कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन का डेटा शेयर करने और सुरक्षा से जुड़ी खास जानकारी

जानें कि Google, आपकी कार और फ़ोन बनाने वाली कंपनियों के साथ क्या जानकारी शेयर करता है

कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन की सेवा देने के लिए, कार और फ़ोन बनाने वाली कंपनियों के साथ, Google कुछ डेटा शेयर कर सकता है. कार और फ़ोन बनाने वाली कंपनियां, इस डेटा का इस्तेमाल अपनी निजता नीतियों के हिसाब से कर सकती हैं.

हम कार बनाने वाली कंपनी के साथ एक खाता आइडेंटिफ़ायर शेयर करते हैं. साथ ही, उन सेवाओं से जुड़ी जानकारी भी शेयर करते हैं जिनका इस खाते के साथ इस्तेमाल किया जाता है. जैसे:

  • डिजिटल बटन बनाने की जानकारी
  • आपके डिजिटल बटन के लिए आइडेंटिफ़ायर
  • वह नाम जो आपने अपने डिजिटल बटन को दिया है
  • डिजिटल बटन को मिटाने की जानकारी

फ़ोन के मॉडल के हिसाब से, हम फ़ोन बनाने वाली कंपनी के साथ भी आपका डेटा शेयर कर सकते हैं. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि आपका फ़ोन आपकी कार के सिस्टम के साथ काम करता है. साथ ही, यह भी पक्का किया जा सकेगा कि डिजिटल बटन, आपके डिवाइस पर सही तरीके से सेट अप है और उसे मैनेज किया जा सकता है. जैसे:

  • आपकी कार के मॉडल के लिए आइडेंटिफ़ायर
  • आपके डिजिटल बटन के लिए आइडेंटिफ़ायर
  • डिजिटल बटन की सेटिंग. जैसे, डिजिटल बटन के इस्तेमाल से पहले फ़ोन का अनलॉक होना ज़रूरी है या नहीं

कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका जानें

खास जानकारी और सुरक्षा से जुड़ी चेतावनी

कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन से, मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके असली चाबी की तरह ही गाड़ी को लॉक, अनलॉक, और चालू किया जा सकता है.

कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन का इस्तेमाल करने के लिए, आपकी गाड़ी, मोबाइल डिवाइस, और Google खाते के बीच कनेक्शन ज़रूरी होता है. हो सकता है कि यह कनेक्शन हमेशा उपलब्ध न हो. इसलिए, आपके पास कार की असली चाबी होनी चाहिए, ताकि ज़रूरत के समय इसका इस्तेमाल किया जा सके.

कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन को ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करना

कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करना चाहिए, जब ऐसा करना आपको सुरक्षित लगे. यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि इस सुविधा का इस्तेमाल करते समय ज़रूरी सावधानियां बरती जाएं. जैसे, इस बात की जांच करना कि यह सुविधा आपके मोबाइल डिवाइस और गाड़ी के साथ ठीक तरह से काम करे. 'कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन' सुविधा ठीक से काम न करे, तो आपके पास एक बैकअप प्लान होना चाहिए. इसके लिए, कार बनाने वाली कंपनी से मिले निर्देशों का पालन करें. ट्रैफ़िक, पार्किंग, और इन सबसे जुड़े ऐसे सभी कानूनों का पालन करना भी आपकी ज़िम्मेदारी है जो आपके ऊपर लागू होते हैं.

कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन को सुरक्षित रखना

अपने डिजिटल बटन को सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी आपकी होती है. साथ ही, अपने मोबाइल डिवाइस पर सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं इस्तेमाल करना भी आपकी ज़िम्मेदारी होती है. इन सुविधाओं में, डिवाइस को लॉक करने की सुविधा, स्क्रीन-लॉक के पासवर्ड, और मोबाइल डिवाइस की सुरक्षा से जुड़ी दूसरी ज़रूरी सुविधाएं शामिल होती हैं.

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करें

अपने फ़ोन या गाड़ी को बेचने या किसी और के नाम ट्रांसफ़र करने से पहले, इससे जुड़े सभी डिजिटल बटन को मिटाना ज़रूरी है. अगर आपके पास कोई ऐसी गाड़ी है जिस पर पहले किसी और का मालिकाना हक था, तो यह पक्का करें कि उसके पास गाड़ी के डिजिटल बटन का ऐक्सेस न हो. ज़्यादा जानने के लिए, गाड़ी बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12609034979297087310
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
280
false
false