Google Translate ऐप्लिकेशन की मदद से, किसी अन्य ऐप्लिकेशन में दिए गए टेक्स्ट का अनुवाद किया जा सकता है.
'अनुवाद करने के लिए टैप करें' सुविधा की मदद से किसी ऐप्लिकेशन से टेक्स्ट को कॉपी करके, उसका किसी दूसरी भाषा में अनुवाद किया जा सकता है. कॉपी किया गया टेक्स्ट, Google Translate पर टैप करने के बाद ही अनुवाद के लिए Google को भेजा जाता है.
अहम जानकारी: 'अनुवाद करने के लिए टैप करें' सुविधा सिर्फ़ टेक्स्ट के साथ काम करती है, इमेज के साथ नहीं.
'अनुवाद करने के लिए टैप करें' सुविधा चालू या बंद करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू सेटिंग पर टैप करें.
- अनुवाद करने के लिए टैप करें चालू करें पर टैप करें.
- Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन के लिए: चिपकाएं पर टैप करें.
- Pixel 6 और उसके बाद वाले वर्शन पर: तुरंत अनुवाद पाने के लिए, फ़्लोटिंग आइकॉन दिखाएं को चालू करें.
अहम जानकारी: 'अनुवाद करने के लिए टैप करें' सुविधा का पहली बार इस्तेमाल करने पर, आपको एक पॉप-अप दिख सकता है. इसमें आपसे “Translate ऐप्लिकेशन को अन्य ऐप्लिकेशन के ऊपर दिखाएं” के लिए अनुमति मांगी जाएगी. जारी रखने के लिए, अनुमति दें पर टैप करें.
'अनुवाद करने के लिए टैप करें' सुविधा का इस्तेमाल करना
'अनुवाद करने के लिए टैप करें' सुविधा की मदद से, Google Translate ऐप्लिकेशन खोले बिना ही अन्य ऐप्लिकेशन से टेक्स्ट का अनुवाद किया जा सकता है.
- टेक्स्ट कॉपी करने के लिए कोई ऐप्लिकेशन खोलें.
- उस टेक्स्ट को हाइलाइट करें जिसका आप अनुवाद करना चाहते हैं कॉपी करें.
- अपनी मौजूदा स्क्रीन पर Google Translate पर टैप करें.
- वह भाषा चुनें जिसमें आपको टेक्स्ट का अनुवाद करना है.
अहम जानकारी: 'अनुवाद करने के लिए टैप करें' बबल को खारिज करने के लिए, उसे दबाएं और खींचकर स्क्रीन के सबसे नीचे ले जाएं. हो सकता है कि आपको ऐप्लिकेशन को नए वर्शन में अपडेट करना पड़े.