आपके पास, ज़रूरी टास्क पर स्टार का निशान लगाने का विकल्प है.
टास्क पर स्टार का निशान लगाना
- Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
- दाईं ओर, Tasks
पर क्लिक करें.
- जिस टास्क पर स्टार का निशान लगाना है उसकी दाईं ओर, स्टार का निशान लगाएं
पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- स्टार के निशान वाली सूची में जाकर, स्टार के निशान वाला कोई टास्क बनाया जा सकता है. इसके बाद, उसकी मुख्य सूची भी चुनी जा सकती है.
- स्टार के निशान वाली सूची से कोई टास्क हटाने के लिए, स्टार का निशान हटाएं
पर क्लिक करें.
स्टार के निशान वाले टास्क मैनेज करना
स्टार के निशान वाले टास्क ढूंढने के लिए:
- Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
- दाईं ओर, Tasks
पर क्लिक करें.
- डाउन ऐरो
स्टार के निशान वाले टास्क
पर क्लिक करें.
स्टार के निशान वाले टास्क का क्रम बदलने के लिए, ज़्यादा पर क्लिक करें.
- पूरा होने की तारीख के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, तारीख पर क्लिक करें.
- स्टार के निशान लगाए जाने के समय के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, समय पर क्लिक करें.
स्टार के निशान वाले किसी टास्क की मुख्य सूची बदलने के लिए:
- टास्क
सूची
पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन में, अपनी पसंद की सूची चुनें.
अहम जानकारी:
- स्टार के निशान वाली सूची में, टास्क के क्रम को मैन्युअल तौर पर नहीं बदला जा सकता.
- अगर स्टार के निशान वाला कोई टास्क पूरा कर लिया जाता है, तो वह स्टार के निशान वाली सूची से हट जाता है. इसके बाद, उस टास्क को उसकी मुख्य सूची से ऐक्सेस किया जा सकता है.