सूचना

Google Toolbar for Internet Explorer has been discontinued. To get the best of the web, try Google Chrome.

Google टूलबार से खोजना

वेब पर खोजने या पेज पर शब्दों को हाइलाइट करने के लिए अपने टूलबार में खोज बॉक्स का उपयोग करें.

कैसे खोजें

  1. Internet Explorer खोलें.
  2. खोज बॉक्स में कोई शब्द या वाक्यांश लिखें.
    • वेब पर खोजने के लिए, Enter दबाएं.
    • विशेष साइटें खोजने के लिए, "खोजें" के आगे दिया गया नीचे तीर डाउन ऐरो क्लिक करें. फिर कोई साइट चुनें.

खोज सुविधाएं चालू या बंद करना

पेज पर शब्दों को हाइलाइट करने या लिखते ही तुरंत खोज परिणाम सुझाने के लिए आप Google टूलबार की खोज को सेट कर सकते हैं.

  1. Internet Explorer खोलें.
  2. Google टूूलबार पर जाएं और विकल्प विकल्प क्लिक करें.
  3. सामान्‍य क्‍लिक करें. जिन सेटिंग को आप चालू करना चाहते हैं, उनके सामने स्थित बॉक्स को सही का निशान लगाकर चुनें.
  4. टूल क्‍लिक करें. जिन सुविधाओं को आप चालू करना चाहते हैं, उनके सामने स्थित बॉक्स को सही का निशान लगाकर चुनें.
  5. सहेजें क्‍लिक करें.
  6. Internet Explorer फिर से शुरू करें.

अपना खोज इतिहास साफ़ करना

आप Google टूलबार के माध्यम से की गईं अपनी खोजों का इतिहास साफ़ कर सकते हैं. इससे आपका Internet Explorer या Google खोज इतिहास प्रभावित नहीं होगा.

  1. Internet Explorer खोलें.
  2. खोज बॉक्स पर जाएं और नीचे तीर डाउन ऐरो क्लिक करें .
  3. इतिहास साफ़ करें पर क्लिक करें.

नोट: अपना Google टूलबार खोज इतिहास संग्रहीत करने से बचने के लिए, आप उसे बंद कर सकते हैं.

खोजने संबंधी समस्याएं ठीक करना

यदि आपको खोजने में समस्याएं आ रही हैं, तो ये चरण आज़माएं:

  • Internet Explorer फिर से शुरू करें.
  • सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से कनेक्ट हैं.
  • अपना कंप्यूटर फिर से चालू करें.
  • "झटपट खोजें" खोज सुविधा बंद करें.
  • अपनी संचय और कुकी जानकारी साफ़ करें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4106653627415680849
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false