क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?
Google Workspace को आज ही आज़माएं!
अहम जानकारी: बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा सिर्फ़ कुछ भाषाओं में उपलब्ध है.
अगर आपको अपनी मीटिंग में सबटाइटल चाहिए, तो Google Meet में कैप्शन की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: जैसा कि हमने पहले बताया था, Google Meet में बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा सिर्फ़ Gemini for Google Workspace के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. यह बदलाव 22 जनवरी, 2025 से लागू होगा. इसके बाद, Google Workspace की सदस्यता वाले मौजूदा और नए ग्राहक, बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. उस समय, बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा Gemini के इन ऐड-ऑन में ही उपलब्ध होगी: Gemini Enterprise, AI Meetings and Messaging, और Gemini Education Premium.
हम दूसरी भाषाओं में बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा और अपने-आप भाषा की पहचान होने की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे. Gemini for Workspace के ऐड-ऑन में, बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा के साथ-साथ जनरेटिव एआई की कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. जैसे, मीटिंग में इमेज क्वालिटी और ऑडियो को बेहतर बनाने की सुविधा, 'मेरे लिए नोट बनाओ' (ऐल्फ़ा वर्शन) सुविधा वगैरह. Gemini for Google Workspace के ऐड-ऑन के बारे में जानें.
Google Workspace के अलग-अलग वर्शन में सुविधा की उपलब्धता
बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा फ़िलहाल Workspace के इन वर्शन में ही उपलब्ध है- Business Standard
- Business Plus
- Enterprise Starter
- Enterprise Standard
- Enterprise Plus
- Teaching & Learning Upgrade
- Education Plus
- फ़्रेंच
- जर्मन
- पॉर्चुगीज़
- स्पैनिश
- डच (बीटा)
- इंडोनेशियन (बीटा)
- जैपनीज़
- सिंप्लिफ़ाइड चाइनीज़, मैंडरिन
- स्वीडिश
- टर्किश (बीटा)
- वियतनामीज़ (बीटा)
Gemini वाले वर्शन और AI Meetings and Messaging के ऐड-ऑन में सुविधा की उपलब्धता
कुछ भाषाओं में, बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा, Gemini Enterprise, Gemini Education Premium, और AI Meetings and Messaging ऐड-ऑन के साथ ही मिलती है. इसे सिर्फ़ काम से जुड़े खाते से ऐक्सेस किया जा सकता है.
इन भाषाओं में बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन का अनुवाद करने के लिए, Meet में Gemini का इस्तेमाल करें- अफ़्रीकान्स
- अल्बेनियन
- अमहैरिक
- ऐरेबिक
- आर्मीनियन
- अज़रबैजानी टर्किक
- बैस्क
- बांग्ला
- बल्गैरियन
- बर्मीज़
- कैटलैन
- चाइनीज़ (सिंप्लिफ़ाइड)
- चाइनीज़, मैंडरिन (ट्रेडिशनल)
- चेक
- डच
- अंग्रेज़ी
- एस्टोनियन
- फ़िलिपीनो
- फ़िनिश
- फ़्रेंच
- गैलिशियन
- जॉर्जियन
- जर्मन
- ग्रीक
- गुजराती (भारत)
- हिब्रू
- हिन्दी
- हंगेरियन
- आइसलैंडिक
- इंडोनेशियन
- इटैलियन
- जैपनीज़
- जावानीज़
- कन्नड़ (भारत)
- क़ज़ाक़
- खमेर (कंबोडिया)
- कोरियन
- लाओ
- लातवियन
- लिथुएनियन
- मैसेडोनियन
- मलय
- मलयालम
- मराठी
- मंगोलियन
- नेपाली
- नॉर्वीजन
- पर्शन (फ़ारसी)
- पोलिश
- पॉर्चुगीज़
- रोमेनियन
- रशियन
- सर्बियन
- सिंहला
- स्लोवाक
- स्लोवेनियन
- स्पैनिश
- संडनीज़
- स्वाहीली
- स्वीडिश
- तमिल
- तेलुगू
- थाई
- टर्किश
- यूक्रेनियन
- उर्दू
- उज़्बेक
- वियतनामीज़
- ज़ुलु
बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा चालू करना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Meet खोलें.
- मीटिंग में, ज़्यादा विकल्प सेटिंग कैप्शन पर क्लिक करें.
- मीटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा चुनें.
- बोले जा रहे शब्दों और कैप्शन के अनुवाद की सुविधा चालू करें.
- वह भाषा चुनें जिसमें आपको अनुवाद चाहिए.
ध्यान दें: अगर आपने मीटिंग रिकॉर्ड करने का विकल्प चुना है, तो क्लिप में कैप्शन जोड़ने के लिए, कैप्शन रिकॉर्ड करें को चुनें.