Google Tasks को होम स्क्रीन पर जोड़ना

Tasks ऐप्लिकेशन खोले बिना, होम स्क्रीन से अपने टास्क मैनेज करने के लिए, विजेट जोड़ा जा सकता है.  

होम स्क्रीन पर Tasks विजेट जोड़ना

अहम जानकारी:

  • iOS 14 और उसके बाद के वर्शन पर चलने वाले iPhone या iPad पर विजेट जोड़े जा सकते हैं.
  • विजेट जोड़ने के लिए, Google Tasks ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  • अगर आपने हाल ही में Tasks ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो हो सकता है कि आपको विजेट की सूची में विजेट के दिखने से पहले, यह ऐप्लिकेशन खोलना पड़े.
  1. अपने iPhone या iPad पर, होम स्क्रीन को दबाकर रखें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, जोड़ें पर टैप करें.
  3. विजेट की सूची में, Tasks पर टैप करें.
  4. विजेट का साइज़ चुनने के लिए, दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें.
  5. विजेट जोड़ें पर टैप करें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

ऐनिमेशन: Tasks विजेट जोड़ने का तरीका

होम स्क्रीन का GIF

Today View में Tasks विजेट जोड़ना

  1. अपने iPhone या iPad पर, होम स्क्रीन पर तब तक दाईं ओर स्वाइप करते रहें, जब तक कि आपको विजेट की सूची न मिल जाए.
  2. नीचे तक स्क्रोल करें और बदलाव करें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, जोड़ें पर टैप करें.
  4. विजेट की सूची में, Tasks पर टैप करें.
  5. विजेट का साइज़ चुनने के लिए, दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें.
  6. विजेट जोड़ें पर टैप करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

ध्यान दें: स्क्रीन लॉक होने पर टास्क छिपाने के लिए, सेटिंग and then  फ़ेस आईडी और पासवर्ड या टच आईडी और पासवर्ड खोलें. इसके बाद, Today View और Search को बंद करें.

Tasks विजेट को किसी दूसरी जगह ले जाना

  1. विजेट को दबाकर रखें.
  2. होम स्क्रीन में बदलाव करें पर टैप करें.
  3. विजेट को होम स्क्रीन पर किसी दूसरी जगह पर खींचकर लाएं और छोड़ें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

Tasks विजेट हटाना

  1. विजेट को दबाकर रखें.
  2. विजेट हटाएं and then हटाएं पर टैप करें.
iPhone और iPad Android
true
Google Tasks ऐप्लिकेशन से और ज़्यादा काम पूरे करें!

Android डिवाइस के लिए Play स्टोर से और iOS डिवाइस के लिए App Store से इंस्टॉल करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16635036227819279732
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false