ट को उस फ़ीड के खास नाम से लेबल किया जाएगा.

 

Search Console खोलें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने फ़ीड की सबसे ज़रूरी जानकारी ढूंढने का तरीका यहां बताया गया है:

फ़ीड में हाल ही में जोड़े गए डेटा का स्टेटस

अपनी फ़ीड रिपोर्ट खोलकर, पेज पर सबसे ऊपर फ़ीड का स्टेटस देखें. अगर फ़ीड का स्टेटस यह बताता है कि फ़ीड में फ़ाइल से जुड़ी समस्याएं हैं, तो आपको फ़ीड की फ़ाइलों वाले सेक्शन में, वे समस्याएं दिखेंगी. अगर फ़ीड में किसी दूसरी वजह से डेटा नहीं जोड़ा गया है, तो इसकी वजह जानने के लिए आपको अपने Google प्रतिनिधि से बात करनी होगी.
फ़ीड में आखिरी बार जोड़े गए डेटा के बारे में जानकारी
फ़ीड रिपोर्ट में सबसे ऊपर, फ़ीड में हाल ही में जोड़े गए डेटा का स्टेटस देखें. अगर डेटा नहीं जोड़ा जा सका, तो डेटा जोड़ने का इतिहास देखने के लिए, इतिहास देखें पर क्लिक करें. इससे यह पता चल पाएगा कि आखिरी बार आपके फ़ीड में डेटा कब जोड़ा गया था.

डेटा जोड़ने का इतिहास देखना

डेटा जोड़ने का इतिहास देखें पर क्लिक करके, डेटा जोड़ने से जुड़ा इतिहास देखें. इससे आपको पिछले 90 दिनों में फ़ीड में डेटा जोड़े जाने की सभी कोशिशों की सूची दिखेगी.

किसी स्टेटस में इकाइयों की संख्या

फ़ीड में हाल ही में जोड़े गए डेटा में, खास स्टेटस में इकाइयों की संख्या का पता लगाने के लिए, फ़ीड रिपोर्ट के लैंडिंग पेज पर सबसे नीचे मौजूद, पहचानी गई इकाइयों की टेबल ढूंढें. इसके बाद, आपको जिस स्टेटस (मान्य, चेतावनी के साथ मान्य, और अमान्य) में इकाइयों की संख्या जाननी हैं उस स्टेटस के कॉलम में आइटम की संख्या जोड़ें.
फ़ीड में पिछली बार जोड़े गए डेटा में, किसी खास स्टेटस में आइटम की संख्या जानने के लिए, आपको पहचानी गई इकाइयों की टेबल की हर पंक्ति पर क्लिक करना होगा. इससे आपको किसी इकाई का इतिहास पता चलेगा. इसके बाद, खास तारीख के लिए किसी स्टेटस में, चार्ट पर दिए गए आइटम की संख्या को जोड़ें.

किसी खास तरह की इकाई के स्टेटस का इतिहास देखना

फ़ीड रिपोर्ट के लैंडिंग पेज पर सबसे नीचे दी गई, पहचानी गई इकाइयों की टेबल में इकाई के टाइप की उस पंक्ति पर क्लिक करें जिसका इतिहास आपको देखना है. इतिहास के चार्ट में मौजूद हर पॉइंट, जोड़े गए डेटा के बारे में बताता है.

