ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने के लिए भाषाएं डाउनलोड करना

Android iPhone और iPad

अपने डिवाइस पर भाषाएं डाउनलोड की जा सकती हैं. ऐसा करके, इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी उन भाषाओं में लिखे टेक्स्ट का अनुवाद किया जा सकता है.

किसी भाषा को डाउनलोड करने के बाद, अपने डिवाइस के कैमरा लेंस की मदद से, उस भाषा में लिखे किसी भी टेक्स्ट का अनुवाद किया जा सकता है. देखें कि झटपट कैमरा अनुवाद की सुविधा के साथ कौनसी भाषाएं काम करती हैं.

भाषाएं चुनना और डाउनलोड करना

  1. भाषाएं डाउनलोड करने से पहले, अपने डिवाइस को वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.
  2. Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. सबसे नीचे, वह भाषा चुनें जिसे डाउनलोड करना है.
  4. भाषा के बगल में, डाउनलोड करें पर टैप करें.
    • अगर आपको यह निशान नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपकी चुनी गई भाषा डाउनलोड नहीं की जा सकती.
    • अगर आपसे भाषा फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, तो डाउनलोड करें पर टैप करें.

सलाह: Translate ऐप्लिकेशन में, आपकी सेव की गई भाषाएं 'डाउनलोड हो गईं'  के तौर पर दिखती हैं.

वाई-फ़ाई के बिना भाषाएं डाउनलोड करना

भाषा फ़ाइलों का साइज़ छोटा होता है. इसलिए, जब आपका डिवाइस वाई-फ़ाई से कनेक्ट न हो, तब भी उन्हें मोबाइल डेटा की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है. वाई-फ़ाई का इस्तेमाल न करने पर, मोबाइल और इंटरनेट सेवा के लिए चुकाए जाने वाले शुल्क पर असर पड़ सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू  इसके बाद, सेटिंग Settings इसके बाद, डेटा खर्च पर टैप करें.
  3. डाउनलोड की गई भाषाएं पर टैप करें.
    • वाई-फ़ाई के बिना डाउनलोड करने से पहले, हमेशा पुष्टि करने के लिए: डाउनलोड करने से पहले पूछें पर टैप करें.
    • जब आप वाई-फ़ाई का इस्तेमाल न कर पाएं, तब हमेशा मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करने के लिए: वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करें पर टैप करें.

भाषाएं अपडेट करना या हटाना

  1. वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.
  2. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. मेन्यू इसके बाद, डाउनलोड की गई भाषाएं  पर टैप करें.
  4. आपको उपलब्ध भाषाओं की एक सूची दिखेगी.
    • किसी भाषा को बेहतर क्वालिटी वाले भाषा पैक पर अपग्रेड करने के लिए: भाषा के नाम के बगल में अपग्रेड करें पर टैप करें.
    • अपने डिवाइस पर मौजूद भाषा को अपडेट करने के लिए: भाषा के बगल में, अपडेट करें पर टैप करें.
    • अपने डिवाइस से किसी भाषा को मिटाने के लिए: हटाएं पर टैप करें. जब आपसे पूछा जाए कि क्या आपको डाउनलोड किए गए भाषा पैकेज को हटाना है, तो हटाएं पर टैप करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

10937040834170592047
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false