Google Translate ऐप्लिकेशन की मदद से, टाइप की गई, हाथ से लिखी गई, फ़ोटो में मौजूद, और बोली गई जानकारी का 200 से ज़्यादा भाषाओं में अनुवाद किया जा सकता है. इसके अलावा, वेब पर भी Translate का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पहला चरण: Google Translate ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना
शुरू करने के लिए, Android के लिए Google Translate ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
ध्यान दें: आप अपने कैमरे का इस्तेमाल करके इमेज में मौजूद जानकारी का अनुवाद ऐप्लिकेशन में उपलब्ध सभी भाषाओं में कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, ज़रूरी है कि आपके डिवाइस के कैमरे में अपने आप फ़ोकस करने की सुविधा हो. साथ ही, आपके डिवाइस में ARMv7 प्रोसेसर के साथ डुअल-कोर सीपीयू भी होना चाहिए. तकनीकी जानकारी के लिए, फ़ोन बनाने वाली कंपनी के निर्देश देखें.
दूसरा चरण: Google Translate सेट अप करना
सलाह: 6.10 और इसके बाद के वर्शन में, आप Translate ऐप्लिकेशन में गहरे रंग वाली थीम इस्तेमाल कर सकते हैं.
पहली बार Google Translate खोलने पर आपसे अपनी मुख्य भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा. आपसे वह भाषा चुनने के लिए भी कहा जाएगा जिसमें आप अक्सर अनुवाद करते हैं. उपलब्ध भाषाओं में से चुनने के लिए, नीचे की ओर तीर के निशान पर टैप करें.
"ऑफ़लाइन अनुवाद करें" पर सही का निशान लगाकर आप दोनों भाषाएं डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आप ऑफ़लाइन होने पर भी अनुवाद कर पाएंगे. दोनों में से किसी भाषा के डाउनलोड के लिए उपलब्ध न होने पर, आपको "ऑफ़लाइन उपलब्ध नहीं है" सूचना दिखाई देगी.
ध्यान दें: किसी भाषा को डाउनलोड करने के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से यह ज़रूरी है कि आपका डिवाइस किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हो.
Google Translate का इस्तेमाल वेब पर करना
Google Translate का इस्तेमाल वेब पर करने के लिए, Google Translate पर जाएं.