आप अपने अलग-अलग टास्क पर नज़र रखने के लिए, एक से ज़्यादा सूचियां बना सकते हैं.
सूची बनाना
- Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
- दाईं ओर, Tasks
पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर, नीचे की ओर तीर के निशान
पर क्लिक करें.
- नई सूची बनाएं क्लिक करें.
- कोई नाम डालें.
- हो गया पर क्लिक करें.
एक से दूसरी सूची पर जाना
- Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
- दाईं ओर, Tasks
पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर, नीचे की ओर तीर के निशान
पर क्लिक करें.
- जिस सूची को खोलना है उस पर क्लिक करें.
सूची का नाम बदलना
- Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
- दाईं ओर, Tasks
पर क्लिक करें.
- ज़्यादा
पर क्लिक करें.
- सूची का नाम बदलें क्लिक करें.
- कोई नाम डालें.
- हो गया पर क्लिक करें.
सूचियों का क्रम बदलना
- Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
- दाईं ओर, Tasks
पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर, नीचे की ओर तीर के निशान
पर क्लिक करें.
- सूचियों का क्रम बदलने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- सूची पर क्लिक करके खींचें और नई जगह पर छोड़ें.
- सूची को ऐरो बटन की मदद से हाइलाइट करें. सूची को ऊपर ले जाने के लिए, Alt के साथ अप ऐरो दबाएं. इसी तरह, सूची को नीचे ले जाने के लिए, Alt के साथ डाउन ऐरो दबाएं.