हैंडराइटिंग या वर्चुअल कीबोर्ड की मदद से अनुवाद करना

Translate ऐप्लिकेशन में अक्षर या वाक्यांश लिखकर, उनका अनुवाद देखा जा सकता है. यह तब काम आता है, जब आपके कीबोर्ड पर ऐसे अक्षर या निशान (सिंबल) न हों जिनका आपको अनुवाद करना है.

  1. Translate ऐप्लिकेशन Translate खोलें.
  2. सबसे नीचे, उस भाषा पर टैप करें जिससे आपको अनुवाद करना है.
  3. सबसे नीचे, जिस भाषा में अनुवाद करना है उस पर टैप करें.
  4. हैंडराइटिंग handwriting icon पर टैप करें.
    • अगर बटन नहीं दिखता है, तो हैंडराइटिंग का अनुवाद उस भाषा में नहीं किया जा सकता.
  5. वह बॉक्स जिसमें "यहां लिखें" दिखाई देता है, वहां कोई वर्ण, शब्द या वाक्यांश हाथ से लिखें.
    • आपने हाथ से जो बनाया है, Translate ऐप्लिकेशन उससे सबसे ज़्यादा मिलता-जुलता अनुवाद दिखाता है.
    • अनुवाद की जाने वाली एंट्री के बीच में स्पेस जोड़ने के लिए, स्पेस पर टैप करें.
    • अक्षरों को मिटाने के लिए, Backspace मिटाने का बटन पर टैप करें.
  6. टेक्स्ट को अपनी ज़रूरत के हिसाब से सेट कर लेने के बाद, अनुवाद करेंTranslate पर टैप करें.

सलाह: अगर आपको वर्ण और धीरे-धीरे लिखने हैं, तो सेटिंग सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद, अपने-आप इंसर्शन की सुविधा बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13562090077611399356
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false