असाइन किए गए टास्क की शिकायत, स्पैम के तौर पर करना

स्पेस या दस्तावेज़ जैसे शेयर किए गए प्लैटफ़ॉर्म से, असाइन किए गए टास्क की शिकायत, स्पैम के तौर पर की जा सकती है.

जब असाइन किए गए किसी टास्क की शिकायत, स्पैम के तौर पर की जाती है, तो उस टास्क को:

  • आपकी निजी टास्क की सूची से हटा दिया जाता है.
  • शेयर किए गए स्पेस में आपको असाइन किए गए टास्क की सूची से भी हटा दिया जाता है.
कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

Google Tasks में असाइन किए गए टास्क की शिकायत, स्पैम के तौर पर करना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर मौजूद साइड पैनल में, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  3. उस टास्क पर क्लिक करें जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  4. टास्क के दाईं ओर, मेन्यू खोलें ज़्यादा पर क्लिक करें.
  5. स्पैम के तौर पर शिकायत करें इसके बाद स्पैम के तौर पर शिकायत करें पर क्लिक करें.

Google Calendar में असाइन किए गए टास्क की शिकायत, स्पैम के तौर पर करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. कैलेंडर ग्रिड में, उस टास्क पर क्लिक करें जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. टास्क के सबसे ऊपर दाईं ओर, विकल्प ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. स्पैम के तौर पर शिकायत करें इसके बाद स्पैम के तौर पर शिकायत करें पर क्लिक करें.

सलाह: किसी टास्क की शिकायत, स्पैम के तौर पर करने के लिए, इस कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है: !

इसी विषय से जुड़े लिंक

3949052798310742356
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false