Google के लिए इकाइयों की संख्या

अगर हाल ही में डेटा जोड़ने की कोशिश सफल रही थी, तो फ़ीड रिपोर्ट के लैंडिंग पेज पर सबसे नीचे मौजूद, पहचानी गई इकाइयों की टेबल ढूंढें. इसके बाद, मान्य और चेतावनी के साथ मान्य वाले कॉलम में मौजूद आइटम की संख्या जोड़ें.
फ़ीड में हाल ही में डेटा जोड़ने की कोशिश सफल नहीं रही, तो:
  1. फ़ीड रिपोर्ट के लैंडिंग पेज पर डेटा जोड़ने का इतिहास देखें पर क्लिक करें और डेटा जोड़ने से जुड़े इतिहास में, सबसे हाल में जोड़े गए डेटा की जानकारी देखें. डेटा जोड़े जाने का समय और तारीख का ध्यान रखें.
  2. फ़ीड रिपोर्ट के लैंडिंग पेज पर वापस जाएं और पहचानी गई इकाइयों की टेबल ढूंढें.
  3. टेबल की हर पंक्ति पर क्लिक करें (दूसरी इकाइयां वाली पंक्ति को छोड़कर)
  4. चार्ट के ऊपर, मान्य और चेतावनियों के साथ मान्य को चुनें और अमान्य से, चुने हुए का निशान हटाएं.
  5. पहले चरण में रिकॉर्ड की गई तारीख और समय ढूंढें.
  6. पहचानी गई इकाइयों की टेबल में, हर तरह के आइटम की संख्याओं को जोड़ें.
किसी खास समस्या वाली सभी इकाइयां
किसी खास समस्या वाली सभी इकाइयों को ढूंढने के लिए:
  1. फ़ीड रिपोर्ट में, पहचानी गई इकाइयों की टेबल ढूंढें
  2. इकाई के किसी टाइप पर क्लिक करके, उसमें मौजूद समस्या की टेबल देखें. समस्याओं की टेबल में कोई खास समस्या ढूंढें.
  3. समस्याओं की टेबल में पंक्ति पर क्लिक करके, ऐसी इकाइयों की जानकारी देखी जा सकती है जिन पर इस समस्या का असर हुआ है. हालांकि, इसमें सारी इकाइयां नहीं दिखती हैं.
समस्याओं को कैटगरी में बाटने के लिए, सटीक तरीके से तैयार ऐसी प्रॉपर्टी इस्तेमाल होती हैं जो इकाई के टाइप के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. इसलिए, इकाई के सभी टाइप में, समस्याओं को बड़े पैमाने पर नहीं खोजा जा सकता. जैसे, "नाम" प्रॉपर्टी का न मिलना.

हाल ही में जोड़े गए डेटा में, इकाई से जुड़ी समस्याएं

फ़ीड रिपोर्ट के लैंडिंग पेज पर सबसे नीचे मौजूद, पहचानी गई इकाइयों की टेबल पर जाकर, हाल ही में जोड़े गए डेटा में, इकाई से जुड़ी समस्याओं की सूची देखें.
किसी समस्या की जांच करने के लिए:
  1. किसी खास टाइप की इकाइयों का इतिहास देखने के लिए, टेबल में उस टाइप की इकाई वाली पंक्ति पर क्लिक करें.
  2. आपके फ़ीड पर असर डालने वाली समस्याओं की सूची देखने के लिए, चार्ट में सबसे ऊपर दी गई 'अमान्य' या 'चेतावनियों के साथ मान्य' को चुनें.
  3. जिन इकाइयों पर समस्या का असर हुआ है उनकी सूची देखने के लिए, शून्य से ज़्यादा संख्या वाली इकाइयों की पंक्ति पर क्लिक करें. (संख्या के शून्य होने का मतलब है कि हाल ही में जोड़े गए डेटा में समस्या हल कर दी गई है. हालांकि, अगर आपके फ़ीड में हाल ही में डेटा नहीं जोड़ा गया है, तो हो सकता है कि आखिरी बार जोड़े गए डेटा में समस्या हो.)
  4. गड़बड़ी का कोड देखने के लिए, इकाइयों के उदाहरण की टेबल में जाकर किसी इकाई पर क्लिक करें. यह ज़रूरी नहीं कि इकाइयों के उदाहरण की टेबल में, उन सभी इकाइयों की जानकारी शामिल हो जिन पर किसी समस्या का असर हुआ है.

डेटा जोड़े जाने के स्टेटस की जानकारी

आपको फ़ीड रिपोर्ट में सबसे ऊपर, डेटा जोड़ने की हाल ही में की गई कोशिश का नतीजा दिखेगा. यह नतीजा कई बातों पर निर्भर करता है. इनमें, फ़ाइलों का अनुरोध करने और उन्हें पार्स करने की क्षमता और फ़ीड में मिली इकाइयों की मान्यता शामिल है. अगर फ़ीड में, फ़ाइल से जुड़ी कोई समस्या है या इकाई से जुड़ी कई समस्याएं हैं, तो फ़ीड में डेटा नहीं जोड़ा जा सकेगा.

