कोई टास्क या सूची मिटाना

किसी टास्क या सूची को पूरा करने के बाद, उसे मिटाया जा सकता है, ताकि वह बाद में न दिखे.

कोई टास्क मिटाना 

  1. Google Tasks ऐप्लिकेशन Tasks खोलें.
  2. वह टास्क टैप करें, जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  3. मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
  4. अगर आप टास्क वापस लाना चाहते हैं, तो पहले जैसा करें पर टैप करें.

सूची मिटाना

  1. Google Tasks ऐप्लिकेशन Tasks खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. वह सूची चुनें, जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  4. ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  5. सूची मिटाएं टैप करें.
true
Google Tasks ऐप्लिकेशन से और ज़्यादा काम पूरे करें!

Android डिवाइस के लिए Play स्टोर से और iOS डिवाइस के लिए App Store से इंस्टॉल करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5570070755402640953
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false