अपने टास्क को व्यवस्थित करना

आप अपने टास्क का क्रम बदल सकते हैं या उन्हें किसी दूसरी सूची में ले जा सकते हैं.

टास्क की सूची को नियत तारीख के मुताबिक क्रम से लगाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई विकल्प चुनें:
    • Calendar में Tasks खोलें.
    • साइड पैनल की दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  2. सूची में सबसे ऊपर, सूची के विकल्प और पर क्लिक करें.
  3. "इसके अनुसार क्रम से लगाएं" के तहत, तारीख पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • "पिछले टास्क" सेक्शन में, आपने जिन टास्क को किसी तय तारीख तक पूरा नहीं किया है वे सबसे ऊपर दिखते हैं.
  • पिछले 365 दिनों में पूरे नहीं किए गए सभी टास्क, मौजूदा दिन में देखे जा सकते हैं.

अपने टास्क का क्रम बदलना

अहम जानकारी: टास्क का क्रम बदलने के लिए, क्रम से लगाने के विकल्पों को “मेरा क्रम” में बदलें. सूची में सबसे ऊपर, सूची के विकल्प और इसके बाद मेरा क्रम पर क्लिक करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई विकल्प चुनें:
    • Calendar में Tasks खोलें.
    • साइड पैनल की दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  2. किसी टास्क पर क्लिक करके रखें.
  3. इसके बाद, टास्क को मनचाही जगह पर ले जाएं.

सलाह: जिस टास्क में बदलाव किया जा रहा है उसका क्रम बदलने के लिए बाईं तरफ़ मौजूद, खींचें और छोड़ें पर क्लिक करके रखें.

टास्क को किसी दूसरी सूची में ले जाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Calendar में Tasks खोलें.
  2. किसी टास्क पर क्लिक करके रखें.
  3. टास्क को किसी दूसरी सूची में खींचें और छोड़ें.

ध्यान दें:

  • दोहराए जाने वाले टास्क को किसी दूसरी सूची में नहीं ले जाया जा सकता.
  • किसी टास्क के बगल में मौजूद, सूची का नाम चुनने के लिए, टास्क के विकल्प और पर क्लिक करें.

टास्क की सूचियों का क्रम बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई विकल्प चुनें:
    • Calendar में Tasks खोलें.
    • साइड पैनल में, Tasks इसके बाद डाउन ऐरो ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  2. जिस सूची की जगह बदलनी है उस पर क्लिक करके रखें.
  3. सूची को खींचें और किसी दूसरी जगह पर छोड़ें.

पूरे हो चुके टास्क को ढूंढना या उन्हें छिपाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, कोई विकल्प चुनें:
    •  Calendar में Tasks खोलें.
    • साइड पैनल की दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  2. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • पूरे हो चुके टास्क देखने के लिए, "पूरे हो चुके" के बगल में मौजूद, राइट ऐरो पर क्लिक करें.
    • पूरे हो चुके टास्क छिपाने के लिए, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: आपके पास पूरे हो चुके उन टास्क को छिपाने का विकल्प होता है जो आपके कैलेंडर में दिखते हैं.

true
Google Tasks ऐप्लिकेशन से और ज़्यादा काम पूरे करें!

Android डिवाइस के लिए Play स्टोर से और iOS डिवाइस के लिए App Store से इंस्टॉल करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11548230870137373113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false