फ़ीड रिपोर्ट में, जोड़े गए डेटा की जानकारी को दिखने में कुछ घंटे लग सकते हैं. ज़्यादातर डेटा, नियमित तौर पर जोड़े जाने के लिए शेड्यूल होते हैं. हालांकि, कुछ फ़ीड में ऐसा डेटा भी जोड़ा जा सकता है जो अलग-अलग वजहों से अपने-आप ट्रिगर हो सके.

फ़ीड के लाइव स्टेटस

लाइव के तौर पर मार्क किए गए फ़ीड के लिए, ये स्टेटस उपलब्ध हैं:

  • डेटा प्रोसेस होने के बाद Google को भेजा गया
    फ़ीड की पुष्टि हो चुकी है. फ़ीड में मौजूद सभी मान्य इकाइयों को नॉलेज ग्राफ़ में डाला जा सकता है. इसका मतलब है कि फ़ीड में, कम से कम एक मान्य इकाई मिली थी. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अपडेट हो चुके फ़ीड में मौजूद मान्य इकाई को नॉलेज ग्राफ़ में शामिल कर लिया जाएगा. साथ ही, अगर किसी फ़ीड में छोटी-मोटी गड़बड़ी है या ऐसी गड़बड़ी है जिसे ठीक किया जा सकता है, तो कुछ अमान्य इकाइयों को नॉलेज ग्राफ़ में शामिल किया जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें.
  • डेटा प्रोसेस किया गया है, लेकिन उसे Google को भेजा नहीं जा सका
    इकाई में अंतर होने या आखिरी बार जोड़े गए डेटा के बाद से मान्य इकाइयों की संख्या में बड़ा बदलाव होने या फिर किसी और वजह से, जोड़े गए डेटा को अस्वीकार कर दिया गया है. इस समस्या को समझने और उसे ठीक करने का तरीका जानने के लिए, कृपया फ़ीड के बारे में जानकारी रखने वाले अपने Google प्रतिनिधि से बात करें. आखिरी बार अपडेट हुए फ़ीड में मौजूद मान्य इकाइयां, नॉलेज ग्राफ़ में दिखती रहेंगी.
  • डेटा प्रोसेस नहीं हो सका: फ़ीड की फ़ाइल से जुड़ी समस्याएं
    फ़ाइल से जुड़ी समस्याओं की वजह से, जोड़े गए डेटा को अस्वीकार किया गया था. इस फ़ीड की किसी भी इकाई को नॉलेज ग्राफ़ में नहीं भेजा जाएगा. जोड़े गए इस डेटा की कोई भी इकाई, फ़ीड रिपोर्ट के 'पहचानी गई इकाइयां' सेक्शन में नहीं दिखेगी. इस सेक्शन में दिखाई गई इकाइयां, आखिरी बार जोड़े गए ऐसे डेटा से ली गई हैं जो या तो मान्य है या जिसका स्टेटस, "डेटा प्रोसेस किया गया है, लेकिन उसे Google को भेजा नहीं जा सका" है.
  • डेटा प्रोसेस नहीं हो सका: फ़ीड खाली था
    फ़ीड की सभी फ़ाइलें या तो खाली थीं या उनमें ऐसी कोई इकाई मौजूद नहीं थी जिसे पार्स किया जा सके. अगर इकाइयां मौजूद हैं, लेकिन सभी में गड़बड़ियां हैं, तो ऐसे मामले में डेटा प्रोसेस किया गया है, लेकिन उसे Google को भेजा नहीं जा सका स्टेटस दिखता है.

ऐसे फ़ीड के स्टेटस जो लाइव नहीं हैं

जो फ़ीड लाइव नहीं हैं उनके लिए ये स्टेटस उपलब्ध होते हैं:

  • डेटा प्रोसेस किया गया
    Google आपके फ़ीड को पढ़ सकता है, उसे पार्स कर सकता है, और शुरुआती स्तर पर उसकी पुष्टि कर सकता है. फ़ीड रिपोर्ट की इकाई वाली टेबल में दिखाई गई, फ़ीड में मिली चेतावनी या गड़बड़ियों की जांच करें और उन्हें ठीक करें.
  • डेटा प्रोसेस नहीं हो सका: फ़ीड खाली था
    फ़ीड की सभी फ़ाइलें या तो खाली थीं या उनमें ऐसी कोई इकाई मौजूद नहीं थी जिसे पार्स किया जा सके.
  • डेटा प्रोसेस नहीं हो सका: फ़ीड की फ़ाइल से जुड़ी समस्याएं
    फ़ाइल से जुड़ी समस्याओं की वजह से, जोड़े गए डेटा को अस्वीकार किया गया था. जोड़े गए इस डेटा की कोई भी इकाई, फ़ीड रिपोर्ट के 'पहचानी गई इकाइयां' सेक्शन में नहीं दिखेगी.

