दस्तावेज़ों और वेबसाइटों का अनुवाद करना

कुछ डिवाइसों पर, वेबसाइटों और दस्तावेज़ों का अनुवाद किया जा सकता है.

वेबसाइटों का अनुवाद करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सभी इलाकों में उपलब्ध नहीं है.

  1. ब्राउज़र में, Google Translate पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, वेबसाइटें पर क्लिक करें.
  3. हमारा सुझाव है कि जिस भाषा का अनुवाद करना है उसे “भाषा का पता लगाएं” पर सेट करें.
  4. “वेबसाइट” में कोई यूआरएल डालें.
  5. Translate Translate पर क्लिक करें.

मूल वेबसाइट और अनुवाद की गई वेबसाइट के बीच स्विच करना

अनुवाद की गई वेबसाइट पर जाने के बाद, मूल वेबसाइट और अनुवाद की गई वेबसाइट के बीज स्विच किया जा सकता है.

मध्यम से लेकर बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसों पर

  • पहला विकल्प: सबसे ऊपर बाईं ओर, भाषा वाले टैब पर क्लिक करें.
  • दूसरा विकल्प: ड्रॉप-डाउन मेन्यू खोलने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें. अनुवाद या मूल चुनें.

छोटी स्क्रीन वाले डिवाइसों पर

  • पहला विकल्प: सबसे ऊपर बाईं ओर, भाषा वाले टैब पर क्लिक करें.
  • दूसरा विकल्प: सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें. मूल वेबसाइट और अनुवाद की गई वेबसाइट के बीच स्विच करने के लिए, बड़े किए गए मेन्यू में, "मूल पेज दिखाएं" के आगे मौजूद, स्विच करें पर क्लिक करें.

अनुवाद की गई वेबसाइट की भाषा बदलना

अनुवाद की गई वेबसाइट को खोलने के बाद, अनुवाद की भाषा बदली जा सकती है.

  1. देखें कि आप अनुवाद की गई वेबसाइट पर हों.
  2. सबसे ऊपर, अनुवाद की भाषा वाले टैब में, डाउन ऐरो डाउन ऐरो या नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपको लगता है कि वेबसाइट की मूल भाषा के तौर पर सही भाषा की पहचान नहीं की गई है, तो मूल भाषा वाले टैब इसके बाद डाउन ऐरो डाउन ऐरो या नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.

वेबसाइट के अनुवाद की सुविधा देने वाला विजेट

अगर आपके पास किसी शिक्षा संस्थान की या सरकारी, गैर-लाभकारी संस्थान की या गैर-व्यावसायिक वेबसाइट है, तो Google Translate के, वेबसाइट ट्रांसलेटर टूल के शॉर्टकट के लिए साइन अप किया जा सकता है. इस टूल की मदद से, वेब पर मौजूद कॉन्टेंट का 100 से ज़्यादा भाषाओं में अनुवाद किया जा सकता है. वेबसाइट ट्रांसलेटर टूल का शॉर्टकट पाने के लिए, हमारा वेबसाइट ट्रांसलेशन फ़ॉर्म भरकर साइन अप करें.

दस्तावेज़ों का अनुवाद करना

10 एमबी तक के .docx, .pdf, .pptx या .xlsx फ़ॉर्मैट वाले किसी भी दस्तावेज़ का अनुवाद किया जा सकता है. PDF फ़ाइलों में 300 या उससे कम पेज होने चाहिए. ज़्यादा दस्तावेज़ों या बड़े दस्तावेज़ों का अनुवाद करने के लिए, Cloud Translation API के बारे में जानें.

अहम जानकारी: फ़िलहाल, छोटी स्क्रीन वाले डिवाइसों या मोबाइल पर, दस्तावेज़ों का अनुवाद नहीं किया जा सकता.
  1. ब्राउज़र में, Google Translate पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  3. जिस भाषा से अनुवाद करना है और जिस भाषा में अनुवाद करना है उन्हें चुनें.
    • किसी वेबसाइट की मूल भाषा को अपने-आप पहचानने के लिए, भाषा का पता लगाएं पर क्लिक करें.
  4. अपने कंप्यूटर से कोई फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
  5. जिस फ़ाइल का अनुवाद करना है उसे चुनें.
  6. अनुवाद देखें या अनुवाद की गई फ़ाइल को डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
    • यह विकल्प आपके दस्तावेज़ के फ़ॉर्मैट के हिसाब से दिखता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10171139013387835208
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false