कोई टास्क या सूची मिटाना

किसी टास्क या सूची को पूरा करने के बाद, उसे मिटाया जा सकता है, ताकि वह बाद में न दिखे.

कोई टास्क मिटाना 

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई विकल्प चुनें:
    • Calendar में Tasks खोलें.
    • साइड पैनल की दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  2. उस टास्क पर क्लिक करें जिसे आपको मिटाना है.
  3. टास्क के नाम के बगल में, टास्क के विकल्प और इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
    • बार-बार होने वाले टास्क के लिए, मिटाएं इसके बाद सभी मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. अगर आप अभी ऐसा नहीं करना चाहते, तो पहले जैसा करें पर क्लिक करें.

सलाह: पूरे हो चुके सभी टास्क मिटाने के लिए, सूची की दाईं ओर, विकल्पों की सूची और इसके बाद पर क्लिक करें. इसके बाद, पूरे हो चुके सभी टास्क मिटाएं पर क्लिक करें.

सूची मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई विकल्प चुनें:
    • Calendar में Tasks खोलें.
    • साइड पैनल की दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  2. सूची की दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद सूची मिटाएं पर क्लिक करें.
true
Google Tasks ऐप्लिकेशन से और ज़्यादा काम पूरे करें!

Android डिवाइस के लिए Play स्टोर से और iOS डिवाइस के लिए App Store से इंस्टॉल करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6117933480435156257
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false