अन्य जानकारी

"लाइव" बैज
किसी फ़ीड पर "लाइव" बैज तभी दिखेगा, जब उस फ़ीड को कम से कम एक बार Google को भेजा गया हो.
समय
नतीजे में दिया गया डेटा जोड़े जाने का समय, यानी उपयोगकर्ता का स्थानीय समय, वह समय होता है जब Google ने फ़ीड में पहली फ़ाइल फ़ेच की थी.

फ़ीड की फ़ाइलें

फ़ीड की फ़ाइलें सेक्शन दिखाता है कि आपके फ़ीड में मौजूद फ़ाइलें पढ़ी जा सकती हैं या नहीं. अगर किसी फ़ाइल को पढ़ा नहीं जा सकता, तो डेटा नहीं जोड़ा जा सकेगा.

फ़ीड की फ़ाइल से जुड़ी समस्याएं

फ़ाइल से जुड़ी ये गड़बड़ियां हो सकती हैं:

  • नहीं मिला (404): दिए गए यूआरएल पर फ़ीड की फ़ाइल नहीं मिली.
  • बिना अनुमति वाले अनुरोध (401) की वजह से ब्लॉक किया गया: पक्का करें कि आपके फ़ीड के कॉन्फ़िगरेशन में, Google को फ़ाइल ऐक्सेस करने के लिए अनुमति लेने की पूरी जानकारी शामिल हो.
  • robots.txt ने ब्लॉक किया: robots.txt के नियम ने फ़ीड को ब्लॉक किया है. नियम को ढूंढें और उसमें बदलाव करें या उसे हटाएं.
  • सर्वर की गड़बड़ी (5xx): आपके फ़ीड की फ़ाइल पढ़ने के दौरान, सर्वर की गड़बड़ी हुई.
  • रीडायरेक्ट से जुड़ी गड़बड़ी: यह रीडायरेक्ट करने के दौरान, फ़ाइल के लिए हुई किसी तरह की गड़बड़ी होती है. जैसे, रीडायरेक्शन लूप या किसी अमान्य यूआरएल (यह यूआरएल मान्य नहीं होता, लेकिन यह रिस्पॉन्स नहीं देने वाला यूआरएल भी नहीं होता) पर भेजना. फ़ीड की फ़ाइल पढ़ने वाला टूल, रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करेगा. हालांकि, अगर फ़ीड की फ़ाइल की जगह को हमेशा के लिए बदल दिया गया है, तो आपको रीडायरेक्ट तय करने के बजाय, फ़ीड की फ़ाइल की सेटिंग अपडेट करनी चाहिए.
  • पेज को ऐक्सेस न मिलने की वजह से रोका गया (403): ऐक्सेस न मिलने की वजह से Google को आपकी फ़ाइल पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी. पक्का करें कि आपके फ़ीड कॉन्फ़िगरेशन में, Google को फ़ाइल ऐक्सेस करने के लिए अनुमति लेने की पूरी जानकारी शामिल हो.
  • दूसरी 4xx गड़बड़ी की वजह से रोका गया: किसी और गड़बड़ी ने Google को फ़ीड की इस फ़ाइल को ऐक्सेस करने से रोक दिया.
  • पार्स करने में हुई गड़बड़ी: पार्स करने में हुई किसी बड़ी गड़बड़ी की वजह से, फ़ाइल को पढ़ने से रोका गया. पार्स करने से जुड़ी गड़बड़ी वाला स्निपेट देखने के लिए, गड़बड़ी के ब्यौरे पर क्लिक करें.
  • इंंटरनल गड़बड़ी: Google में कोई ऐसी समस्या हुई जिसकी जानकारी नहीं थी. हम बाद में कोशिश करेंगे.
  • डीएनएस सर्वर काम नहीं कर रहा है: डीएनएस सर्वर ने हमारे अनुरोध का जवाब नहीं दिया. Google, समय-समय पर आपके फ़ीड को पढ़ने की कोशिश करेगा.
  • डीएनएस गड़बड़ी: होस्ट के बारे में जानकारी नहीं है: डीएनएस सेवा को, फ़ीड का दिया गया यूआरएल समझ नहीं आया. उम्मीद है कि यह गड़बड़ी बहुत कम समय के लिए है, लेकिन दिए गए यूआरएल की जांच करें.
  • डीएनएस गड़बड़ी: निजी आईपी दिया गया है: डीएनएस सेवा से ऐसा आईपी पता मिला है जो निजी पतों के लिए रिज़र्व था (उदाहरण के लिए, 10.0.0.1). डीएनएस की सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.
  • सर्वर कनेक्शन की गड़बड़ी: 5XX-लेवल की एक गड़बड़ी हुई. इसका मतलब है कि सर्वर तक नहीं पहुंचा जा सका, कनेक्शन अस्वीकार किया गया या जवाब नहीं दिया गया.
  • सर्वर से गलत जवाब मिला: सर्वर, अनुरोध किए गए प्रोटोकॉल के साथ काम नहीं करता. रिस्पॉन्स / हेडर को छोटा किया गया या रिस्पॉन्स को पार्स नहीं किया जा सका. ऐसा, कंप्रेस करने में हुई किसी गड़बड़ी की वजह से हो सकता है.
  • अमान्य सर्वर SSL सर्टिफ़िकेट: आपकी साइट का एसएसएल सर्टिफ़िकेट अमान्य है. एसएसएल सर्टिफ़िकेट के अमान्य होने पर Google, अनुरोधों को प्रोसेस नहीं करेगा.
  • फ़ेच की गई, लेकिन प्रोसेस नहीं हुई: अगर फ़ीड में दी गई कोई फ़ाइल फ़ेच या प्रोसेस नहीं की जा सकी है, तो Google बाकी फ़ाइलों को फ़ेच करने की कोशिश करेगा. हालांकि, Google उन्हें प्रोसेस नहीं करेगा और फ़ीड में डेटा नहीं जोड़ा जाएगा. "फ़ेच की गई, लेकिन प्रोसेस नहीं हुई" वह लेबल है जो इस स्थिति में फ़ेच की गई फ़ाइलों को दिया जाता है.

