बोलकर अनुवाद करना

अगर आपके डिवाइस में माइक्रोफ़ोन है, तो उसकी मदद से शब्दों और वाक्यांशों का बोलकर अनुवाद किया जा सकता है. कुछ भाषाओं के लिए, अनुवाद किए गए टेक्स्ट को सुनने की सुविधा भी उपलब्ध है.

अहम जानकारी: जो उपयोगकर्ता सुनाई देने वाले स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करते हैं, हम उन्हें हेडफ़ोन का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. हम यह सुझाव इसलिए देते हैं, ताकि स्क्रीन रीडर की आवाज़ की वजह से, बोली को लेख में बदलने की सुविधा में कोई गड़बड़ी न आए.

माइक्रोफ़ोन की मदद से अनुवाद करना

अहम जानकारी: उपलब्ध भाषाएं ब्राउज़र के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. Chrome पर माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करके अनुवाद किया जा सकता है. यह सुविधा Safari और Edge में सीमित तौर पर उपलब्ध है.

  1. अपने ब्राउज़र को माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने की अनुमति दें और ब्राउज़र पर माइक्रोफ़ोन की सेटिंग देखें. 
    • Mac पर: माइक्रोफ़ोन सेटिंग System Preferences में होती हैं.
    • कंप्यूटर पर: माइक्रोफ़ोन सेटिंग कंट्रोल पैनल में होती हैं.
    • Android पर: सेटिंग सेटिंग खोलें. निजता पर टैप करें. माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस चालू करें. 
    • iOS पर: सेटिंग खोलें. निजताइसके बाद माइक्रोफ़ोन पर टैप करें. “Google Translate” के बगल में, माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस चालू करें.
  2. अपने कंप्यूटर पर, Google Translate पर जाएं.
  3. जिस भाषा से अनुवाद करना है और जिस भाषा में अनुवाद करना है उन्हें चुनें.
    • माइक्रोफ़ोन की मदद से अनुवाद करने पर, आपकी भाषा का पता अपने-आप नहीं लगाया जा सकेगा.
  4. सबसे नीचे, माइक्रोफ़ोन Speak पर क्लिक करें.
  5. वह शब्द या वाक्यांश बोलें जिसका अनुवाद करना है.
  6. जब काम पूरा हो जाए, तो रोकें Stop पर क्लिक करें.

बोले गए अनुवाद को सुनना

  1. Google Translate पर जाएं.
  2. जिस भाषा से अनुवाद करना है और जिस भाषा में अनुवाद करना है उन्हें चुनें.
  3. टेक्स्ट बॉक्स में वह कॉन्टेंट डालें जिसका अनुवाद करना है.
  4. अनुवाद सुनने के लिए, सुनें सुनें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: ऑडियो की रफ़्तार बदलने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग Settings पर क्लिक करें. इसके बाद सामान्य, धीमी या ज़्यादा धीमी विकल्प को चुनें.

गड़बड़ी के मैसेज की समस्या हल करना

माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने की अनुमति चाहिए

अगर आपको गड़बड़ी का ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें लिखा हो कि "माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने की अनुमति चाहिए", तो ब्राउज़र को माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करने की अनुमति दें. Chrome के लिए माइक्रोफ़ोन की अनुमतियां मैनेज करने का तरीका जानें.

इस ब्राउज़र में, बोलकर अनुवाद कराने की सुविधा काम नहीं करती

अगर आपको गड़बड़ी का ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें लिखा हो कि "इस ब्राउज़र पर बोलकर अनुवाद कराने की सुविधा काम नहीं करती", तो किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें. सिर्फ़ Chrome ऐसा ब्राउज़र है जिस पर 'बोलकर अनुवाद कराने की सुविधा" पूरी तरह से काम करती है.

बोलकर अनुवाद कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं है

अगर चुनी गई भाषा के लिए आपको गड़बड़ी का ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें लिखा हो कि "बोलकर अनुवाद कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं है", तो यह सुविधा उस भाषा के लिए उपलब्ध नहीं है.

हम आपको सुन नहीं पा रहे

अगर आपको गड़बड़ी का ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें लिखा हो कि "हमें आपको सुनने में परेशानी हो रही है," तो यह तरीका आज़माएं:

  • किसी शांत कमरे में जाएं.
  • बाहरी माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करें.
  • अपने माइक्रोफ़ोन के इनपुट वॉल्यूम को बढ़ाएं.

इस विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4728002653446164502
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false