क्षेत्र के हिसाब से नतीजे देखें

जब आप 'Google रुझान' में कोई शब्द खोजते हैं तो, आपको एक मैप दिखाई देता है. इस मैप में वे क्षेत्र दिखाए जाते हैं जहां आपका खोजा गया शब्द मशहूर है. गहरे रंग में वे जगहें दिखाई जाती हैं जहां आपके शब्द को खोजे जाने की उम्मीद ज़्यादा है.

अगर आप खोज के लिए डाले जाने वाले शब्दों की तुलना करते हैं तो, आपको दुनिया का मैप दिखाई देता है जिसमें रंग के गहरेपन के हिसाब से शब्द की लोकप्रियता दिखाई जाती है. किसी खास क्षेत्र में रंग की गहराई सबसे ज़्यादा खोजे गए शब्दों के लिए खोजों के प्रतिशत को दिखाती है. खोज के लिए डाले गए शब्द की लोकप्रियता, किसी खास समय में, किसी खास जगह पर की गईं Google खोजों की कुल संख्या से जुड़ी होती है.

किसी क्षेत्र के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं

किसी क्षेत्र में खोजों की मात्रा के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए उस क्षेत्र पर माउस घुमाएं. मैप पर सबसे ऊपर दाईं ओर, आपको क्षेत्रों या शहरों की सूची दिखाई देती है जिन्हें शब्द की लोकप्रियता के हिसाब से रैंक किया जाता है.

महानगर

मैट्रो यानी महानगर आम तौर पर महानगरीय क्षेत्रों को कहा जाता है. फ़िलहाल, Google रुझान कुछ ही देशों में महानगरों का डेटा दिखाता है.

किसी महानगर का डेटा देखने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Google रुझान खोलें.
  2. खोज के लिए कोई शब्द डालें, जैसे “android.”
  3. क्षेत्र के हिसाब से दिलचस्पी सेक्शन में, मैप पर अमेरिका पर क्लिक करें.
  4. मैप पर कोई राज्य क्लिक करें.
  5. मैप पर किसी महानगरीय क्षेत्र पर क्लिक करें.

अगर मैप पर कोई क्षेत्र हाइलाइट नहीं हो रहा है तो, इसका मतलब यह नहीं है कि वहां किसी की दिलचस्पी नहीं है. Google रुझान के डेटा में बदलाव किया जाता है, इसलिए हो सकता है कि उस शब्द को उस क्षेत्र में इस्तेमाल किया गया है लेकिन यह दूसरे क्षेत्रों में ज़्यादा मशहूर हो.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
147374504666866009
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false