हैंडराइटिंग या वर्चुअल कीबोर्ड की मदद से अनुवाद करना

Translate ऐप्लिकेशन में अक्षरों या वाक्यांशों को अपनी हैंडराइटिंग में लिखकर, उनका अनुवाद किया जा सकता है. यह ऐसे अक्षरों या निशानों (सिंबल) के अनुवाद में काम आता है जो आपके कीबोर्ड में मौजूद न हों.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जिस भाषा से अनुवाद करना है और जिस भाषा में अनुवाद करना है उन्हें चुनें.
    • जिस भाषा से अनुवाद करना है: सबसे नीचे बाईं ओर, कोई भाषा चुनें.
    • जिस भाषा में अनुवाद करना है: सबसे नीचे दाईं ओर, कोई भाषा चुनें.
  3. टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, हैंडराइट पर टैप करें.
    • अगर बटन धूसर किया गया दिखता है, तो इसका मतलब है कि चुनी गई भाषा के लिए हैंडराइटिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
    • हैंडराइटिंग की सेटिंग चालू होने पर कीबोर्ड पर वापस टॉगल करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद बार में, कीबोर्ड पर टैप करें.
  5. "यहां लिखें" के नीचे, अपनी हैंडराइटिंग में कोई वर्ण, शब्द या वाक्यांश लिखें. आपके लिखने के बाद, Translate ऐप्लिकेशन आपके लिखे टेक्स्ट से सबसे ज़्यादा मिलता-जुलता टेक्स्ट दिखाता है.
    • वर्णों, शब्दों या वाक्यांशों के बीच में स्पेस देने के लिए: स्पेस स्पेस देने का बटन पर टैप करें.
    • अक्षरों को मिटाने के लिए: Backspace मिटाने का बटन पर टैप करें.
    • टाइप किए गए टेक्स्ट को पहले जैसा करने के लिए: पहले जैसा करें पहले जैसा करें पर टैप करें.
  6. टेक्स्ट को अपनी ज़रूरत के हिसाब से सेट कर लेने के बाद, अनुवाद करेंTranslate पर टैप करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू