ज़रूरी टास्क पर स्टार का निशान लगाना

आपके पास, ज़रूरी टास्क पर स्टार का निशान लगाने का विकल्प है.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

टास्क पर स्टार का निशान लगाना

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  3. जिस टास्क पर स्टार का निशान लगाना है उसकी दाईं ओर, स्टार का निशान लगाएं पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • स्टार के निशान वाली सूची में जाकर, स्टार के निशान वाला कोई टास्क बनाया जा सकता है. इसके बाद, उसकी मुख्य सूची भी चुनी जा सकती है.
  • स्टार के निशान वाली सूची से कोई टास्क हटाने के लिए, स्टार का निशान हटाएं तारांकि‍त करें पर क्लिक करें.

स्टार के निशान वाले टास्क मैनेज करना

स्टार के निशान वाले टास्क ढूंढने के लिए:

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks पर क्लिक करें.
  3. डाउन ऐरो ड्रॉप-डाउन ऐरो इसके बाद स्टार के निशान वाले टास्क पर क्लिक करें.

स्टार के निशान वाले टास्क का क्रम बदलने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.

  • पूरा होने की तारीख के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, तारीख पर क्लिक करें.
  • स्टार के निशान लगाए जाने के समय के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, समय पर क्लिक करें.

स्टार के निशान वाले किसी टास्क की मुख्य सूची बदलने के लिए:

  1. टास्क इसके बाद सूची पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप-डाउन में, अपनी पसंद की सूची चुनें.

अहम जानकारी:

  • स्टार के निशान वाली सूची में, टास्क के क्रम को मैन्युअल तौर पर नहीं बदला जा सकता.
  • अगर स्टार के निशान वाला कोई टास्क पूरा कर लिया जाता है, तो वह स्टार के निशान वाली सूची से हट जाता है. इसके बाद, उस टास्क को उसकी मुख्य सूची से ऐक्सेस किया जा सकता है.
16537915906097163263
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false