अपने अनुवाद किए गए शब्दों या वाक्यांशों का मतलब देखने के लिए, Google Translate पर अपने अनुवाद का इतिहास सेव किया जा सकता है. सेव किए गए अनुवादों को आपके सभी डिवाइस पर सिंक किया जाता है.
Translate ऐप्लिकेशन, डिवाइस पर मौजूद आपके अनुवाद के इतिहास को क्लाउड में सिंक करता है. जब आप साइन इन होते हैं, तो आपके अनुवाद अपने-आप क्लाउड में सेव हो जाते हैं. सेव किए गए इतिहास को, मेरी गतिविधि में जाकर मैनेज किया जा सकता है.अहम जानकारी: अगर आपको ऐप्लिकेशन में, क्लाउड में सेव हुए इतिहास का इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने खाते से साइन आउट कर लें. साइन आउट करने के बाद, आपको सिर्फ़ डिवाइस पर मौजूद इतिहास दिखेगा.
वेब और ऐप्लिकेशन पर, अपने अनुवाद के इतिहास को खोजना और उसे कंट्रोल करना
- Translate ऐप्लिकेशन खोलें और अपने खाते में साइन इन करें.
- अगर आपके डिवाइस पर इतिहास सेव किया गया है, तो आपको इसकी सूचना मिलेगी.
- अपने अनुवाद के इतिहास को क्लाउड पर अपने खाते से सिंक करने या मिटाने का अनुरोध मिलने से पहले, उसे देखने या मिटाने के लिए, इतिहास मैनेज करें पर टैप करें.
अपना इतिहास देखना
अहम जानकारी: अगर आपने अपने खाते में साइन इन नहीं किया है, तो आपको सिर्फ़ डिवाइस पर मौजूद अनुवाद का इतिहास ही दिखेगा.
- Translate ऐप्लिकेशन
खोलें.
- होम स्क्रीन पर, नीचे की ओर स्वाइप करें या सबसे ऊपर दाईं ओर, खाता
इतिहास
पर टैप करें.
- अपने अनुवाद का इतिहास अपलोड और सिंक करने के लिए, मेन्यू में जाकर, रीफ़्रेश करें
पर टैप करें.
- अपने अनुवाद का इतिहास अपलोड और सिंक करने के लिए, मेन्यू में जाकर, रीफ़्रेश करें
अपने इतिहास को क्लाउड से सिंक करना
अहम जानकारी:
- सिंक किए गए इतिहास का इस्तेमाल करने के लिए, आपको साइन इन करना होगा. साथ ही, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग को चालू रखना होगा.
- वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग के बंद होने पर, इतिहास देखा और मिटाया जा सकता है. हालांकि, इसमें इतिहास की कोई एंट्री नहीं जोड़ी जा सकती.
- क्लाउड पर सिंक हुए इतिहास की एंट्री अपने-आप नहीं दिखती हैं. हाल ही में सिंक हुई एंट्री दिखने में कुछ घंटे लग सकते हैं.
- Translate ऐप्लिकेशन
खोलें.
- होम स्क्रीन पर, नीचे की ओर स्वाइप करें. इसके अलावा, सबसे ऊपर दाईं ओर, खाता
इतिहास
पर टैप करें.
- अपने अनुवाद के इतिहास को क्लाउड से सिंक करने और नई एंट्री अपलोड करने के लिए, मेन्यू
रीफ़्रेश करें
पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन को खोलने पर, इतिहास सिंक होने की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है. इसके बाद, यह समय-समय पर, कुछ घंटों के अंतराल में सिंक होता रहता है.
अगर क्लाउड सिंक की सुविधा काम नहीं करती है, तो यह तरीका अपनाएं:
- पक्का करें कि आपका डिवाइस ऑनलाइन हो.
- पक्का करें कि आपका डिवाइस हवाई जहाज़ मोड में न हो.