श्रेणी के हिसाब से रुझान के नतीजे बेहतर बनाएं

अगर आप किसी ऐसे शब्द को खोजने के लिए रुझान का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके कई मतलब हैं तो, अपने हिसाब से शब्द के सही मतलब के लिए डेटा पाने के लिए आप नतीजों को किसी खास श्रेणी में फ़िल्टर कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप “जगुआर” खोजते हैं तो, आप यह दिखाने के लिए एक श्रेणी जोड़ सकते हैं कि आप जानवर खोज रहे हैं या कार बनाने वाली कंपनी.

श्रेणी जोड़ने का तरीका

  1. Google रुझान खोलें.
  2. कोई शब्द खोजें, जैसे “जगुआर.”
  3. खोज बॉक्स के नीचे सभी श्रेणियां पर क्लिक करें और फिर एक श्रेणी चुनें.

नतीजों में उस शब्द के लिए, उसी संदर्भ में खोज की दिलचस्पी दिखाई जाती हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
231027382214854049
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false