रुझान डेटा डाउनलोड करना, जोड़ना और उसका श्रेय देना

आपकी जिन विषयों में दिलचस्पी है उनसे जुड़ा डेटा शेयर करने के लिए, अपनी वेबसाइट में रुझान वाले चार्ट जोड़ें. आप खोज डेटा की व्यापक सूची देखने के लिए रुझान का डेटा निर्यात यानी डाउनलोड भी कर सकते हैं.

चार्ट डाउनलोड करने का तरीका

रुझान के डेटा को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप चार्ट CSV फ़ाइलों के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. Google रुझान खोलें.
  2. कोई शब्द खोजें.
  3. चार्ट के सबसे ऊपर दाईं ओर डाउनलोड करें Download पर क्लिक करें.
  4. Google पत्रक जैसे स्प्रैडशीट ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके फ़ाइल खोलें.

रुझान डेटा शेयर करने का तरीका

खोज नतीजों का लिंक शेयर करें

  1. Google रुझान खोलें.
  2. कोई शब्द खोजें.
  3. पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर शेयर करें आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. अपने रुझान लिंक को शेयर करने के लिए कोई जगह चुनें.

कोई चार्ट शेयर करें

  1. Google रुझान खोलें.
  2. कोई शब्द खोजें.
  3. पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर शेयर करें आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. अपना चार्ट शेयर करने के लिए कोई जगह चुनें.

चार्ट जोड़ें

  1. Google रुझान खोलें.
  2. कोई शब्द खोजें.
  3. चार्ट के सबसे ऊपर दाईं ओर जोड़ें आइकॉन जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. HTML कोड को कॉपी करके अपने वेब पेज में कहीं पर चिपकाएं.
  5. हो गया पर क्लिक करें.

ध्यान दें: सभी चार्ट के लिए जोड़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

रुझान डेटा का इस्तेमाल और उसका श्रेय देने का तरीका

आप Google रुझान की किसी भी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस जानकारी पर Google की सेवा की शर्तें लागू होती हैं. अगर आप रुझान डेटा का फिर से इस्तेमाल करते हैं, तो उद्धरण के साथ जानकारी का श्रेय Google को दें.

उदाहरण: रुझान के डेटा की स्क्रीनशॉट इस्तेमाल करने के लिए, "डेटा स्रोत: Google रुझान (www.google.com/trends)" को जोड़ें.

ध्यान दें: Google रुझान, Google Ads से अलग डेटा स्रोत है. कृपया इन स्रोतों का श्रेय एक साथ न दें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6421088787613391655
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false