Translate का इतिहास ढूंढना और उसे मैनेज करना

अपने अनुवाद किए गए शब्दों या वाक्यांशों का मतलब देखने के लिए, Google Translate पर अपने अनुवाद का इतिहास सेव किया जा सकता है. सेव किए गए अनुवादों को आपके सभी डिवाइस पर सिंक किया जाता है.

Translate ऐप्लिकेशन, डिवाइस पर मौजूद आपके अनुवाद के इतिहास को क्लाउड में सिंक करता है. जब आप साइन इन होते हैं, तो आपके अनुवाद अपने-आप क्लाउड में सेव हो जाते हैं. सेव किए गए इतिहास को, मेरी गतिविधि में जाकर मैनेज किया जा सकता है.

अहम जानकारी: अगर आपको ऐप्लिकेशन में, क्लाउड में सेव हुए इतिहास का इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने खाते से साइन आउट कर लें. साइन आउट करने के बाद, आपको सिर्फ़ डिवाइस पर मौजूद इतिहास दिखेगा.

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

वेब और ऐप्लिकेशन पर, अपने अनुवाद के इतिहास को खोजना और उसे कंट्रोल करना

  1. Translate ऐप्लिकेशन खोलें और अपने खाते में साइन इन करें.
  2. अगर आपके डिवाइस पर इतिहास सेव किया गया है, तो आपको इसकी सूचना मिलेगी.
    • अपने अनुवाद के इतिहास को क्लाउड पर अपने खाते से सिंक करने या मिटाने का अनुरोध मिलने से पहले, उसे देखने या मिटाने के लिए, इतिहास मैनेज करें पर टैप करें.

अपना इतिहास देखना

अहम जानकारी: अगर आपने अपने खाते में साइन इन नहीं किया है, तो आपको सिर्फ़ डिवाइस पर मौजूद अनुवाद का इतिहास ही दिखेगा. 
  1. Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. होम स्क्रीन पर, नीचे की ओर स्वाइप करें या सबसे ऊपर दाईं ओर, खाता इसके बाद इतिहास History पर टैप करें.  
    • अपने अनुवाद का इतिहास अपलोड और सिंक करने के लिए, मेन्यू में जाकर, रीफ़्रेश करें पर टैप करें.

अपने इतिहास को क्लाउड से सिंक करना

अहम जानकारी:

  1. Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. होम स्क्रीन पर, नीचे की ओर स्वाइप करें. इसके अलावा, सबसे ऊपर दाईं ओर, खाता इसके बाद इतिहास History पर टैप करें.
  3. अपने अनुवाद के इतिहास को क्लाउड से सिंक करने और नई एंट्री अपलोड करने के लिए, मेन्यू Menu icon इसके बाद रीफ़्रेश करें पर टैप करें.
    • ऐप्लिकेशन को खोलने पर, इतिहास सिंक होने की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है. इसके बाद, यह समय-समय पर, कुछ घंटों के अंतराल में सिंक होता रहता है.

अगर क्लाउड सिंक की सुविधा काम नहीं करती है, तो यह तरीका अपनाएं:

  • पक्का करें कि आपका डिवाइस ऑनलाइन हो.
  • पक्का करें कि आपका डिवाइस हवाई जहाज़ मोड में न हो.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

4077561036244320650
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false