अभी रुझान में चल रही खोजों के बारे में जानना

Trending Now: Stay on Top of Google Search Trends

खास जानकारी

Google Trends के “अभी रुझान में है” पेज पर, आपके पास इन कामों को करने का विकल्प होता है:

  • दुनिया भर के 100 से ज़्यादा देशों और इलाकों (जहां लागू हो) में रुझान में चल रही खोजों के बारे में जानना.
  • हाल ही (चार घंटे पहले) के रुझानों के साथ-साथ पिछले दिन या पिछले दो दिनों में की गई खोजों के रुझान देखना. आखिर में, पिछले सात दिनों में की गई खोजों के रुझान देखना.
  • रुझानों का नया डेटा देखना, जो औसतन हर 10 मिनट में रीफ़्रेश होता है.

“अभी रुझान में है” पेज पर जाना

अभी रुझान में है” पेज पर नेविगेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें:

  • रुझान: किसी चुने गए देश या इलाके और समयसीमा में रुझान में चल रही खोज. इसमें रुझान की स्थिति के हिसाब से क्वेरी चुनने का विकल्प होता है.
    • हर क्वेरी, रुझान में चल रही उन क्वेरी के ग्रुप के बारे में बता सकती है जो एक ही खोज के वैरिएंट हो सकते हैं या जिन्हें एक-दूसरे से मिलता-जुलता माना जाता है.
    • अपडेट किया गया: यह आपके स्थानीय समय के हिसाब से वह टाइमस्टैंप होता है जब डेटा को आखिरी बार रीफ़्रेश किया गया था. नए अपडेट पाने के लिए अपना ब्राउज़र रीफ़्रेश करें.
    • वर्णमाला के क्रम के हिसाब से क्वेरी को क्रम में लगाने के लिए, कॉलम पर क्लिक करें.
  • क्वेरी खोजे जाने की संख्या:
    • किसी तय समयसीमा में रुझान में चल रही खोज के लिए बकेट किया गया ट्रैफ़िक. इसमें रुझान में चल रही खोज की अनुमानित क्वेरी के मुकाबले जो क्वेरी की गई हैं उनकी प्रतिशत (%) बढ़ोतरी को दिखाया गया है.
    • क्वेरी खोजे जाने की संख्या (घटते क्रम) के हिसाब से क्वेरी को क्रम में लगाने के लिए, कॉलम पर क्लिक करें.
  • रुझान की शुरुआत: यह किसी क्वेरी के रुझान में आने की शुरुआत का समय है. कॉलम से यह भी पता चलता है कि खोज अब भी रुझान में है या नहीं.
    • घटते क्रम में लगाने के लिए, कॉलम पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें: बीत चुके समय और शुरू होने के समय के बीच स्विच करने के लिए, रुझान में चल रही हर खोज के समय / तारीख पर क्लिक करें.
    • रुझान में हैं: इन खोज क्वेरी को अब भी सामान्य से ज़्यादा खोजा जा रहा है.
    • अब रुझान में नहीं हैं: इन क्वेरी को सामान्य से ज़्यादा खोजा गया था, लेकिन अब इन्हें खोजे जाने की संख्या सामान्य हो गई है.
      • ध्यान दें: अगर कोई सर्च क्वेरी अब रुझान में नहीं है, तो वह फिर से रुझान में आ सकती है.
  • रुझान चार्ट: यह दिखाता है कि चुनी गई समयसीमा (डिफ़ॉल्ट रूप से पिछले 24 घंटे में) में, रुझान में रही किसी क्वेरी की संख्या कितनी रही.
    • चार्ट में पिछले 4 घंटे, 24 घंटे, 48 घंटे या 7 दिनों का डेटा दिखता है.
    • ध्यान दें: यह चार्ट एग्ज़ैक्ट मैच दिखाता है, जबकि 'एक्सप्लोर करें' पेज वाला चार्ट ब्रॉड मैच दिखाता है.
  • ट्रेंड का ब्रेकडाउन: किसी रुझान पर क्लिक करें. दाईं ओर मौजूद पैनल में, आपको पता चलेगा कि कौनसी खोजें रुझान में चल रही हैं.

