बोलकर अनुवाद करना

अगर आपके डिवाइस में माइक्रोफ़ोन है, तो उसकी मदद से शब्दों और वाक्यांशों का बोलकर अनुवाद किया जा सकता है. कुछ भाषाओं के लिए, अनुवाद किए गए टेक्स्ट को सुनने की सुविधा भी उपलब्ध है.

अहम जानकारी: जो उपयोगकर्ता सुनाई देने वाले स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करते हैं, हम उन्हें हेडफ़ोन का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. हम यह सुझाव इसलिए देते हैं, ताकि स्क्रीन रीडर की आवाज़ की वजह से, बोली को लेख में बदलने की सुविधा में कोई गड़बड़ी न आए.

बोलकर अनुवाद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जिस भाषा से अनुवाद करना है और जिस भाषा में अनुवाद करना है उन्हें चुनें.
    • जिस भाषा से अनुवाद करना है: सबसे नीचे बाईं ओर, वह भाषा चुनें जिससे अनुवाद करना है.
    • जिस भाषा में अनुवाद करना है: सबसे नीचे दाईं ओर, वह भाषा चुनें जिसमें अनुवाद करना है. 
  3. बोलें Speak पर टैप करें.
    • अगर यह बटन बंद है, तो इसका मतलब है कि बोली गई भाषा का अनुवाद नहीं किया जा सकता.
  4. जब कहा जाए कि "अब बोलें", तो वह शब्द या वाक्य बोलें जिसका अनुवाद करना है.

अहम जानकारी: दो भाषाओं में हो रही बातचीत का अनुवाद करने का तरीका जानें.

बोलने से जुड़ी सेटिंग बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू उसके बाद सेटिंग Settings पर टैप करें.
  3. कोई भी सेटिंग चुनें. उदाहरण के लिए:
    • अनुवाद किया गया टेक्स्ट अपने-आप बोलकर सुनाया जाए, इसके लिए बोले गए शब्दों के अपने-आप टाइप होने की सुविधा पर टैप करें. इसके बाद, अनुवाद किए गए टेक्स्ट को सुनाने की सुविधा चालू करें.
    • आपत्तिजनक शब्दों का अनुवाद करने के लिए, बोले गए शब्दों के अपने-आप टाइप होने की सुविधा पर टैप करें. इसके बाद, आपत्तिजनक शब्दों पर रोक लगाएं को बंद करें.
    • उपलब्ध बोलियों में से चुनने के लिए, क्षेत्र या इलाका पर टैप करें. इसके बाद, भाषा और बोली चुनें.
    • बोलने वाले व्यक्ति की टोन (जेंडर टोन) चुनने के लिए, टोन पर टैप करें. इसके बाद, पुरुष या महिला चुनें.
      • यह सुविधा सिर्फ़ कुछ भाषाओं के लिए उपलब्ध है. 

ऑडियो की रफ़्तार बदलना

  1. Translate ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू इसके बाद सेटिंग Settings इसके बाद बोलने की रफ़्तार पर टैप करें.
  3. सामान्य, धीमी या बहुत धीमी चुनें.

इस विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13460874971734738911
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false