कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन को शेयर करना

कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन को भरोसेमंद लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है.

डिजिटल बटन शेयर करना

अहम जानकारी: आपको जिस व्यक्ति के साथ डिजिटल बटन शेयर करना है उसके पास, इस सुविधा के साथ काम करने वाला Android फ़ोन होना चाहिए. Pixel 6 या इसके बाद के वर्शन, Samsung Galaxy S21 या इसके बाद के वर्शन के साथ-साथ Android 12 या इसके बाद के वर्शन पर चलने वाले अन्य चुनिंदा डिवाइसों पर यह सुविधा काम करती है. कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन को सेट अप या मैनेज करने का तरीका जानें.

शेयर किए गए डिजिटल बटन को पहली बार इस्तेमाल करने के लिए, आपके भरोसेमंद व्यक्ति को उसे किसी फ़िज़िकल बटन या ऐक्टिवेशन कोड की मदद से चालू करना पड़ सकता है. कुछ कारों में, कार की स्क्रीन पर मौजूद डिजिटल बटन के मेन्यू में जाकर, ऐक्टिवेशन की प्रोसेस को शुरू करना पड़ सकता है.

डिजिटल बटन को शेयर करने के लिए

  1. Google Wallet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन पर टैप करें. इसे ढूंढने के लिए, आपको स्वाइप करना पड़ सकता है.
  3. कार खोलने या चालू करने का डिजिटल बटन शेयर करें पर टैप करें.
  4. उस व्यक्ति या ऐप्लिकेशन को चुनें जिसके साथ आपको डिजिटल बटन शेयर करना है.
  5. शेयर किए गए डिजिटल बटन को नाम दें.
    • आपने शेयर किए गए डिजिटल बटन को जो नाम दिया है उसे बदला नहीं जा सकता.
  6. कार के डिजिटल बटन को शेयर करने से पहले, बटन की सेटिंग देखें.
  7. आपने जिस ऐप्लिकेशन को चुना है उसमें डिजिटल बटन के लिंक को अपने भरोसेमंद संपर्क के साथ शेयर करें.
    • डिजिटल बटन के सेट अप में कुछ समय लग सकता है. सेट अप पूरा होते ही आपके भरोसेमंद संपर्क को इसकी सूचना दे दी जाएगी.
    • पक्का करें कि आपके भरोसेमंद संपर्क ने Google Wallet ऐप्लिकेशन में साइन इन किया हुआ हो.
    • डिजिटल बटन को चालू करने के लिए, आपके भरोसेमंद संपर्क को स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

अहम जानकारी: कुछ कारों में, शेयर किए गए डिजिटल बटन की कुछ सेटिंग को सेट अप करने की सुविधा होती है. जैसे, पाबंदी वाला ड्राइविंग मोड.

शेयर किया गया डिजिटल बटन चालू करना

किसी डिजिटल बटन, कोड या फ़िज़िकल बटन का इस्तेमाल करके, शेयर किए गए डिजिटल बटन को चालू किया जा सकता है.

कोड का इस्तेमाल करके चालू करना

  1. अगर आपको किसी दूसरे ऐप्लिकेशन से ऐक्टिवेशन कोड मिला है, तो उसे अपने भरोसेमंद संपर्क के साथ शेयर करें.

  2. अपने भरोसेमंद संपर्क से, उनकी कार की स्क्रीन पर या उनके डिवाइस के Wallet ऐप्लिकेशन में कोड डालने के लिए कहें.

फ़िज़िकल बटन का इस्तेमाल करके चालू करना

अहम जानकारी: फ़िज़िकल बटन का इस्तेमाल करके डिजिटल बटन को चालू करने के लिए, आपके भरोसेमंद संपर्क को पहले उस फ़िज़िकल बटन को अपनी कार के पास लाना होगा.

  1. आपके भरोसेमंद संपर्क को पहले फ़िज़िकल बटन को कार में रखना होगा और फिर कार को डिजिटल बटन से चालू करना होगा.
  2. इसके बाद, शेयर किए गए डिजिटल बटन को चालू करने के लिए, आपके भरोसेमंद संपर्क को कार की स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

डिजिटल बटन का इस्तेमाल करके चालू करना

कार के हिसाब से आपका भरोसेमंद संपर्क, शेयर किए गए डिजिटल बटन को डिजिटल बटन से भी चालू कर सकता है:

  1. भरोसेमंद संपर्क, कार को डिजिटल बटन से चालू करेगा.
  2. इसके बाद, वह संपर्क स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करेगा.

शेयर किए गए डिजिटल बटन की जानकारी को मिटाना

  1. Google Wallet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन पर टैप करें. इसे ढूंढने के लिए, आपको स्वाइप करना पड़ सकता है.
  3. शेयर किए गए डिजिटल बटन की जानकारी को मिटाएं.
    • इस प्रोसेस को पूरा होने में कुछ समय लग सकता है. बटन का ऐक्सेस हट जाने पर, आपको सूचना दी जाती है.
    • कुछ कारें, शेयर किए गए डिजिटल बटन की जानकारी को कुछ चुनिंदा स्थितियों में ही मिटाती हैं. जैसे, कार के लिए किसी दूसरे फ़िज़िकल या डिजिटल बटन को इस्तेमाल किए जाने पर.
    • शेयर किए गए डिजिटल बटन को तुरंत मिटाने के लिए, कुछ कारें अपनी स्क्रीन से डिजिटल बटन की जानकारी को मिटा देती हैं.

अहम जानकारी: कार की स्क्रीन से भी डिजिटल बटन मैनेज किए जा सकते हैं.

डिजिटल बटन को शेयर करने से जुड़ी समस्याएं हल करना

  • पक्का करें कि डिजिटल बटन ऐसे डिवाइस पर खुला हो जिस पर यह सुविधा काम करती हो.
  • आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए.
डिजिटल बटन से कार का न खुलना या चालू न होना
  • कुछ कारों की स्क्रीन पर मौजूद सेटिंग देखकर, यह पक्का किया जा सकता है कि आपका डिजिटल बटन चालू है या नहीं.
  • पक्का करें कि आपने कार का डिजिटल बटन चालू कर लिया हो. पहली बार डिजिटल बटन का इस्तेमाल करने पर, आपको कार की स्क्रीन पर एक ऐक्टिवेशन कोड डालना होगा. इसके अलावा, कार के मालिक के फ़ॉब को कार के पास लेकर जाना होगा.
  • पक्का करें कि डिजिटल बटन इस्तेमाल के लिए तैयार हो. अपने Wallet ऐप्लिकेशन में बटन की सेटिंग देखें. अगर लिखा है कि “कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन का सेट अप अभी पूरा नहीं हुआ है. इसका सेट अप पूरा होने पर आपको सूचना मिलेगी,” तो इसका मतलब है कि अभी बटन को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1912188696508662849
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
280
false
false