Google Tasks में गहरे रंग वाली थीम का इस्तेमाल करना

Google Tasks में टास्क को ज़्यादा आसानी से देखने के लिए, बैकग्राउंड की थीम बदली जा सकती है.

गहरे रंग वाली थीम चालू करना

अहम जानकारी: Tasks के लिए गहरे रंग वाली थीम, Android 7.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर उपलब्ध है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Tasks Tasks पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद थीम इसके बाद गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें.

सलाह: Tasks के विजेट और सूचना, दोनों की थीम को बदलने के लिए, अपनी Android स्क्रीन और डिसप्ले सेटिंग मैनेज करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
true
Google Tasks ऐप्लिकेशन से और ज़्यादा काम पूरे करें!

Android डिवाइस के लिए Play स्टोर से और iOS डिवाइस के लिए App Store से इंस्टॉल करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14538259611350816587
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false