Google Trends के डेटासेट के साथ शुरुआत करना

BigQuery की मदद से पहचान ज़ाहिर न करने वाला, इंडेक्स किया गया, सामान्य, और एग्रीगेट किया गया Google Trends का डेटा ऐक्सेस किया जा सकता है.

Google Cloud Marketplace का BigQuery डेटासेट, पिछले 30 दिनों में Google Trends की 25 सबसे ज़्यादा लोकप्रिय क्वेरी या 25 बहुत लोकप्रिय क्वेरी दिखाता है.

BigQuery के फ़्री टीयर ऑफ़र के तहत, बिना किसी शुल्क के SQL क्वेरी के लिए, हर महीने 1 टीबी और 10 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है. इन थ्रेशोल्ड के बाद की SQL क्वेरी, सामान्य BigQuery की कीमत के तहत लागू होंगी.

सलाह: Google Cloud खाते या क्रेडिट कार्ड की जानकारी के बिना BigQuery को ऐक्सेस करने के लिए, BigQuery सैंडबॉक्स का इस्तेमाल करें.

BigQuery की मदद से Google Trends के डेटासेट के बारे में जानना

इन सार्वजनिक डेटासेट की टेबल के बारे में जानने के लिए, BigQuery SQL यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) से 25 सबसे लोकप्रिय स्टोरी और 25 बहुत लोकप्रिय टेबल की क्वेरी करें.

स्कैन और प्रोसेस किए गए डेटा को कम करने के लिए, अपनी क्वेरी में पार्टीशन फ़िल्टर का इस्तेमाल करें:

SELECT * FROM `bigquery-public-data.google_trends.top_terms`

WHERE refresh_date = DATE_SUB(CURRENT_DATE(), INTERVAL 1 DAY)

इसके अलावा, Google Trends का इस्तेमाल Looker, Data Studio जैसे दूसरे बिज़नेस इंटेलिजेंस (बीआई) टूल या हमारे पार्टनर से मिले समाधानों के साथ भी किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14362138093226877386
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false