हैंडराइटिंग या वर्चुअल कीबोर्ड की मदद से अनुवाद करना

Google अनुवाद ऐप्लिकेशन के वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करके, ऐसे अक्षर या निशान बनाए या लिखे जा सकते हैं जो आपके कीबोर्ड में मौजूद नहीं हैं.

  1. Google अनुवाद पर जाएं.
  2. "भाषा का पता लगाएं" के आगे, डाउन ऐरो डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. जिस भाषा का अनुवाद करना है, उसे चुनें. हर भाषा के लिए अलग-अलग कीबोर्ड हैं.
  4. लिखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सफ़ेद टेक्स्ट बॉक्स के सबसे नीचे बाईं ओर, डाउन ऐरो डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  5. जिस कीबोर्ड का अाप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. कीबोर्ड या हाथ से लिखने की जगह सफ़ेद बॉक्स के नीचे होती है.
  6. जिस भाषा की चीज़ों का अाप अनुवाद करना चाहते हैं, उस भाषा वाले कीबोर्ड का इस्तेमाल करके या हाथ से वे चीज़ें लिखें.

ध्यान दें: कीबोर्ड को छिपाने के लिए, बंद करें बंद करें पर क्लिक करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8695053923114990777
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false