कंप्यूटर से, अपने टास्क की कॉपी प्रिंट की जा सकती है.
टास्क की सूची प्रिंट करना
- Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
- दाईं ओर मौजूद, साइड पैनल में Tasks
पर क्लिक करें.
- अगर आपको साइड पैनल नहीं दिखता है, तो स्क्रीन पर सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, साइड पैनल दिखाएं
पर क्लिक करें.
- अगर आपको साइड पैनल नहीं दिखता है, तो स्क्रीन पर सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, साइड पैनल दिखाएं
- सबसे ऊपर मौजूद, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें.
- वह सूची चुनें जिसे प्रिंट करना है.
- सलाह: अपने पूरे हो चुके टास्क को प्रिंट करने के लिए, सूची के नीचे मौजूद, पूरा हुआ पर क्लिक करें.
- "कोई टास्क जोड़ें" के बगल में मौजूद, विकल्प दिखाएं
पर क्लिक करें.
- सूची प्रिंट करें पर क्लिक करें.
सलाह: कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके भी टास्क प्रिंट किए जा सकते हैं.
- Chrome OS और Windows के लिए: Ctrl + p
- Mac के लिए: ⌘ + p