पहचानी गई इकाइयां

यह सेक्शन, जोड़े गए डेटा में पहचानी गई इकाइयों की कैटगरी के लिए सभी टॉप-लेवल इकाइयां दिखाता है. इन्हें अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.

अगर डेटा नहीं जोड़ा जा सका, तो पहचानी गई इकाइयां सेक्शन में दिखाई गई इकाइयां Google को नहीं भेजी गई थीं. साथ ही, आखिरी बार जोड़े गए डेटा की इकाइयों की जानकारी Google में सेव रहती है. इस मामले में, फ़ीड को डीबग करने के लिए, पहचानी गई इकाइयां में दिखाई गई इकाई की जानकारी का इस्तेमाल करें.

टॉप-लेवल इकाइयों की टेबल

टॉप-लेवल इकाई के हर प्रकार के लिए, टेबल में इकाइयों की संख्या स्थिति के मुताबिक दिखती है. इकाई के किसी टाइप से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, टेबल में मौजूद इकाई की पंक्ति पर क्लिक करें. ऐसा करके, इकाई के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज खोलें.

अगर कोई डेटा इसलिए नहीं जोड़ा जा सका, क्योंकि किसी भी फ़ाइल को पढ़ा नहीं जा सका, तो टेबल में दी गई सभी वैल्यू शून्य हो जाएंगी. हालांकि, इकाई की पंक्ति पर क्लिक करके, इकाई के उस टाइप के डेटा जोड़े जाने का इतिहास देखा जा सकता है. याद रखें कि Google आखिरी बार जोड़े गए डेटा से मिली इकाइयों की जानकारी को दिखाता रहेगा.