डेटा को फ़िल्टर और एक्सपोर्ट करना

खोज के खास रुझानों पर फ़ोकस करने के लिए, फ़िल्टर लगाएं और फ़िल्टर किए गए डेटा को एक्सपोर्ट करें:

  • रुझान वाली जगह: यह डिफ़ॉल्ट रूप से “उपयोगकर्ता की जगह की जानकारी” पर सेट होती है. “हाल ही में खोजी गई” विकल्प या चुनिंदा देशों में 100 से ज़्यादा देशों और इलाकों वाली सूची में से चुनें.
  • रुझान की शुरुआत: यह विकल्प डिफ़ॉल्ट रूप से “पिछले 24 घंटे” पर सेट होता है. इसके अलावा, पिछले 4 घंटे, पिछले 48 घंटे, और पिछले सात दिनों के लिए भी उपलब्ध है.
  • रुझान की स्थिति: यह डिफ़ॉल्ट रूप से “रुझान में चल रहे सभी विषय” पर सेट होती है. जो विषय अब रुझान में नहीं हैं उन्हें फ़िल्टर करने के लिए, "सिर्फ़ रुझान में चल रहे विषय दिखाएं" को चालू करें.
  • इसके हिसाब से क्रम में लगाएं: इसे डिफ़ॉल्ट रूप से, “कितने काम का है (खोज की संख्या और हाल के रुझान)” के आधार पर क्रम से लगाया जाता है. इसके अलावा, आपके पास “टाइटल के हिसाब से”, “रीसेंसी के हिसाब से”, और “क्वेरी खोजे जाने की संख्या के हिसाब से” भी खोजने का विकल्प है.
  • एक्सपोर्ट करना: डेटा एक्सपोर्ट करने के इन तरीकों में से किसी एक को चुनने के लिए, एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
    • क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें
    • CSV डाउनलोड करें
    • आरएसएस फ़ीड

अहम जानकारी: आपके पास “अभी रुझान में है” पेज पर अलग-अलग पंक्तियां चुनने का भी विकल्प होता है. चुनी गई पंक्तियों का डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए, एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.

सर्च क्वेरी के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना

हर एक सर्च क्वेरी के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

  • “अभी रुझान में है” पेज पर, अपनी पसंद की सर्च क्वेरी की पंक्ति पर क्लिक करें.
  • इन सुविधाओं के लिए, दाईं ओर मौजूद पैनल पर जाएं:
    • रुझान की जानकारी देने वाला चार्ट: इसमें पिछले 24 घंटों में की गई खोज की दिलचस्पियां दिखती है.
      • ध्यान दें: यह चार्ट एग्ज़ैक्ट मैच दिखाता है, जबकि 'एक्सप्लोर करें' पेज वाला चार्ट ब्रॉड मैच दिखाता है.
    • रुझान का ब्रेकडाउन: Google Trends में रुझानों के डेटा का ब्रेकडाउन देखने के लिए, एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें. Google पर क्वेरी खोजने के लिए, इसे खोजें या एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.
      खबरों में: रुझान से जुड़े लेख देखें.

दो या उससे ज़्यादा क्वेरी (ज़्यादा से ज़्यादा पांच) की तुलना करने के लिए, कोई विकल्प चुनें:

  • “अभी रुझान में है” पेज पर उन क्वेरी के चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिनकी तुलना करनी है. इसके बाद, तुलना करें पर क्लिक करें.
  • एक से ज़्यादा चेकबॉक्स चुनें. इसके बाद, CSV को एक्सप्लोर करें या क्लिपबोर्ड में कॉपी करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1201420521256845658
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false