Translate ऐप्लिकेशन में अक्षर या वाक्यांश लिखकर, उनका अनुवाद देखा जा सकता है. यह तब काम आता है, जब आपके कीबोर्ड पर ऐसे अक्षर या निशान (सिंबल) न हों जिनका आपको अनुवाद करना है.
- Translate ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, उस भाषा पर टैप करें जिससे आपको अनुवाद करना है.
- सबसे नीचे, जिस भाषा में अनुवाद करना है उस पर टैप करें.
- हैंडराइटिंग पर टैप करें.
- अगर बटन नहीं दिखता है, तो हैंडराइटिंग का अनुवाद उस भाषा में नहीं किया जा सकता.
- वह बॉक्स जिसमें "यहां लिखें" दिखाई देता है, वहां कोई वर्ण, शब्द या वाक्यांश हाथ से लिखें.
- आपने हाथ से जो बनाया है, Translate ऐप्लिकेशन उससे सबसे ज़्यादा मिलता-जुलता अनुवाद दिखाता है.
- अनुवाद की जाने वाली एंट्री के बीच में स्पेस जोड़ने के लिए, स्पेस पर टैप करें.
- अक्षरों को मिटाने के लिए, Backspace पर टैप करें.
- टेक्स्ट को अपनी ज़रूरत के हिसाब से सेट कर लेने के बाद, अनुवाद करें पर टैप करें.
सलाह: अगर आपको वर्ण और धीरे-धीरे लिखने हैं, तो सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद, अपने-आप इंसर्शन की सुविधा बंद करें.