दूसरी इकाइयां

अगर दूसरी इकाइयों के टाइप दिखाए गए हैं, तो यह उन इकाइयों की सूची दिखाता है जिन्हें उनके टाइप के हिसाब से सही तरह से व्यवस्थित नहीं किया जा सकता. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि या तो उनके टाइप का ब्यौरा नहीं दिया गया है या फिर उस फ़ीड में, समान आईडी वाली कोई डुप्लीकेट इकाई मौजूद थी. जिन इकाइयों को पार्स नहीं किया जा सकता उन्हें रिपोर्ट में भी शामिल नहीं किया जाता है.

इकाई के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज

फ़ीड की इकाइयों की टेबल में किसी पंक्ति पर क्लिक करके, इकाई के उसी टाइप का ब्यौरा देखें जिस पर क्लिक किया गया.

इकाई का, डेटा जोड़ने से जुड़े इतिहास का चार्ट

इकाई के किसी टाइप के इतिहास चार्ट से हमें पता चलता है कि जोड़े गए हर डेटा के हर स्टेटस में, उस टाइप की इकाई की कुल संख्या कितनी है. चार्ट में मौजूद डेटा पॉइंट, पूरे हुए या पूरे नहीं हो सके, दोनों ही तरह के डेटा जोड़ने की जानकारी दिखाते हैं. यह चार्ट, Google पर इन्वेंट्री नहीं दिखाता है. इसके बजाय, चार्ट किसी जोड़े गए डेटा के लिए, किसी स्टेटस में इकाइयों की संख्या बताता है.

हालांकि, चार्ट में डेटा जोड़ने के पॉइंट के बीच, ऊपर का या नीचे का स्लोप दिखता है. इसके बाद भी, डेटा जोड़ने के दौरान कोई भी बदलाव तुरंत हो जाते हैं. इसलिए, हो सकता है कि आप इसे लाइन चार्ट के बजाय ऐसा बार चार्ट समझें जिसका हर बार, एक डेटा से लेकर दूसरा डेटा जोड़ने के बीच, समय के अंतर को दिखाता है.

चार्ट में, न जोड़ा जा सकने वाला डेटा, निशान लगाकर दिखाया जाता है. अगर किसी भी फ़ाइल को पढ़ा नहीं जा सकता, तो जोड़े गए उस डेटा की सभी स्थितियों के लिए, चार्ट शून्य दिखेगा.

इकाइयों की टेबल

टेबल में, डेटा जोड़ने की हाल ही में की गई कोशिश से, इकाई के चुने गए प्रकार के लिए, स्थिति से जुड़ी जानकारी दिखती है.

  1. टेबल में किसी पंक्ति पर क्लिक करके, उसमें मौजूद इकाई की स्थिति और ब्यौरे वाली इकाइयों के बारे में ज़्यादा जानकारी देखें. इसमें उदाहरण वाली इकाई की सूची (1,000 इकाइयों तक सीमित) और उस स्थिति और ब्यौरे वाली इकाइयों के इतिहास का चार्ट भी शामिल होता है.
  2. टेबल में मौजूद उदाहरण वाली किसी इकाई पर क्लिक करके ज़्यादा जानकारी देखें. इस जानकारी में, इकाई कोड के साथ गड़बड़ी की जानकारी को हाइलाइट करके दिखाया जाता है (अगर ऐसा मुमकिन है).

इकाई की स्थिति

किसी समस्या को इनमें से किसी एक स्थिति के हिसाब से बांटा जाता है. किसी इकाई को उसमें शामिल सबसे गंभीर समस्या के हिसाब से बांटा जाता है. इसलिए, अगर किसी इकाई में दो समस्याएं शामिल होती हैं, एक अमान्य और एक चेतावनी के साथ मान्य, तो इकाई की स्थिति अमान्य होती है.

