Google Meet में बोले जा रहे शब्दों के अनुवाद की सुविधा का इस्तेमाल करना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

बोले जा रहे शब्दों के अनुवाद की सुविधा सिर्फ़ कुछ भाषाओं में उपलब्ध है.

अगर आपको अपनी मीटिंग में सबटाइटल चाहिए, तो Google Meet में कैप्शन की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: हमने हाल ही में बताया था कि Google के एआई की सुविधाएं, सीधे तौर पर Google Workspace Business और Enterprise प्लान में जोड़ी जाएंगी. इसके तहत, Business Standard, Business Plus, Enterprise Standard, और Enterprise Plus वर्शन के ग्राहक, अपनी मौजूदा सदस्यताओं में ही, बोले जा रहे शब्दों का अनुवाद करने की सुविधा का इस्तेमाल जारी रख सकेंगे.

Google Workspace के अलग-अलग वर्शन में सुविधा की उपलब्धता

बोले जा रहे शब्दों के अनुवाद की सुविधा, फ़िलहाल Workspace के इन वर्शन में ही उपलब्ध है
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise Starter (30 जून, 2025 तक उपलब्ध)
  • Enterprise Standard
  • Enterprise Plus
  • Teaching and Learning Upgrade
  • Education Plus
बोले जा रहे शब्दों के अनुवाद की सुविधा का इस्तेमाल करके, इन भाषाओं के बीच अनुवाद किया जा सकता है

अहम जानकारी: इस सुविधा को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है. इसलिए, हो सकता है कि यह अभी आपके लिए उपलब्ध न हो.

  • अफ़्रीकान्स
  • अल्बेनियाई
  • एम्हैरिक
  • अरबी
  • आर्मेनियाई
  • अज़रबैजानी
  • बॉस्क
  • बँगला
  • बल्गारियाई
  • बर्मी
  • कैटेलन
  • चीनी (सरल)
  • चाइनीज़, मैंडरिन (ट्रेडिशनल)
  • चेक
  • डच
  • अंग्रेज़ी
  • एस्टोनियाई
  • फ़िलिपीनो
  • फ़िनिश
  • फ़्रांसीसी
  • गैलिसियन
  • जॉर्जियाई
  • जर्मन
  • ग्रीक
  • गुजराती (भारत)
  • हिब्रू
  • हिन्दी
  • हंगेरियन
  • आइसलैंडिक
  • इंडोनेशियाई
  • इटैलियन
  • जापानी
  • जावानीज़
  • कन्नड़ (भारत)
  • कज़ाक़
  • खमेर (कंबोडिया)
  • कोरियाई
  • Lao
  • लातवियाई
  • लिथुआनियाई
  • मैसेडोनियन
  • मलय
  • मलयालम
  • मराठी
  • मंगोलियाई
  • नेपाली
  • नॉर्वेजियाई
  • पर्शन (फ़ारसी)
  • पोलिश
  • पुर्तगाली
  • रोमानियाई
  • रूसी
  • सर्बियाई
  • सिंहला
  • स्लोवाक
  • स्लोवेनियन
  • स्पैनिश (स्पेन)
  • संडनीज़
  • स्वाहिली
  • स्वीडिश
  • तमिल
  • तेलुगु
  • थाई
  • तुर्किये
  • उक्रेनियाई
  • उर्दू
  • उज़्बेक
  • वियतनामी
  • Zulu

बोले जा रहे शब्दों के अनुवाद की सुविधा चालू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Meet खोलें.
  2. मीटिंग में, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद कैप्शन पर क्लिक करें.
  3. मीटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा चुनें.
  4. कैप्शन के अनुवाद की सुविधा चालू करें.
  5. वह भाषा चुनें जिसमें आपको अनुवाद चाहिए.

सलाह: अगर आपने मीटिंग रिकॉर्ड करने का विकल्प चुना है, तो क्लिप में कैप्शन जोड़ने के लिए, कैप्शन रिकॉर्ड करें को चुनें.

अनुवाद किए गए पुराने कैप्शन देखना

अगर अनुवाद किए गए कैप्शन की सुविधा चालू है, तो बातचीत के पिछले हिस्सों के अनुवाद किए गए कैप्शन देखे जा सकते हैं.

अनुवाद किए गए कैप्शन देखने के लिए, ऊपर या नीचे स्क्रोल करें. अनुवाद किए गए कैप्शन, सिर्फ़ मीटिंग में आपके बोले गए हिस्सों के लिए दिखते हैं. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि आपने मीटिंग में कैप्शन की सुविधा चालू की हो.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11056649862068847161
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false
false
false