सूची जोड़ना

आप अपने अलग-अलग टास्क पर नज़र रखने के लिए, एक से ज़्यादा सूचियां बना सकते हैं.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

सूची बनाना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, नीचे की ओर तीर के निशान ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. नई सूची बनाएं क्लिक करें.
  5. कोई नाम डालें.
  6. हो गया पर क्लिक करें.

एक से दूसरी सूची पर जाना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, नीचे की ओर तीर के निशान ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. जिस सूची को खोलना है उस पर क्लिक करें.

सूची का नाम बदलना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. सूची का नाम बदलें क्लिक करें.
  5. कोई नाम डालें.
  6. हो गया पर क्लिक करें.

सूचियों का क्रम बदलना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, नीचे की ओर तीर के निशान ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें. 
  4. सूचियों का क्रम बदलने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें: 
    • सूची पर क्लिक करके खींचें और नई जगह पर छोड़ें.
    • सूची को ऐरो बटन की मदद से हाइलाइट करें. सूची को ऊपर ले जाने के लिए, Alt के साथ अप ऐरो दबाएं. इसी तरह, सूची को नीचे ले जाने के लिए, Alt के साथ डाउन ऐरो दबाएं. 
6671499263622903155
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false