  • अमान्य: फ़ीड में इस इकाई के बारे में जिस तरह से बताया गया है उस तरह से इकाई का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आपको इकाई का इस्तेमाल करने की अनुमति चाहिए, तो कृपया अगले फ़ीड में डेटा जोड़ते समय, इकाई को अपडेट करें. अगर यह एक लाइव फ़ीड है और इसका स्टेटस अपडेट हो गया है, तो अमान्य इकाई को Google से हटा दिया जाएगा.
  • चेतावनियों के साथ मान्य: इकाई के बारे में जिस तरह से बताया गया है इसका इस्तेमाल बिलकुल वैसे ही किया जा सकता है. हालांकि, कुछ ऐसी समस्या भी हो सकती है जिसे आप ठीक करना चाहें. चेतावनी, किए जाने वाले बदलाव के बारे में हो सकती है, जैसे कि ऐसे फ़ील्ड का इस्तेमाल करना जो अब इस्तेमाल में नहीं है. इसके अलावा, चेतावनी आपको ज़्यादा जानकारी देने (उदाहरण के लिए, कीमतें) के लिए भी हो सकती है. ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ समस्याएं, आने वाले समय में गड़बड़ियां बन जाएं.
  • मान्य: ये इकाइयां, नॉलेज ग्राफ़ में शामिल होने की शर्तें पूरी करती हैं. फ़ीड रिपोर्ट के खास जानकारी वाले पेज में ग्राफ़ के नीचे, मान्य इकाइयों से जुड़ा डेटा देखें पर क्लिक करके, मान्य इकाइयों की सूची देखी जा सकती है.

अपने फ़ीड को डीबग करना

फ़ीड को डीबग करने की प्रोसेस बार-बार इस्तेमाल होती है. फ़ीड रिपोर्ट का इस्तेमाल, गड़बड़ी की पहचान करने और उसे ठीक करने के लिए करें. इसके बाद, रिपोर्ट में जाकर, अगले फ़ीड में जोड़े गए डेटा में, किए गए सुधारों को ट्रैक करें.

समस्याओं को टॉप लेवल की इकाई के टाइप के हिसाब से ग्रुप में बांटा जाता है. किसी एक मामले में समस्या की जांच करें और इकाई के जनरेशन कोड को ठीक करें. ऐसा करके, आप भले ही किसी एक टाइप की सभी समस्याएं हल न कर पाएं, लेकिन ऐसी कई सारी समस्याएं ज़रूर हल की जा सकती हैं.

किसी एक आइटम की पुष्टि करने के लिए, डेटा फ़ीड की पुष्टि करने वाले टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इकाई से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए:

  1. फ़ीड रिपोर्ट में सबसे नीचे मौजूद टेबल में, इकाई के टाइप की सूची देखें. किसी ऐसी पंक्ति पर क्लिक करें जिसमें कम से कम एक अमान्य आइटम दिखता हो.
  2. अपने फ़ीड में गड़बड़ी वाले पेज की स्थिति वाली इकाई का इतिहास देखने के लिए, पक्का करें कि अमान्य टैब को चुना गया हो.
  3. रिपोर्ट में सबसे नीचे मौजूद गड़बड़ी की जानकारी देने वाली टेबल में, गड़बड़ियों की सूची देखें.
  4. किसी गड़बड़ी वाली इकाई का इतिहास देखने के लिए, उस गड़बड़ी पर क्लिक करें. साथ ही, डेटा जोड़ने की हाल ही में की गई कोशिश में, उस गड़बड़ी वाली इकाइयों के उदाहरण देखें. उदाहरण वाली इकाई की सूची कई वजहों से पूरी नहीं हुई है; हालांकि, चार्ट में इकाइयों की दिखाई गई संख्या पूरी होनी चाहिए, जिन पर इस गड़बड़ी का असर हुआ है.
  5. हाइलाइट की गई गड़बड़ी के साथ कोड देखने के लिए, इकाइयों के उदाहरणों की सूची में जाकर, किसी इकाई पर क्लिक करें. ध्यान दें कि सभी गड़बड़ियों को हाइलाइट नहीं किया जा सकता. ऐसी गड़बड़ी के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ज़्यादा जानें लिंक पर क्लिक करें. कुछ मामलों में आपको ज़्यादा जानकारी वाले पैनल में, समस्या ठीक करने से जुड़ा कोई सुझाव दिख सकता है. ज़रूरी वैल्यू या फ़ॉर्मैट के बारे में जानने के लिए, आपको गड़बड़ी वाली उस इकाई से जुड़े दस्तावेज़ भी पढ़ने चाहिए.
  6. अपडेट किया गया फ़ीड जनरेट करें. साथ ही, डेटा फ़ीड की पुष्टि करने वाले टूल का इस्तेमाल करके जांच करें कि पहले से टूटी हुई एक या उससे ज़्यादा इकाइयों की समस्या ठीक हुई है या नहीं.
  7. अगर सब कुछ ठीक लगता है, तो अपने फ़ीड को अपडेट करें. इसके बाद, डेटा से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक हुई हैं या नहीं, यह देखने के लिए अगली बार डेटा जोड़े जाने का इंतज़ार करें. इकाई के किसी टाइप में किसी खास तरह की गड़बड़ी का इतिहास देखने के लिए फ़ीड रिपोर्ट में, 'पहचानी गई इकाइयां' टेबल में मौजूद इकाई के टाइप पर क्लिक करें. इसके बाद, जानकारी वाली टेबल में किसी समस्या पर क्लिक करें.

