सुझाव और तरकीबें

Google Translate का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, नीचे दी गई सलाहें देखें.

कभी भी, कहीं भी इस्तेमाल करने के लिए भाषाएं डाउनलोड करना

आप अपने डिवाइस पर भाषाएं डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह, आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी अनुवाद कर सकते हैं. 

तेज़ी से डाउनलोड करने और डाउनलोड के दौरान डेटा खर्च के ज़्यादा शुल्क से बचने के लिए, भाषाएं डाउनलोड करें. ऐसा तब करें, जब आप वाई-फ़ाई से कनेक्ट हों.

ऑफ़लाइन इस्तेमाल के लिए भाषाएं डाउनलोड करने का तरीका जानें.

कैमरे से दिखने वाले टेक्स्ट का अनुवाद करना

आप Translate ऐप्लिकेशन की मदद से, फ़ोन का कैमरा इस्तेमाल करके, अपने आस-पास मौजूद टेक्स्ट का अनुवाद कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप साइन, मेन्यू या हाथ से लिखे गए नाेट का अनुवाद कर सकते हैं.

इमेज का अनुवाद करने का तरीका जानें.

बातचीत का अनुवाद करना

अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरी भाषा में बात कर रहा है, तो आप Translate ऐप्लिकेशन से उसका रीयल-टाइम में अनुवाद कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप कक्षा में दिए गए लेक्चर या बोले गए शब्दों का अनुवाद कर सकते हैं.

दो भाषाओं में हो रही बातचीत का अनुवाद करने का तरीका जानें.

पसंदीदा शब्द और वाक्यांश सेव करना

आप अपना Google Translate इतिहास, शब्दों और वाक्यों के अनुवाद के संग्रह में सेव कर सकते हैं, ताकि आप अपने अनुवाद किए गए शब्दों या वाक्यांशों का मतलब जान सकें.

अनुवाद सेव करने का तरीका जानें.

अन्य ऐप्लिकेशन में अनुवाद करने के लिए टैप करें

आप Google Translate और इस्तेमाल किए जा रहे अपने किसी अन्य ऐप्लिकेशन के बीच बार-बार स्विच किए बिना टेक्स्ट का अनुवाद कर सकते हैं.

अन्य ऐप्लिकेशन में टेक्स्ट का अनुवाद करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17543096706192378235
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73122
false
false