Google रुझान के साथ शुरुआत करना

लोकप्रिय विषयों और खोजों को देखने के लिए, Google Trends का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Trends के होम पेज के बारे में जानना

Google Trends के "होम" पेज से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • जगह के हिसाब से, लोकप्रिय खोजों के बारे में जानें.
  • हाल की घटनाओं और घटनाओं के बारे में जानें.
  • जांच करें कि Trends के डेटा का दुनिया भर में किस तरह इस्तेमाल किया जाता है.
  • Google Trends के ट्यूटोरियल ऐक्सेस करें.
  • रोज़ाना रुझान में रहने वाले न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें (सिर्फ़ अमेरिका के लिए).

जानकारी:

  • आपके पास भाषा की सेटिंग बदलने के साथ-साथ, देश की जानकारी बदलने का विकल्प भी है.
  • होम पेज से, Explore, अभी रुझान में है, और Year in Search पेज ऐक्सेस किए जा सकते हैं.

'एक्सप्लोर करें' पेज की सुविधाओं के बारे में जानना

Google Trends के “एक्सप्लोर करें” पेज से, ये काम किए जा सकते हैं:

'अभी रुझान में है' पेज से लोकप्रिय खोजों के बारे में जानें

"अभी रुझान में है" पेज पर, दुनिया भर में रुझान में चल रही खोजें दिखाई जाती हैं. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए किसी खबर पर क्लिक करें. जैसे, सबसे ज़्यादा काम का लेख या रुझान में चल रही खोजें. रुझान में चल रही खोजों में, रोज़ के खोज रुझान और रीयल टाइम खोज के रुझान शामिल होते हैं, जैसा कि यहां बताया गया है:

  • रोज़ के खोज रुझानों में, पिछले 24 घंटों की कुल खोजों में से ऐसी खोजों को हाइलाइट किया जाता है जिनके लिए इस दौरान ट्रैफ़िक में काफ़ी ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है. रोज़ के खोज रुझान हर घंटे अपडेट किए जाते हैं. रोज़ के खोज रुझानों का इस्तेमाल यह देखने के लिए किया जा सकता है कि किसी खास समय पर लोग सबसे ज़्यादा किस चीज़ में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. साथ ही यह भी देखा जा सकता है कि खोजों की रैंक की तुलना, एक-दूसरे के साथ कैसे की जाती है.
  • रीयल टाइम खोज रुझान में, कुल खोजों में से ऐसी खोजों को हाइलाइट किया जाता है जिनके लिए इस दौरान ट्रैफ़िक में काफ़ी ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है. रीयल टाइम खोजें, नॉलेज ग्राफ़ विषयों, खोज में दिलचस्पी और हमारे एल्गोरिदम के ज़रिए पता लगाए गए Google News लेखों का संग्रह होती हैं. नॉलेज ग्राफ़ के ज़रिए हमारी तकनीक, खोजों को असल दुनिया की चीज़ों और जगहों से जोड़ पाती है. रीयल टाइम खोज रुझानों का एल्गोरिदम उन विषयों को एक साथ रखता है, जो एक ही समय पर Google News और खोज के रुझान में होते हैं. यह एल्गोरिदम खबरों को उनकी संख्या में उतार-चढ़ाव और खोजों की कुल संख्या के हिसाब से रैंक करता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16762284231251361615
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false