समस्या के टाइप

किसी फ़ीड में, फ़ीड और इकाई से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

  • फ़ीड से जुड़ी समस्याओं में, फ़ाइल को पढ़ना और उसे पार्स करना शामिल है. फ़ाइल से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर, डेटा नहीं जोड़ा जा सकेगा. फ़ाइल से जुड़ी समस्याओं की सूची देखें.
  • इकाई से जुड़ी समस्याएं, सिंटैक्स से जुड़ी गड़बड़ियां या ज़रूरी फ़ील्ड मौजूद न होना हो सकती है. इकाई से जुड़ी समस्याओं में, फ़ीड में मौजूद इकाई का नॉलेज ग्राफ़ में मौजूद किसी इकाई के साथ मिलान करने से जुड़ी समस्याएं भी शामिल हो सकती है. ज़्यादा जानें

इकाई से जुड़ी समस्याएं

किसी इकाई में एक या एक से ज़्यादा समस्याएं और/या एक ही समस्या के कई मामले हो सकते हैं. इकाई से जुड़ी किसी समस्या को डीबग करने के लिए, सबसे नए फ़ीड की रिपोर्ट पर क्लिक करके, गड़बड़ियां और चेतावनियां देखें. इसके बाद, कुछ खास इकाइयों पर क्लिक करें और उन इकाइयों के उदाहरण की सूची देखें जिन पर किसी खास समस्या का असर हुआ है.

  • अगर आपको गड़बड़ी के किसी खास टाइप को डीबग करना है (उदाहरण के लिए, ऐसी सभी इकाइयां जिनमें "नाम" प्रॉपर्टी मौजूद नहीं है), तो ऐसी गड़बड़ी का पता लगाएं जिसे आपको खास इकाई टाइप में ड्रिल-डाउन करना होगा.

इकाई से जुड़ी समस्याओं के टाइप

इकाइयों में पार्सिंग/अनुपालन या मिलान से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. फ़ीड रिपोर्ट में, इन दोनों तरह की समस्याओं के बीच कोई फ़र्क़ नहीं किया जाता है. हालांकि, समस्या की जानकारी होने से समस्या ठीक करने में मदद मिल सकती है:

  • पार्सिंग या अनुपालन से जुड़ी समस्याओं का मतलब है कि इकाई को पार्स नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, इसमें ज़रूरी वैल्यू या उस फ़ील्ड के लिए काम न करने वाली वैल्यू मौजूद हैं. इस तरह की समस्याओं के बारे में जानने के लिए, समस्या का नाम पढ़ें. साथ ही, इकाई के खास टाइप के दस्तावेज़ को पढ़ें और पता करें कि किसी इकाई के लिए क्या कदम उठाना ज़रूरी है.
  • [प्रयोग के तौर पर] मिलान करने से जुड़ी समस्याएं तब होती हैं, जब Google, आपके फ़ीड में मौजूद किसी इकाई का मिलान, नॉलेज ग्राफ़ में मौजूद किसी इकाई से नहीं कर पाता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि फ़ीड की इकाई का डेटा मौजूद नहीं है. इसके अलावा, फ़ीड की इकाई से जुड़ी कुछ जानकारी और Google को इकाई के बारे में दी गई जानकारी के मेल नहीं खाने पर भी ऐसा होता है. इन समस्याओं के लिए ट्रिगर अभी डेवलप किए जा रहे हैं. इसलिए, आपको सबसे पहले पार्सिंग या अनुपालन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए. मिलान की समस्याओं को डीबग करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16678416286580492991
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false